यदि आप भी लम्बे समय से गूगल के आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स पर आधारित Google Bard AI का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। गूगल के द्वारा google io 2023 के आयोजन के बाद इसे भारत सहित 180 देशों के लिए शुरू कर दिया गया है। अब सभी भारतीय यूजर गूगल के AI Chatbot Bard का इस्तेमाल करके अपने सवालों के जवाब आसानी से पा सकेंगे।
इसकी जानकारी गूगल ने अपने इंडिया ब्लॉग पोस्ट के द्वारा दी है। इसी के साथ इस ब्लॉग पोस्ट कहा गया की गूगल Bard AI चैटबॉट को लॉन्च हुए 2 महीने से अधिक हो गए हैं। पहले इसे यूएस और यूके के यूजर के लिए लॉन्च किया गया था। इसकी माँग और कैपेबिलिटी को चेक करने 180 से अधिक देशों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में गूगल बार्ड को कोरियन और जापानी भाषा में भी इस्तेमाल जा सकता है। धीरे -धीरे अन्य 40 भाषाओँ में उपलब्ध होगा।
गूगल बार्ड एआई क्या है | Google Bard AI kya hai in hindi padhai bhi kamai bhi,
गूगल एआई बार्ड एक तरह का आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स पर आधारित एक चैटबॉट है। जिसका उपयोग कर यूजर अपने प्रश्नो को लिख कर जवाब पा सकते हैं। गूगल बार्ड गूगल के PaLM 2 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर काम करता है। जो इंटरनेट से कनेक्ट होने पर यूजर्स के सवालों के जवाब देता है । इसकी मदद से आप प्रोगरामिंग ,पढाई ,आर्टिकल राइटिंग जैसे ढेरों काम कर सकते हैं।
Google Bard AI को कैसे करें इस्तेमाल | how to use google bard ai in hindi .
आइये जानते हैं भारत में Google Bard AI चैटबॉट का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आप निचे दिए गए कुछ आसान स्टेप फॉलो करके इसका यूज़ कर सकते हैं।
स्टेप 1
सबसे पहले आपको गूगल सर्च बॉक्स में bard.google.com लिखना होगा। और Enter पर क्लिक करें।
स्टेप 2
अगले स्टेप में आपके सामने एक नया स्क्रीन खुलेगा। जिस पर bard के डॉक्यूमेंट और टुटोरिअल दिया होगा। आप अधिक जानकारी के लिए टुटोरिअल को पढ़ सकते हैं। Google Bard AI
स्टेप 3
निचे एक बटन होगा। Try Bard , इस पर क्लिक करें।इसके बाद आपको गूगल बार्ड के सभी टर्म और कंडीशन को पढ़ कर निचे I agree पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
स्टेप 4
अब आपको एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगा, इसमें भी Continue करें।
स्टेप 5
इस सर्च बार में आप अपना कोई भी सवाल बार्ड से कर सकेंगे। आप अपने प्रश्नो को टाइप कर एंटर करेंगे। निचे प्रश्न का उतर आएगा।
Google Bard AI ke features/ Google Bard AI benefits in hindi .
दुनियाँ भर के 180 देशों के साथ भारत में सेवा शुरू
गूगल बार्ड AI को 2 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर यूएस और यूके के यूजर के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब इसे भारत समेत 180 देशों के लॉन्च गया है।
लेटेस्ट टेक्नॉलजी के साथ अपग्रेड
गूगल बार्ड के शुरुवाती लांच में यूजर के सवालों का जवाब टेक्स्ट के जरिये दे रहा था। लेकिन अब ये यूजर के सवालों के अनुसार विजुअल रिजल्ट दिखायेगा।
स्पष्ट और सटीक जवाब ,रियल टाइम
गूगल बार्ड यूजर के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नो का सटीक और स्पष्ट जवाब देता है। chatgpt के पास 2021 तक का डाटा है लेकिन ये रियल टाइम पर उपलब्ध डाटा का यूज़ करता है।
गूगल बार्ड एआई और चैटजीपीटी में क्या अंतर है (Google Bard AI vs ChatGPT)
गूगल एआई बार्ड और चैट जीपीटी हालांकि दोनों एआई टेक्नॉलोजी पर काम करते हैं। लेकिन दोनों के काम करने में अंतर है जैसे –
जैसा की आप सभी जानते हैं गूगल बार्ड गूगल का प्रोडक्ट है ये यूजर के सवालों का जवाब रियल टाइम पर उपलब्ध डाटा के आधार पर देता है परन्तु ChatGPT ओपन AI पर काम करता है chatgpt में जो डाटा फीड किया गया है ये उसी के आधार पर काम करता है।
Google Bard AI se paise kaise kamaye | Google Bard AI se paise kamane ke traike
दोस्तों आप Google Bard AI से सीधे तौर पर पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन इसका उपयोग करके आप पैसे कमा सकते हैं ,आइये जानते किन -किन तरीकों से इसका उपयोग कर सकते हैं। Google Bard AI se paise kamane ke traike
#1 Freelance work में Google Bard AI का उपयोग करके
यदि आपके पास एडिटिंग ,डिज़ाइन ,प्रोग्रामिंग ,या किसी अन्य फील्ड का स्किल है तो आप गूगल bard ai का उपयोग करके किसी भी प्रोजेक्ट को फ्रीलांसर के जरिये कर सकते हैं।
#2 Google Bard AI से ब्लॉग या वेबसाइट बनाके के कमाई
Google Bard AI मदद से आप खुद का ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं या किसी दूसरे के लिए वेबसाइट बना कर उससे पैसे कमा सकते हैं। इसकी मदद से आप एफिलिएट मार्केट के लिए कंटेंट तैयार कर सकते हैं खुद के वेबसाइट को मोनेटाइज कर पैसे कमा सकते हैं।
#3 Google Bard AI से ऑनलाइन सर्वे टास्क को पूरा करके पैसे कमायें।
मार्केट में बहुत सारे वेबसाइट हैं जिन पर ऑनलाइन सर्वे का काम पूरा करना होता है सर्वे आप Google Bard AI की मदद ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
#4 google bard Ai से यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट बनाके
दोस्तों आज के समय में यूट्यूब कैरियर बनाने के बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर देखा जाता है। एक बार यूट्यूब पर आपका कोई भी वीडियो चल गया तो आपको अच्छी खासी कमाई होगी।
अधिकांश लोगों को यूट्यूब के लिए स्क्रिप्ट लिखने में बहुत टाइम लगता है। एक स्क्रिप्ट को लिखने में कभी कभी एक दिन ज्यादा लगता है। आपका ये समय एक दिन से घट कर कुछ मिनट का हो सकता है।
यदि आप गूगल बार्ड को यूट्यूब के टॉपिक पर स्क्रिप्ट लिखने को दें तो ये मात्र 1 मिनट से भी कम समय में आपके लिए एक बेहतरीन स्क्रिप्ट लिख देगा। इसके बाद आप अपनी वीडियो बना कर यूट्यूब से लाखों की कमाई कर सकते हैं।
Google Bard AI की कमियाँ
Google Bard AI पूरी तरह से लांच हो गया है। लेकिन कंपनी के द्वारा यूजर के लिए द्वारा निर्देश जारी किया गया है की इसके जवाबों पर आंख मूंद कर भरोशा नहीं करें।
भारत में अभी हिंदी भाषा में उपलब्ध नहीं है आपको मजबूरन इंग्लिश ही यूज़ करना होगा।
ये भी जरूर पढ़ें
- Top 5 AI tools in hindi
- startup ke liy bank se business kaise len janakri
- जानिये कैसे होगी ChatGPT से होगी लाखों की कमाई।Chatgpt se paise kamayen 10 आसान तरीके (2023)
- Google Bard AI chatbot kya hai in hindi 2023 | Chatgpt को टक्कर देने आ गया। जानिए दोनों में अंतर।
साराँश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। इसी तरह के कंटेट के लिए हमारे साथ बने रहें।
whatsapp group | Click here |
Home page | click here |
facebook page | Click here |
Click here | |
Telegram | Click here |
Google Bard AI se pasie kaise kamayen?
Google Bard AI ki madad se aap blogging,article wrinting ,karke freelancer ke jariye paise kamayen.
kya Google Bard AI hindi support karta hai?
Google Bard AI me abhi hindi support nahi karta hai