Startup Business loan kaise len

[2024] Startup Business loan kaise len,बिज़नेस लोन क्या है? ब्याज दरें और योग्यता, लोन के लिए अप्लाई करें

Startup Business loan वर्तमान समय में अभी बहुत सारे लोग अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं भारत सरकार के द्वारा स्टार्टअप पर पूरा फोकस किया जा रहा है स्टार्टअप के लिए इन्क्यूबेशन ,इन्वेस्टर ,एक्सेलेटर प्रोग्राम चलायें जा रहे हैं। भारत सरकार के द्वारा स्टार्टअप इंडिया को 2015 में लॉन्च किया गया था। जिसका उदेश्य नये स्टार्टअप को आर्थिक मदद उपलब्ध करना , जिससे ये स्टार्टअप आगे चल कर देश के तरक्की में अपना योगदान दे सके। इस स्कीम के लॉन्च होने के बाद से स्टार्टअप के लिए बिज़नेस लोन लेना सुलभ हो गया।

यदि आप भी अपना स्टार्टअप / बिज़नेस शरू करना चाह रहे हैं और पैसों की कमी सबसे बड़ी समस्या बन रही है। तो घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको स्टार्टअप को शुरू करने लिए बिज़नेस लोन की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं जैसा की Startup loan kya hai ,startup loan kaise len ,Startup Business loan बिजनेस लोन क्या होता है, बिजनेस लोन के लिए कौन -कौन से बैंक हैं , बिजनेस लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत , लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा इसके अलाबा इंटरेस्ट रेट, फीस और चार्जेस और बिजनेस लोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब भी दिये गए हैं ,

स्टार्टअप बिज़नेस लोन क्या है?| Startup Business loan kya hai in hindi

किसी भी स्टार्टअप कंपनी को अपने स्टार्टअप को शुरू करने या स्केल करने के लिए पैसों की जरूरत होती है। भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप को पैसों की कमी ना हो इसके लिए बैंको /फाइनेंसियल कंपनियों के जरिये स्टार्टअप को बिजनेस लोन की सुविधा दी गई है। बिजनेस लोन के जरिये स्टार्टअप को पैसे उपलब्ध कराये जाते हैं जिससे वे अपने बिजनेस के जरुरी प्रोडक्ट डेवलपमेंट ,मशनरी डेवलपमेंट इत्यादि में खर्च कर सके। बिजनेस लोन के मिलने से स्टार्टअप ज्यादा ग्रोथ होता है। स्टार्टअप के विंडो सिस्टम तैयार किया गया है बस आपको अपने स्टार्टअप से रिलेटेड जरुरी दस्तावेजों को जमा करना होगा। जिसके जरिये स्टार्टअप को बिना किसी परेशानी के बिजनेस लोन उपलब्ध हो सके।

बिज़नेस लोन कितने प्रकार होते हैं। | startup loan kitne parkar

भारत सरकार और बैंकों के सहयोग से कई प्रकार लोन उपलब्ध कराये जा रहे हैं ,आइये जानते हैं स्टार्टअप के लिए उपलब्ध कराये गए बिजनेस लोन के बारे में।

  • मुद्रा लोन स्कीम
  • CGTMSE योजना
  • इक्विपमेंट फाइनेंस
  • बिज़नेस किस्त लोन
  • SIDBI

मुद्रा लोन स्कीम | mudra loan scheme kya hai?

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में मुद्रा का पूरा नाम माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) है। भारत सरकार द्वारा देश के सभी छोटे -मंझले कारोबारियों के मदद करने के उद्देश्य से मुद्रा स्कीम लांच किया गया है। मुद्रा लोन स्कीम योजना के तहत सभी छोटे-बड़े कारोबारियों के उनके व्यवसाय /बिजनेस को /स्टार्टअप के संचालन के लिए बैंकों के माध्यम से अधिकतम 10 लाख रूपये तक लोन उपलब्ध कराया जाता है।

मुद्रा लोन के प्रकार | Type of mudra in hindi

सभी कारोबारियों के जरूरत के अनुसार मुद्रा लोन को 3 केटेगरी में बाँटा गया है। जिससे सभी छोटे -मंझले कारोबारियों आसानी से पूँजी उपलब्ध हो पाये। आइये जानते हैं मुद्रा लोन प्रकार के बारे में , शिशु,किशोर,तरुण

  • शिशु: इस योजना के तहत 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। छोटे कारोबारी जिन्हें ज्यादा पूँजी नहीं होती है।
  • किशोर: इस योजना के तहत कारोबारियों को 50,000 रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये से कम का लोन दिया जाता है।
  • तरुण: इस योजना के तहत कारोबारियों को 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये से कम का लोन दिया जाता है।

इक्विपमेंट फाइनेंस

कई बार स्टार्टअप और बिज़नेस कारोबारियों को उपकरण/ मशीनरी खरीद की आवश्यकता पड़ती है ,इक्विपमेंट फाइनेंस के जरिये लोगों को बहुत जल्द उपकरण/ मशीनरी खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है।

इक्विपमेंट लोन के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग यानी एमएसएमई कारोबार में आवश्यक उपकरण, मशीनरी और वाहन को खरीदने के लिए या उनकी मरम्मत कराने के लिए बैंको के द्वारा 100 प्रतिशत तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।

बिज़नेस किस्त लोन

बहुत सारे बिज़नेस में समय समय पर पैसों की आवश्कयता होती है डिमांड के अनुसार ये ज्यादा और कम भी होते हैं ये लोन उन स्टार्टअप /कारोबारियों को दिया जाता है जिन्हे तत्काल नकदी की जरूरत पड़ती है। देश के कई प्रमुख बैंको के द्वारा इस तरह का लोन उपलब्ध कराया जाता है।

SIDBI 

छोटे और मझले कारोबारियों के लिए भारतीय लघु उद्योग और विकास बैंक (सिडबी) को खास कर स्टार्टअप ,msme सेक्टर को आगे बढ़ाने बनाया गया है। ये स्टार्टअप फाइनेंसियल सपोर्ट के अलावे मेंटर सपोर्ट उपलब्ध कराते हैं।

स्टार्ट-अप बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक योग्यता शर्तें

किसी भी स्टार्टअप को लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक योग्यता जरूर होनी चाहिए।

  • स्टार्टअप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्म के तौर पर रेजिस्ट्रेड होना चाहिए।
  • फर्म के पास एक फुल डिटेल बिज़नेस प्लान होनी चाहिए।
  • कंपनी के सभी दस्तावेज पुरे होने चाहिए।
  • स्टार्टअप के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और ट्रेड मार्क रेजिस्ट्रेड होना चाहिए।
  • स्टार्टअप को औद्योगिक नीति और प्रमोशन विभाग (DIPP) से मंज़ूरी होनी चाहिए
  • स्टार्टअप का कारोबार 25 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • किसी भी प्रकार की अनियमिता नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।

स्टार्ट-अप के लिए बैंक से बिज़नेस लोन का बेनिफिट्स क्या है।

किसी भी स्टार्टअप को स्केल करने और अधिक -अधिक ग्रोथ पाने के लिए फण्ड की जरूरत होती है। यदि आप पुराने स्टार्टअप हैं तो आपको कई सारी फंडिग मिल जायेगी। लेकिन एक नए स्टार्टअप के इनिशियल फंडिंग मिलना भी बहुत कठिन हो जाता है। इसिलिय बैंकों से लोन लेना एक उचित रास्ता माना जाता है। आइये जानते बैंक से लोन के बेनिफिट्स के बारे में।

  • बैंको में स्टार्टअप के लिए अलग से लोन का प्रावधान किया गया है।
  • नये स्टार्टअप को सिंगल विंडो के जरिये 3 साल के टैक्स में छूट दिया जाता है।
  • नये स्टार्टअप के लिए जल्दी इन्वेस्टर नहीं मिलते हैं जो मिलते हैं वे ज्यादा इक्विटी की माँग करते हैं।
  • कई बार निवेशकों को उनके निवेश पर 5 से 10 गुना अधिक रिटर्न देना पड़ता है। इसके अलावे इन्वेस्टर आपके काम दखल भी देते हैं।
  • बैंको से स्टार्टअप के लिए लोन लेने की प्रक्रिया सरल है।
  • बिना किसी चीज को गिरवी रखे आप बिज़नेस के लिए लोन ले सकते हैं।

स्टार्ट-अप बिजनेस लोन कैसे लें | startup business loan kaise len?

स्टार्टअप के लिए बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं उसके बाद आपको कॉल या मैसेज आयेगा। जिसमें स्टार्टअप से रिलेटेड सारे डॉक्यूमेंट ले कर आपको बैंक में विजिट करने के लिए आप से बोला जायेगा। या आप ऑफलाइन डायरेक्ट बैंक के कर्मचारी से मिलकर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सारांश

उम्मीद सभी को स्टार्टअप लोन से सम्बंधित जानकारी पसंद आया होगा। धीरे आपको स्टार्टअप से जुड़े सभी जानकरी उपलब्ध कराया जायेगा।

whatsapp groupClick here
Home pageclick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
TelegramClick here
  1. स्टार्टअप बिजनेस लोन क्या है ?

    स्टार्टअप बिजनेस लोन बैंकों के जरिये स्टार्टअप को ग्रोथ करने के लिए दिया जाता है।

  2. बैंक से स्टार्टअप बिजनेस लोन के क्या फायदें हैं

    बैंक से स्टार्टअप बिजनेस लोन पर टैक्स में छूट के अलावे बहुत सारे फायदें हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version