Top 10 AI Marketing Tools 2023

Top 10 AI Marketing Tools 2023 | ये टूल्स आपका बिज़नेस बड़ा बना देगा।

दोस्तों यदि आप भी अपने कंपनी ,स्टार्टअप को आगे बढ़ाना चाहते हैं ,तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम का है। आज हम आपको 10 ऐसे बेहतरीन मार्केटिंग टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके कंपनी के लिए बहुत जरुरी है। Top 10 AI Marketing Tools 2023 , best ai marketing tools in hindi 2023 ,marketing ai tools in hindi , best AI tools for marketing hindi , AI tools for business.

Top 10 AI Marketing Tools 2023 in hindi.

  • Jasper.ai
  • Flick
  • GrowthBar
  • Phrasee
  • Smartwriter.ai
  • Optimove
  • Acrolinx
  • InstaText
  • Grammarly
  • Seventh Sense

#1 Jasper.ai tool kya hai

Jasper.ai आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित राइटिंग टूल है,बहुत ही शानदार ये टूल्स आपके बिज़नेस ,स्टार्टअप ,मार्केटिँग के हरेक फील्ड में काम आता है। इसकी मदद से आप घंटो में काम को कुछ ही मिनट में कर सकते हैं। इसे पूरी तरह से blog posts, product descriptions, company bios, ad copy,social media captions. के लिए डिज़ाइन किया गया है।

jasper .ai टूल का इस्तेमाल आज देश के सभी छोटे से लेकर बड़ी कम्पनियाँ कर रही है। और लाखों रूपये की बचत कर रही है। जिस काम को करने के लिए पहले 10 से 12 आदमियों एक टीम की जरूरत होती थी। आज 2 से 3 आदमियों के टीम से सभी काम हो रहे हैं। ये टूल इतना बेहतरीन है आप किसी भी काम में इसका उपयोग कर सकते हैं।

अगर आपको अपने टीम या बॉस को मेल लिखना है। तो सिर्फ आपको अपने टॉपिक को इस टूल में लिखना होगा। उसके बाद ये खुद आपके लिए एक बेहतरीन मेल तैयार देगा। इसके अलावा अगर को किसी इमेज की जरूरत है तो ये आपके टेक्स्ट के अनुसार एक बेहतरीन इमेज भी जेनरेट कर देगा।

ये आपके ब्लॉग और एफिलिएट मार्केटिंग के लिए कंटेंट की जरूरत है तो सिर्फ आपको main कीवर्ड लिखना होगा। उसके बाद ये आपको एक सुन्दर और पूरी तरह से Plagiarism फ्री ब्लॉग तैयार करके देगा।

इसके अलावा आपको किसी प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन की जरुरत है या सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए कैप्शन ,टैग भी तैयार कर सकते हैं। बिना किसी परेशानी के आप इसका उपयोग कर सकते हैं बहुत यूजर फ्रेंडली बनाया गया है।

100 अधिक प्रकार के टेमपलेट उपलब्ध है आपने मार्केटिंग ,ब्लॉग्गिंग ,आर्टिकल ,ब्रांडिंग, ecommerce इत्यादि की भी प्रकार के लिए यूज कर सकते हैं। साथ ही इसे आप गूगल क्रोम एक्सटेंशन में भी यूज़ कर सकते हैं।

Jasper.ai Features

आइये जानते हैं Jasper.ai के फीचर्स के बारे में।

  • Text and image AI generation
  • Content Generation
  • Integration with Grammarly and other Chrome extensions
  • Revision history
  • Auto-save
  • Document sharing
  • Multi-user login
  • Plagiarism checker
  • Brand voice customization

Jasper.ai का यूज कैसे करें।

Jasper.ai का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में Jasper.ai टाइप करना होगा। उसके बाद लॉगिन बटन करना करना होगा। यहाँ आप गूगल अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते हैं। ये सबसे बढियाँ ऑप्शन है लॉगिन करने का।

अगले चरण में आपको कुछ चेक बॉक्स तो टिक करना होगा। फ्री ट्रायल यूज़ करने के लिए आपको एक सप्ताह का समय दिया जायेगा। उसके बाद आपको प्लान लेने की आवश्यकता होगी।

इसके बाद आप अपने सुविधानुसार किसी भी टेम्पलेट का यूज़ कर सकते हैं।

#2 Flick tool kya hai

Flick AI सोशल मीडिया मैनेज करने का एक बहुत ही बेहतरीन टूल्स है ये आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित काम करता है। आज समय में कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट के लॉन्चिंग के लिए सोशल मीडिया का बहुत उपयोग करती है। इसीलिए सभी कम्पनियाँ आज सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम को बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण मानती है। सोशल मीडिया को मैनेज करना बहुत ही कठिन काम होता है। Flick ai ऍप आपके जरुरत के अनुसार सोशल मीडिया पर कंटेंट से लेकर टैग ,Seo सभी कर देगा।

अगर आपको अपने कंटेंट के अनुसार की जरुरत है तो आपके लिए वीडियो बना देगा। Text to Speech Voices फंक्शन का उसे कर आप अपने वीडियो के लिए एक प्रोफेशनल वॉइस मेल फीमेल दोनों की आवाज में जेनेरेट कर सकते हैं।

आप इसके लाइब्रेरी से ढेरों फ्री म्यूजिक ,वीडियो ,बैकग्राउंड वॉइस भी अपने कंटेंट के लिए उसे कर सकते हैं।

Flick benfits

  • यूज करने में बहुत आसान
  • बेहतरीन लाइब्रेरी से ढेरों फ्री म्यूजिक ,वीडियो ,बैकग्राउंड वॉइस
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म मैनेज करने की समस्या से फ्री
  • टेक्स्ट टू वीडियो
  • टेक्स्ट टू ऑडियो
  • बेहतरीन इन्फोग्राफिक्स

#3 GrowthBar tool kya hai

GrowthBar पूरी तरह से GPT-3 AI पर काम करता है। ये आपके ब्लॉग्गिंग ,आर्टिकल राइटिंग ,seo के लिए सबसे बेहतरीन टूल है। यदि आप किसी ऐसे ही टूल्स की तलाश में हैं तो आपको growth bar का यूज़ जरूर करना चाहिए।

यदि आप एक आर्टिकल राइटर हैं या कंटेंट राइटिंग करते हैं या ब्लॉग्गिंग करते हैं इन सबों में आपको सही कीवर्ड , लिंक ,इमेज ,seo के अलावे आपको बैकलिंक की भी बहुत जरुरत होती है।

GrowthBar आपके लिए ख़ुद से बेहतरीन कंटेंट बना देगा। आपको कीवर्ड ,वर्ड काउंट ,लिंक ,इमेज ,लिंक बैकलिंक के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं होगी। ये आपके लिए खुद बना देगा।

GrowthBar का यूज़ करना बहुत ही आसान है आप इसका इस्तेमाल गूगल क्रोम एक्सटेंशन में भी कर सकते हैं।

GrowthBar features

  • easy to use
  • chrome extention features available
  • self creating backlink for blog,article
  • work on all platfrom
  • Search Engine Optimization
  • Paragraph Generator
  • Meta Generator
  • AI Blogging Tools

GrowthBar ka use kaise karen ?

GrowthBar का यूज़ करना बहुत ही आसान है आपको गूगल में GrowthBar टाइप करना होगा। उसके बाद आप ईमेल डाल कर signup करना होगा। फिर से दुबारा आपको लॉगिन पेज पर ईमेल id डाल कर पासवर्ड डालना होगा। तब GrowthBar का यूज़ कर सकते हैं।

#4 Phrasee tool kya hai

Phrasee ai टूल को कंपनी के ब्रांडिंग के लिए विशेष रूप से बनाया गया है। मार्केटिंग कम्पनियाँ इस प्लेटफार्म का उपयोग अपने कंपनी के ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए करती है।

मार्केटिंग कंपनी को किसी भी ब्रांड का प्रमोशन विभिन तरीकों से करती हैं। जिसमें emails, Instagram, Facebook, और push notifications का बहुत यूज़ किया जाता है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म किसी भी ब्रांड के प्रमोशन के सबसे बेहतरीन तरीका है phrasee ai टूल्स की मदद से आप अपने ब्रांड के लिए बेतरीन टैग लाइन ,ईमेल लिख सकते हैं।

phrasee ai आपको कई प्रकार की सुविधा देता है।

  • Email
  • Push and SMS
  • Web and App
  • Social Ads
  • Optimize Promotional Content
  • Drive Purchase Completion
  • Improve Customer Loyalty
  • Increase Customer Retention

ये प्लेटफार्म आपके लिए बहुत ही साधारण भाषा में आपके लिए कंटेंट तैयार करता है।

Phrasee Features:

  • Content Management
  • Predictive Analytics
  • Dynamic Content
  • Engagement Metrics

#5 Smartwriter.ai tool kya hai

Smartwriter.ai को कंपनियों के बनाया गया है। चाहे बड़ी कंपनी हो या छोटी सभी को अपने कस्टमर और ऑफिस स्टाफ को मेल करना होता होता है। कंपनी अपने ग्राहक को प्रोडक्ट से रिलेटेड ऑफर मेल करती है।

रोज हजारो की सख्याँ में मेल करना होता है। ये किसी एक आदमी से संभव नहीं है इसीलिए कम्पनियाँ Smartwriter.ai टूल्स का उपयोग करती है। जिससे आप तुरंत हजारों की सँख्या में लोगों को मेल कर सकते हैं। आप अपने मेल को कस्टमाइज कर सकते हैं। कस्टमर के लिए अलग और ऑफिस मेंबर के लिए अलग से मेल करने की सुविधा है। कई बड़ी कंपनी Smartwriter.ai का यूज करती है।

#6 Optimove tool kya hai .

Optimove ai एक कस्टमर डाटा बेस प्लेटफार्म है। इसे खास कर मार्केटिंग के लिए यूज़ किया जाता है। किसी भी कंपनी के लिए यूजर का डाटा बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसकी मदद से कंपनी अपने को कस्टमर को प्रोडक्ट ऑफर करती है। साथ ही ये भी ट्रैक करती है ग्राहक ने किस प्रोडक्ट को कितनी बार आर्डर किया है।

optimove की मदद कंपनी अपने कस्टमर को अलग -अलग केटेगरी में बाँट सकती है। कस्टमर के लिए अलग से ऑफर निकाल सकती है। कंपनी के लिए ग्राहक डाटा उनके बिज़नेस के लिए पूँजी की तरह होता है।

Optimove Features:

Campaign Insights
Hyper-segmentation
A/B Testing
Multichannel Tracking

#7 Acrolinx tool kya hai

Acrolinx एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित टूल है जिसकी मदद से आप आने कंपनी के लिए बेहतरीन कंटेंट लिख सकते हैं। कंपनियों के लिए कंटेंट बहुत मायने रखता है। एक कंटेंट में कंपनी की पूरी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी छुपी होती है। छोटे और सटीक कंटेंट कंपनी के प्रोडक्ट के लिए होना बहुत जरुरी होता है। गूगल ,अमेज़न ,अपने प्रोडक्ट के लिए इनका उपयोग करती है।

इस टूल की मदद से आप प्रोडक्ट के लिए अच्छे कंटेंट के अलावा ग्रामर ,फॉण्ट स्टाइल ,ह्यूमन टच ,भी सकते हैं।

Acrolinx Features:

Access Controls/Permissions
Full Text Search
Version Control
Approval Process Control

# 8 InstaText tool kya hai

यदि आप एक बेहतरीन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित टूल की तलाश में हैं तो Insta Text आपके के लिए बहुत ही काम की चीज है ये ai टूल आपके राइटिंग ,स्पेलिंग मिस्टेक ,rewrite sentence ,में आपकी मदद कर सकता है।

इसे आप grammarly के alternative टूल के तौर पर उपयोग कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासीयत है की ये आपके राइटिंग टोन और स्टाइल को सेव करके रखता है। जिसे आप दुबारा rewrite भी कर सकते हैं। ये आपके लिए कीवर्ड टूल के जैसा भी काम करता है।

InstaText Features:

Sentence Formatting
Sentence Rephraser
Tone Checker

#9 Grammarly tool kya hai .

Grammarly एक बहुत ज्यादा उपयोग में आने वाला राइटिंग टूल है जिसकी मदद से आप एक बहुत ही अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं चाहे आप एक ब्लॉगर हो या कंटेंट राइटर ये आपके लिए बहुत ही काम का टूल है। चाहे आपको किसी को ईमेल करना हो ,प्रोडक्ट के लिए कंटेंट तैयार करना हो। सभी काम के लिए आप grammarly का यूज़ कर सकते हैं।

स्टूडेंट के लिए ये टूल बहुत ही कमाल का है बिना किसी परेशानी के आप अपना नोट ,लेटर ,असाइनमेंट तैयार कर सकते हैं। आज दुनियाँ की बड़ी से बड़ी कम्पनियाँ इसका उपयोग कर रही है। Grammarly का क्रोम एक्सटेंशन आप यूज़ कर सकते हैं।

Best Grammarly Features:

Clear Communication
Real-time Feedback
Tone Adjustments
Formality Level
Plagiarism Checker

#10 Seventh Sense tool kya hai .

Seventh Sense एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित मार्केटिंग टूल्स है। किसी भी मार्केटिंग कंपनी के लिए मार्केटिंग टूल्स बहुत जरुरी होता है। कंपनी में अलग -अलग टाइप के कस्टमर होते है, हरेक कस्टमर के लिए प्रोडक्ट की जरुरत अलग अलग होती है। कम्पनी को सभी कस्टमर का ख्याल रखना होता है। अपने कस्टमर को पहचान कर उनके अलग -अलग ऑफर निकलना कंपनी के लिए बहुत पेचीदा काम होता है। यहाँ पर eventh Sense ai टूल बहुत काम आता है। ये आपके मार्केटिगं से रिलेटेड एनालिटिक्स और कैंपेन में बहुत काम आता है।

Best Seventh Sense Features:

Campaign Analytics
Reporting/Analytics
Email Campaign Management
Event Triggered Actions

Also read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version