ऑफिस हो या घर HP printer सब संभाल लेगा। Best HP Printers 2023 Review आज ही लायें।

ऑफिस हो या घर HP printer सब संभाल लेगा। Best HP Printers 2023 Review आज ही लायें।

Best HP Printers 2023 Review किसी भी घर या ऑफिस में एक अच्छे प्रिंटर का होना बहुत जरुरी होता है। घर में आप थोड़े कम कीमत के प्रिंटर का उपयोग कर सकते हैं लेकिन एक दुकान ऑफिस के लिए हैवी ड्यूटी प्रिंटर का होना बहुत जरुरी होता है। कई बार लोग बिना किसी जानकारी के मार्केट से किसी भी कंपनी का प्रिंटर ले कर चले आते हैं दुकानदार को सिर्फ प्रिंटर बेचने से मतलब होता है।

आजकल मार्केट में All in one प्रिंटर का चलन है जिससे आपके सारे काम हो जायेंगे। आप मोबाइल से भी प्रिंट निकाल सकेंगे mobile app/ wifi की मदद से। यदि आप भी किसी अच्छे प्रिंटर की तलाश में हैं तो आपके लिए HP के प्रिंटर सबसे बेहतरीन होंगे ,

मार्केट में अभी भी HP के प्रिंटर का दबदबा है आपको हरेक ऑफिस दुकान पर HP प्रिंटर मिल जायेंगे। आइये जानते हैं HP के सबसे बेहतरीन Blcack & white प्रिंटर के बारे में।

Best 10 HP printer list / List of best HP Printer Blcack & white

  • hp printer 1005 original
  • hp printers 1005 new update
  • HP Laserjet P1108 Single Function Monochrome Laser Printer
  • HP Laserjet M126a B&W Printer
  • HP Laserjet 108w Single Function
  • HP Laserjet Tank 1020w
  • HP MFP M128fw LaserJet Printer
  • HP Color LaserJet Pro MFP M479fdw
  • HP Laserjet 136w
  • Orignal HP Color Laser 178nw

hp printer 1005 old

अगर बात करें hp printer 1005 OLD मॉडल की तो इसके सामने HP के सारे ब्लैक एंड वाइट प्रिंटर टिक नहीं पायेंगे। वैसे तो उम्मीद कम है आपको ये प्रिंटर जल्दी मिले। आने वाले दिनों इसे खोजना मुश्किल हो जायेगा। अगर आपने एक बार ये प्रिंटर खरीद लिया तो कभी दुबारा दूसरे प्रिंटर की देखने का मन नहीं करेगा। इसे प्रिंटर का छोटा हाँथी भी कहना गलत नहीं होगा। मार्केट हो या ऑफिस ये प्रिंटर आपको हर जगह। एक बार खरीदने के बाद सिर्फ आपको कार्ट्रिज बदलना होगा। वो भी आपके मात्र 10 सेकंड में कार्ट्रिज लगा सकते हैं।

यदि आप इस प्रिंटर को कभी बेचना चाहेंगे तो लोग आप से तुरंत खरीद लेंगे। आप को एक पेज प्रिंट करना होगा या 1000 हजार पेज इस प्रिंटर से आप कर सकते हैं। ये जल्दी खराब ही नहीं होता है। इस प्रिंटर का डिमांड इतना ज्यादा है की लोकल मार्केट में ये आपको जल्दी मिलेगा भी नहीं। hp printer 1005 model price 35000 प्रिंटर का दाम कम या ज्यादा होते रहता है।

खरीदने का कारण:

  • हैवी डूटी प्रिंटर
  • प्रिंटिंग क्वालिटी बेहतरीन
  • कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं
  • रिफिलिंग बहुत आसान
  • स्कैनर और प्रिंटिंग
  • यूज़ करने में बहुत आसान
  • कस्टमर रिव्यु लाजवाब

hp printers 1005 new update

यदि बात करें hp printers 1005 तो ये पुराने का लेटेस्ट अपडेट है। ये 3-in-1 है जिसमे आप कॉपी ,स्कैन ,और आसानी से रिफिल होता है। मात्र 15 सेकंड टोनर को रिफिल कर सकते हैं किसी परेशानी के। आसानी से उपयोग हो सके इसके लिए बटन दिए गए हैं। प्रिंटिंग क्वालिटी की बात करें तो बहुत ही जबर्दश्त है बिना किसी एक्स्ट्रा दाग धब्बा के प्रिंट होता है। बहुत इन का उपयोग और सबसे कम कीमत पर प्रिंटिंग करता है। इसके साथ ही आपको प्रिंटर पर एक साल का वॉरेंटी भी दिया जाता। है मैकेनिक आपके घर पर आके ठीक करेगा। 21 हजार से 23 हजार के बिच ये आपको उपलब्ध हो जायेगा।

खरीदने का कारण:

  • कम कीमत प्रति पेज
  • हैवी ड्यूटी प्रिंटर ऑफिस ,दुकान ,घर के लिए बेहतरीन
  • 22 पेज प्रति मिनट प्रिंट करने की क्षमता
  • रिफिल मात्र 15 सेकंड में
  • इजी तो यूज़

HP Laserjet P1108 Single Function Monochrome Laser Printer

HP Laserjet P1108 बात करें तो ये ब्लैक एंड वाइट प्रिंटर अपने प्रिंटिंग स्पीड में दूसरे नंबर पर आता है। मार्केट में इस प्रिंटर का जबर्दश्त माँग है। हरेक ऑफिस ,बैंक ,होटल ,दुकान सभी जगह ये प्रिंटर आपको जरूर नजर आएगा। ये प्रिंटर इतना बेहतरीन और कॉम्पैक्ट साइज में होता है की इसे आप कहीं भी आसानी ले जा सकते हैं।

यदि आपको सिर्फ पेपर प्रिंट करना है तो आपको इस प्रिंटर को जरूर खरीदना चाहिए। एक बार लगाओ और भूल जाओ ऐसा है ये प्रिंटर मात्र आपको कार्ट्रिज बदलना होगा। मात्र 12 से 14 हजार में शुरू।

खरीदने का कारण:

  • 20 प्रति मिनट प्रिंट करने की क्षमता
  • बेहतरीन क्वालिटी प्रिंटिंग
  • Easy to use
  • 1 साल की वारंटी

HP Laserjet M126a B&W Printer

HP Laserjet M126a प्रिंटर HP के प्रिंटर सीरीज में आता है। 3 -IN -one ये प्रिंटर बहुत ही आपको ऑफिस और घरों में जरूर मिल जायेगा। इसे चलाना बहुत ही आसान है आप बिना किसी परेशानी के आप इसका उसे कर सकते हैं। बिजली खपत की बात करें तो ये बहुत बिजली का उपयोग करता है।

खरीदने का कारण:

  • कम बिजली की खपत
  • ऑपरेट करने में आसान
  • प्रिंटिंग कीमत बहुत कम
  • 3-in-1 फंक्शन

HP Laserjet 108w Single Function

बहुत ही कम कीमत से शुरू ये प्रिंटर आपके लिए बहुत बढियाँ होगा ,बिना किसी वायर के भी आप wifi सपोर्ट जरिये प्रिंट कर सकते हैं मोबाइल ऍप की मदद से आप घर के किसी भी कोने से प्रिंट कर सकते हैं। एक मिनट में 20 पेज प्रिंट किया जा सकता है पेपर ट्रे पर 150 पेज रखे जा सकते हैं। मात्र 12 रूपये शुरू है।

खरीदने का कारण:

  • Wi-Fi Printer
  • मोबाइल ऍप से भी प्रिंट कर सकते हैं।
  • बेहतरीन प्रिंटिंग क्वालिटी
  • कम कीमत पर उपलब्ध है।
  • reffil करना बहुत आसान है

HP Laserjet Tank 1020w

HP Laserjet Tank 1020w Printer मात्र 16000 रूपये से शुरू है बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन में उपलब्ध यह प्रिंटर wifi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। आप अपने मोबाइल से प्रिंट कर सकते हैं प्रिंटिंग स्पीड की बात करें तो यह 22 पेज प्रति में प्रिंट कर सकता है। टोनर रीलोड करना भी बहुत आसान है। बार – बार प्रिंटर का वायर लगाने का झंझट खत्म हो गया है। Print+Copy+Scan अपने मोबाइल से कर सकते हैं।

खरीदने का कारण:

  • Easy to use
  • Dual Band Wi-Fi,
  • low power consumption
  • Mess-Free 15 Sec Toner Reload,
  • Print+Copy+Scan from Phone

HP MFP M128fw LaserJet Printer

HP MFP M128fn Laserjet Printer ऑफिस यूज़ के लिए सबसे उपयुक्त है बहुत ही काम पावर पर यह बेहतरीन प्रिंटिंग करता है। 3 साल की वारंटी के साथ यह प्रिंटर बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाने वाला है। प्रिंटर में Automatic Document Feeder जिससे आपको बार बार डॉक्यूमेंट को एडजस्ट नहीं करना पड़ता है। डिस्प्लै नेविगेशन बटन भी दिया गया है।

खरीदने का कारण:

  • Low power consumption
  • 3 Year Warranty
  • Automatic Document Feeder,
  • Disply and nevigation button
  • Ethernet connectivity

HP Color LaserJet Pro MFP M479fdw

HP Color LaserJet Pro MFP M479fdw : बड़े -बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस में जहाँ एक सेंट्रल प्रिंटर की जरूरत होती है वहाँ पर इस प्रिंटर का उपयोग किया जाता है। आप एक बार में 2 सेट पेपर रख सकते हैं इसके अलावे wifi कनेक्टिविटी के साथ ये आपको क्विक प्रिंटिंग भी देता है। इस प्रिंटर से आप कलर और ब्लैक एंड वाइट दोनों प्रिंट कर सकते हैं।

खरीदने का कारण:

  • Best for office use and for shop
  • wifi connectivity
  • colour and b/w
  • high speed printing
  • more Tray for paper
  • printing speed 27 page per minute.
  • company back support

HP Laserjet 136w

HP Laserjet 136w printer यदि आप अपने घर के लिए या छोटे ऑफिस में प्रिंटर लगाने की सोच रहे हैं तो ये सबसे बेहतरीन प्रिंटर है बहुत ही कॉम्पैक्ट साइज में उपलध यह प्रिंटर पूरी तरह से वायरलेस भी काम करता है। आप wifi की मदद से प्रिंट कर सकते हैं मोबाइल ऍप के जरिये प्रिंट ,स्कैन,कॉपी सारे काम कर सकते हैं।

खरीदने का कारण:

  • low cost of printer
  • wifi connectivity
  • 22 ppm
  • low power consumption
  • best quality printing

HP Color Laser 178nw

HP Color Laser 178nw printer ये प्रिंटर आपके 30 से 40 लोगों के बिच में आसानी से काम कर सकता है। सेंट्रल प्रिंटर के तौर पर आप इसका उपयोग बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं। ये All-in-One प्रिंटर आपको wifi कनेक्टिविटी ,Ethernet मोबाइल ऍप भी सपोर्ट करता है।

HP Color Laser 178nw All-in-One Wireless Color Laser Print, Scan & Copy with Built-in Ethernet and Wi-fi Direct, Smallest Color Laser in its Class

खरीदने का कारण:

  • All-in-One Wireless
  • Built-in Ethernet and Wi-fi Direct
  • mobile app for scan ,copy,printing

Best HP printers In India # Best HP printers # HP printers In India # HP Printers # HP Printer # Printers # Printer # HP Printer Price # Color Printer # Best Printer For Home Use # Best Printer # Best HP Printer In India # Best HP Printer # HP printer In India #

  1. Which printer is better in HP low price

    hp printer 1005 old

  2. which hp printer is best for office use ?

    HP Color LaserJet Pro MFP M479fdw

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version