google se paise kaise kamaye

इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

google se paise kaise kamaye

दोस्तों आप में से बहुतों को लगता होगा की गूगल सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराने के लिए है। लेकिन ये पैसा कमाने का एक जरिया भी है। आज लोग गूगल के जरिये महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। यदि आप भी घर बैठे पैसा कामना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इसमें हम आपको गूगल से पैसा कमाने के तरीके के बारे में बताएँगे।

Google AdSense se paisa kamayen

Google AdSense अभी तक में सबसे आसान और लोकप्रिय तरीका है पैसे कमाने का। यदि आप यूट्यूब,वेबसाइट ,ब्लॉग ,चलाते हैं तो आप Google AdSense के जरिये पैसे कमा सकते हैं।

AdSense आपके ब्लॉग,वेबसाइट ,यूट्यूब पर विज्ञापन चलता है। जब भी कोई विजिटर उन विज्ञापन पर क्लिक करता है तो AdSense आपको पैसे देता है। AdSense से अधिक पैसा कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग ,वेबसाइट पर अच्छे कटेंट लिखने होंगे। जिससे अधिक से अधिक विजिटर आपके वेबसाइट पर आये। जितने अधिक विजिटर आपके वेबसाइट ,ब्लॉग पर आएंगे। उतने ज्यादा क्लिक होने की संभावना होती है। अधिक क्लिक होने पर AdSense आपको लाखों की कमाई दे सकता है।

YouTube Monetization se paisa kamayen

गूगल से पैसा कमाने के मामले में YouTube भी बहुत लोकप्रिय है। आज के समय में अधिकांश युवा यूट्यूब पर अपना चैनल बना कर ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। YouTube पर वीडियो बना का अपलोड करना होता है। जब आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 घंटे का वॉच टाइम हो जाता है, तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं। YouTube से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं। जिनमें विज्ञापनों, स्पॉन्सरशिप्स, और एफिलिएट मार्केटिंग शामिल है। आपके चैनल पर जितने अधिक व्यूज और सब्सक्राइबर्स होंगे। उतने ज्यादा आप कमाई कर सकते हैं।

Google Opinion Rewards se paisa kamayen,

Google Opinion Rewards के जरिये भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको गूगल के द्वारा उपलब्ध कराये गए। प्रोडक्ट का सर्वे कराया जाता है। सर्वे में आपको गूगल द्वारा रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। जिन्हें आप ऐप्स, गेम्स, और अन्य डिजिटल प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Google Play Store se paisa kamayen,

दोस्तों यदि आपको गेम्स और एप्प डेवलपमेंट में रूचि है तो आप गूगल प्ले स्टोर से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप अपने द्वारा बनाये गए ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करके इन-ऐप पर्चेस और विज्ञापनों के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आपका apps लोगों को पसंद आता है तब आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।

Google AdMob se paisa kamayen,

Google AdMob के जरिये आप अपने apps पर विज्ञापन दिखाकर कमाई कर सकते हैं। Google AdMob आपके apps पर विज्ञापन दिखाने का काम करता है। जब भी कोई यूजर आपके apps पर आता है.और विज्ञापन पर क्लिक करता है तब आपको Google AdMob पैसे देता है। जितने ज्यादा यूजर आपके apps आएंगे। विज्ञापन पर क्लिक करने की अधिक संभावना होगी। और आपकी कमाई भी अधिक होगी।

Blogger se paisa kamayen,

दोस्तों यदि आप गूगल से फ्री में कमाई करना चाहते हैं तो आप ब्लोगर पर अकाउंट बना कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। Bloggerपर आप अपना ब्लॉग बना कर कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेगुलर कंटेंट डालना होगा। जितने ज्यादा कंटेंट होंगे। आपकी कमाई उतनी अधिक होगी। आप AdSense से जरिये लाखों की कमाई कर पाएंगे।

Google Cloud Services se paisa kamayen,

दोस्तों यदि आपको सॉफ्टवेयर और टेक्निकल का ज्ञान है। तो आप Google Cloud Services के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं। आप अपने क्लाइंट के जरूरत के अनुसार उन्हें क्लाउड सर्विस दे सकते हैं। और उनसे कमाई कर सकते हैं।

Google Workspace (G Suite) se paisa kamayen,

Google Workspace को खास करके बिज़नेस के लिए बनाया गया है। Google Workspace में आपको मार्केटिंग के सभी टूल्स उपलब्ध कराये जाते हैं। जिसमें एक्सेल ,जीमेल,ड्रॉपबॉक्स,इत्यादि प्रकार के मार्केटिंग टूल का उपयोग करके आप पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों Google एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर हर कोई पैसे कमा सकता है। एक कम पढ़ा लिखा आदमी हो या सॉफ्टवेयर डेवलपर हो सभी कोई पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों पैसा कमाने के लिए आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जिस भी तरीके को चुनें, उसमें निरंतरता और धैर्य रखें, क्योंकि सफल होने के लिए समय और मेहनत दोनों की आवश्यकता होती है।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version