youtube se kaise paise kamaye दोस्तों दूनिया में कमाई के बहुत सारे तरीके हैं और दुनियाँ में कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है। लोगों को जिस काम में मन लगता है वो उसी काम को करना पसंद करते हैं। हालाँकि समय समय पर काम करने के तरीके में कुछ बदलाव आते रहते हैं। पहले जो काम लोग हाँथ से करते थे। आज वही काम लोग मशीन से भी करवाते हैं। हमेशा एक बात याद रखें समय के साथ आपने और अपने काम करने के जरिये में बदलाव करते रहना चाहिए। यू-ट्यूब से पैसा कैसे कमाए,youtube par channel kaise banaye,यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं ,you tube se paise kaise kamaye ,ghar baithe youtube se paisa kamaye की पूरी जानकारी आपको दी जायेगी।
उदाहरण के लिए आज के समय में आप chatgpt को देखिये। कितने लोगों की नौकरी को इससे खतरा हैं वही कुछ लोग आइसे भी हैं जो chatgpt का सही इस्तेमाल कर आज बेहतरीन सैलेरी ले रहे हैं।
youtube se kaise paise kamaye
आज हम आपको घर बैठे कमाई करने और काम लागत में कमाई करने के बारे में बताने जा रहे हैं। आज के समय में Youtube एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है जिसकी मदद आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। आप जिस भी फील्ड /केटेगरी का नॉलेज रखते हैं उसमे विडिओ बनाके के बेहतरीन पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब से कमाई कैसे होती है यूट्यूब पेमेंट कैसे देता है।
दोस्तों यूट्यूब से कमाई के लिए आपको यूट्यूब पर रेगुलर वीडियो डालना होगा। जब आपके वीडियो पर व्यू आने लगेगा। और watch time बढ़ने लगेगा। तब आपको गूगल एडसेन्स के लिए अप्लाई करना होगा। यूट्यूब पालिसी के अनुसार आपके वीडियो पर कम से कम 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए साथ ही 1000 सब्सक्राइबर होना चाहिए। उसके बाद आपके वीडियो में गूगल के ads आने शुरू हो जायेंगे। जब लोग ads देखेंगे तब आपको गूगल के द्वारा पैसे दिए जायेंगे।
यूट्यूब से किन -किन तरीके से कमाई कर सकते हैं।
आप यूट्यूब की मदद से कई तरीके से कमाई कर सकते हैं। लेकिन आज हम आपको 10 बेहतरीन तरीके की जानकारी देंगे।
- YouTube Monetization
- Affiliate Marketing
- Brands Sponsorship
- Digital Marketing
- Sell Own Products
- Brand Ambassador
- Sell Your Own Course
- Merchandise Sales
- Online Business
- Sell Services
- Channel Membership
YouTube Monetization:– जब आपके यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो watch टाइम और सब्सक्राइबर की सँख्या पूरी हो जाती है तब आपको यूट्यूब गूगल एडसेंस के जरिये आपको पैसे देता है।
Affiliate Marketing :- जब आप यूट्यूब पर किसी प्रोडक्ट की जानकारी और रिव्यु के ऊपर वीडियो बना कर डालते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे ecommerce प्लेटफॉर्म आपको एफिलिएट प्रोग्राम के लिए ऑफर करते हैं। आपको इनके वेबसाइट पर जो भी प्रोडक्ट लिस्ट है उसका रिव्यु वीडियो बना के लोगों को जानकारी देना है। और प्रोडक्ट का लिंक आप अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देना होगा। जब भी कोई आदमी आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा। कंपनी आपको कमिशन देगी। आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Brands Sponsorship :- आप यूट्यूब पर ब्रांड्स स्पॉन्सरशिप के जरिये भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक बार जब आपका चैनल लोगों के बिच फेमस हो जाता है। लोग आपके वीडियो अधिक शेयर करना शुरू कर देते हैं। तब बहुत सारे ब्रांड्स आपको अपने प्रोडक्ट और ब्रांड्स का प्रचार करने के लिए संपर्क करते हैं। एक ब्रांड्स से आप लाखों रूपये चार्ज कर सकते हैं।
Digital Marketing:- यदि आपका चैनल डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड है तब ही आप लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं। आप आपने खुदका डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड कोर्स शुरू कर ऑनलाइन बेच सकते हैं या ऑनलाइन क्लास के माध्यम लोगों को सीखा सकते हैं। इन कोर्स को बेच कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Sell Own Products :- यदि आप किसी प्रोडक्ट से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं लोग आपके वीडियो को देखना पसंद करते हैं तब आप धीरे -धीरे खुद का भी प्रोडक्ट लांच कर सकते हैं अभी बहुत सारे ऐसे यूटूबर भी हैं जिन्होंने रिव्यु वीडियो बनाना शुरू किया। धीरे -धीर अपने प्रोडक्ट को लोगों के बिच ऑनलाइन बेचने लगे। आज उनकी कमाई दोनों तरीके से हो रही है। एक यूट्यूब से दूसरा अपने प्रोडक्ट से।
Brand Ambassador :- आज बहुत सारे कम्पनियाँ youtuber को अपना ब्रांड एम्बेसडर बना रही है। यदि लोग आपके वीडियो बहुत देखते हैं आपके सब्सक्राइबर (million subscribers ) में हैं तो बहुत सारे कंपनी आपको अपना Brand Ambassador बनने के लिए ऑफर कर सकती है। आप लाखों रूपये चार्ज कर सकते हैं।
यूट्यूब पर किस केटेगरी में वीडियो बनायें।
वैसे तो आप यूट्यूब पर किसी भी केटेगरी में वीडियो बना सकते हैं। आपको जो भी केटेगरी पसंद आये उस पर वीडियो बना सकते हैं जैसे
- Technology
- Computer
- News
- Travel
- Cooking
- Comedy
- Experiment
- Health & Fitness
- Event
- History
- Biography
- Money
- Finance & Insurance
- Review
- Gaming
- Music & Dance
- Beauty
- Education
- G.K.
- Digital Marketing
- Web Designing & Development
- Design & Art
- Sports
- Graphic Designing
और भी ऐसे बहुत सारे केटेगरी है जिस पर आप वीडियो बना सकते हैं। लेकिन हमेशा एक बात ध्यान रखें। आप उन्ही टॉपिक पर वीडियो बनाये। जिसकी जानकारी आपको हो। आपको काम करने बोरिंग महसूस नहीं होना चाहिए। जिस काम को करने में आपको ज्यादा मन लगता है। आप उस काम को सालों तक कर सकते हैं। दूसरों को देख कर यूट्यूब चैनल नहीं बनाये। यदि कोई कॉमेडी वीडियो बना रहा है। और आपको कॉमेडी नहीं आती है। तब आप ज्यादा दिन तक वीडियो नहीं डाल पाएंगे। यदि आपको रिव्यु वीडियो बनाने मन लगता है तो आप रिव्यु वीडियो बनायें। आपकी कमाई धीर -धीर बहुत अच्छी होगी।
यूट्यूब पर वीडियो बनाने का क्राइटेरिया क्या है।
यूट्यूब पर वीडियो बनना बहुत आसान है लेकिन आपको कुछ क्राइटेरिया का पालन जरूर करना चाहिए। जिससे आपका चैनल कभी डिलीट नहीं हो।
- किसी दूसरे के वीडियो को कॉपी पेस्ट करके नहीं डालें।
- यूट्यूब कम्युनिटी का youtube guidelines का पालन करें।
- सही टॉपिक पर वीडियो बनायें।
यूट्यूब वीडियो को प्रमोट कैसे करें।
यूट्यूब पर रोज हजारों वीडियो अपलोड होते हैं इसी लिए आपको अपने वीडियो को प्रमोट करने की जरूरत पड़ती है। बिना प्रमोट के आपका वीडियो लोगों के लिए फीचर कम होगा। आप हमेशा कोशिश करें आपका वीडियो क्वालिटी और ऑडियो क्वालिटी सही हो। जिससे लोग आपके वीडियो दुबारा देखना पसंद करें। अपने वीडियो लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें। लोगों के बिच जरूर शेयर करें।
यूट्यूब वीडियो पर व्यू कैसे लायें।
यूट्यूब वीडियो पर व्यू लाने के लिए आप हमेशा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट लोगों को के बिच लायें। वीडियो के thumbnail यानि की पोस्टर को आकर्षक बनायें। जिससे लोग आपके वीडियो को देखने के लिए एक बार जरूर क्लिक करे। बहुत बारे देखा गया है। यदि आपका thumbnail बढियाँ है तो वीडियो पर व्यू अधिक आता है। और लोग एक बार क्लिक करते हैं तो अधिकांश लोग वीडियो पूरा देखते हैं। वीडियो जिस भी टॉपिक पर हो उससे रिलेटेड टैग जरूर लगायें।
यूट्यूब से कितनी कमाई कर सकते हैं।
यूट्यूब से आप करोड़ों की कमाई कर सकते हैं। लेकिन आपको इसके लिए रेगुलर अच्छे कंटेंट को अपलोड करना होगा। लोग आपके वीडियो का इंतजार करें ऐसा वीडियो बनाना होगा। आज बहुत सारे ऐसे youtuber हैं जो आज स्टार बन गए हैं। उनकी कमाई करोड़ों में है।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी ये पोस्ट पसंद आया होगा। हमारे वेबसाइट पर आपको स्कालरशिप ,स्टार्टअप ,पैसे कैसे कमायें ,इत्यादि सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसी तरह की और जानकारी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं।
whatsapp group | Click here |
Home page | click here |
facebook page | Click here |
Click here | |
Telegram | Click here |
ये भी पढ़ें।
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
10000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
यूट्यूब क्रिएटर्स को लगभग 1000 व्यूज पर 18 डॉलर (लगभग 1558 रुपये) तक कमाई हो सकती है। ये वीडियो केटेगरी पर भी निर्भर करता है।
यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
एक बार यूट्यूब पर वाच टाइम और सब्सक्राइबर की क्राइटेरिया पुरे होने पर आपको एडसेन्स अकाउंट के जरिये पैसा मिलता है।
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने में कितना समय लगता है?यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज होने के लिए 1 साल में 4000 हजार घंटे के वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर की जरूरत होती है।