third Party Insurance kya hai Benefits

जानिए थर्ड-पार्टी इनश्योरेंस क्या है. third Party Insurance kya hai Benefits आपको जरूर जानना चाहिए।

Third Party Insurance kya hai दोस्तों यदि आप नई बाइक / कार या कोई भी वाहन खरीदने को सोच रहे हैं या आपके पास पहले से कोई गाड़ी है। तो आर्टिकल आपके लिए है। आप लोगों ने कई बार 3rd पार्टी इन्शुरन्स के बारे में सुना होगा। हो सकता है आपमें से कुछ लोग पहले से इसके बारे में जानते होंगे या नहीं भी जानते होंगे। third Party Insurance kya hai,Benefits

जब भी आप कोई वाहन खरीदने जाते होंगे। डीलर आपको इन्शुरन्स करवाने की सलाह देता होगा। कोई भी गाड़ी हो दो पहिया हो या 4 पहिया हो। भारत के निर्देश के अनुसार आपको 5 साल के लिए 3rd पार्टी इन्शुरन्स (third Party Insurance ) करवाना अनिवार्य है।

भारत सरकार के मोटर वाहन अधिनियम 1988 (Motor Vehicle Act 1988) के अनुसार, भारत में गाड़ियों के मालिक या उसे चलाने वाले के लिए एक थर्ड-पार्टी इनश्योरेंस कवर का होना अनिवार्य है।

सालाना लाखों लोग बाइक / कार एक्सीडेंट के शिकार होते हैं। इस परिस्तिथि में 3rd पार्टी इन्शुरन्स बहुत काम आता है। आज हम लोग 3rd party insurance के बारे में विस्तार से जानेगे।

Table of Contents

Toggle

third Party Insurance kya hai | थर्ड पार्टी इंश्योरेंस क्या है।

3rd Party Insurance के तहत यदि आपके वाहन से किसी भी दूसरे व्यक्ति का किसी भी प्रकार का नुकसान जैसे दुर्घटना में व्यक्ति का शारीरिक रूप से घायल ,मृत्यु ,प्रॉपर्टी का नुकसान हो जाता है। तो नुकसान की भरपाई के लिए वाहन मालिक को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाना पड़ता है। इस इन्शुरन्स के वजह से वाहन मालिक को अपने पॉकेट से नुकसान की भरपाई नहीं करनी होती है। बल्कि इन्शुरन्स कंपनी नुकसान की भरपाई करनी पड़ती है। साथ ही वाहन मालिक को कानूनी झमेले से बचाता है।

ये भी पढ़ें

LIC Agent Kaise Bane 2023 

जानिए भारत के बेहतरीन स्टार्टअप स्कीम के बारे में।

गाड़ी इन्शुरन्स में कितने तरह के होते हैं।

गाड़ी इन्शुरन्स दो तरह के होते हैं।  थर्ड-पार्टी इनश्योरेंस (Third Party Insurance) और कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस आइये जानते हैं दोनों के बारे में विस्तार से।

थर्ड-पार्टी इनश्योरेंस (Third Party Insurance)

थर्ड-पार्टी इनश्योरेंस (Third Party Insurance) :- यदि आपके वाहन से किसी तीसरे पक्ष के आदमी का नुकसान हो जाता है तो उसके नुकसान और कानूनी कार्यवाई की जिम्मेदारी बीमा कंपनी की होती है।

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस :- इस टाइप के इन्शुरन्स में आपको थर्ड पार्टी इन्शुरन्स और क्योंकि ये न केवल कानून और तीसरे पक्ष को हुए नुकसान को कवर करती है, बल्कि आपकी कार को हुए नुकसान और टूट-फूट को भी कवर करती है!

इस बीमा को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) क्यों कहते हैं

First party (प्रथम पक्ष): वैसे व्यक्ति जो अपने वाहन के लिए बीमा खरीदते हैं वे फर्स्ट पार्टी कहलाते हैं
Second-party (द्वितीय पक्ष): जिस भी कंपनी से बीमा पालिसी की खरीदारी की जाती है वे second party कहलाते हैं।
Third-party (तृतीय पक्ष): वह व्यक्ति जिसके वाहन से किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार का नुकसान होता है। जैसे दुर्घटना ,मृत्यु ,सम्पति का नुकसान होने पर बीमा कम्पनी उनके लिए मुआवजा देते हैं।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बेनिफिट्स

दोस्तों थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बहुत जरुरी है इसे सरकार द्वारा भी अनिवार्य कर दिया गया है। सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। आइये जानते हैं थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के क्या लाभ है हमें क्यों लेना चाहिए।

कानूनी कवर और वित्तीय सहायता प्रदान करना

जब वाहन से कोई दुर्घटना हो जाती है। जिसमें सामने वाले का नुकसान हो जाता है। उस परिस्तिथि में बीमा कंपनी के द्वारा आपको कानूनी कवर और तीसरे पक्ष को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

लागत प्रभावी पॉलिसी

बीमा कंपनी के द्वारा थर्ड पार्टी पॉलिसी को जल्द से जल्द शुरू किया जाता है। जिससे किसी तरह की दुर्घटना या नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द हो सके।

जेल और जुर्माने से बचाव

जब आप बिना बीमा वाली गाड़ी को चलाते हैं तो आप कानून के नियमो का उलंघन करते हैं जोकि एक दंडनीय अपराध है। आपको नियम तोड़ने के आरोप में जेल और जुर्माना भी हो सकता है।आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त सकता है। थर्ड पार्टी इन्शुरन्स आपको इन सभी परेशानियों से बचाता। है

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कहाँ से करवाते हैं?

अधिकतर समय जब आप किसी भी शोरूम से कोई भी बाइक या अन्य कोई वाहन खरीदते हैं। इन्शुरन्स के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं होती है। शोरूम में ही आपको इन्शुरन्स एजेंट मिल जायेंगे। बिना परेशानी के आप थर्ड पार्टी इन्शुरन्स प्राप्त कर सकते हैं, आइये जानते हैं कुछ बिमा कंपनी नाम

  • IFFCO-TOKIO General Company
  • BajajAllianz General Insurance
  • Reliance General Insurance Company
  • SBI General Insurance Company
  • ICICI Lombard Insurance Company
  • HDFC ERGO Insurance Company

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिके से थर्ड पार्टी इन्शुरन्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको बिमा कंपनी के ऑफिस में विजिट करना होगा। या बीमा कंपनी के एजेंट की मदद से आप थर्ड पार्टी इन्शुरन्स करवा सकते हैं। बीमा पॉलिसी की पूरी जानकरी देने के लिए एजेंट आपके घर पर भी आ सकते हैं।

3rd party car insurance के लिए ऑनलाइन आवेदन | third party car insurance online

आजकल ऑनलाइन का जमाना है। सभी चाहते हैं सारे काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाये। बिना ऑफिस विजिट किये हुए। आप 3rd party car insurance के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। मार्केट में बहुत सारे इन्शुरन्स कंपनी हैं जो आपको (online car insurance third party) ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा हैं। PolicyBazaar.com, PolicyX.Com, Coverfox.com इत्यादि कंपनी में आप third party car insurance के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें मोटर बीमा एजेंट बन पैसे कमायें।

Third party insurance में किस-किस तरह के नुकसान होने पर आपको मुआवजा नहीं मिलेगा।

आइये जानते हैं ऐसे कौन -कौन से नुकसान हैं जो third party insurance में कवर नहीं किये जाते हैं।

  • आपको अपने वाहन में हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जाती है।
  • यदि आपका वाहन चोरी या नष्ट हो जाता है तो आपको किसी भी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं मिलता है।
  • आपके शरीर में हुए चोट या दुर्घटना होने पर कोई मुआवज़ा नहीं मिलता है।

Third party car insurance में कितना मुआवजा मिलता है।

third party car insurance में मिलने वाली राशि का निर्धारण आपके शरीर पर होने वाले नुकसान के आधार पर होता है।

third party insurance price

बीमा प्लान खरीदने वाले के मृत्यु हाेने पर मुआवज़ा 100% यानी 15 लाख रुपए
बीमाधारक के दोनो हाथ या दोनो पैर या दोनों आंखें खराब होने पर मिलने वाला मुआवज़ा 100% यानी 15 लाख रुपए
बीमाधारक सिर्फ एक हाथ या एक पैर या एक आंख खऱाब होने पर मिलने वाला मुआवज़ा 50% यानी 7.15 लाख रुपए
बीमाधारक एक हाथ या एक पैर के साथ एक आंख भी खराब होने परमिलने वाला मुआवज़ा 100% यानी 15 लाख रुपए
बीमाधारक किसी अन्य प्रकार की चोट से पूर्ण विकलांग हो जाने परमिलने वाला मुआवज़ा 100% यानी 15 लाख रुपए

सारांश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। आगे और इन्शुरन्स पर आधारित जानकरी आपको दी जाएगी। स्टार्टअप ,बिज़नेस ,स्कॉलरशिप की जानकरी के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जरूर जुड़ें।

whatsapp groupClick here
Home pageclick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
TelegramClick here
  1. थर्ड पार्टी इन्शुरन्स के फायदे

    थर्ड पार्टी इन्शुरन्स के बहुत फायदें हैं 3rd पार्टी के नुकसान की भरपाई आपको नहीं करना पड़ता है।

  2. सबसे बढियाँ कार इन्शुरन्स कौन सा है।

    थर्ड पार्टी +कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस सबसे बढियाँ होता है। फर्स्ट पार्टी और 3rd पार्टी दोनों को मुआवजा मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version