What is startup Incubation center in Hindi.

ऐसे बनेगा आपका स्टार्टअप बड़ा। जानिये क्या है स्टार्टअप इन्क्यूबेशन, What is startup Incubation center in Hindi.

What is startup Incubation center in Hindi. आजकल हर जगह स्टार्टअप नाम सुनने को बहुत मिल रहा है। जिससे पूछो सभी स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं लेकिन स्टार्टअप शुरू करने की बेसिक जानकारी भी नहीं होती है। अधिकांश लोगों के स्टार्टअप के सपने कभी पुरे नहीं पाते हैं क्योंकि स्टार्टअप को शुरू करने आपको कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। जब लोगों को इन परेशानियों के बारे पता चलता है वे स्टार्टअप का सपना छोड़ देते हैं ,लेकिन उन्हीं में से कुछ ऐसे भी होते हैं जो लाखों परेशानियों के बाबजूद भी अपना स्टार्टअप शुरू करते हैं। यदि आप भी अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं। कुछ जानकारियों की मदद से आप अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं।

आज के समय में सरकार द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजना के अलावे कई प्रकार के इन्क्यूबेशन सेंटर भी खोले जा रहें हैं। ये स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेण्टर स्टार्टअप के लिए जमीन का काम करते हैं जिसे पर स्टार्टअप ग्रोथ करता है। आइये जानते हैं स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर के बारे में।

startup incubation center kya hai ? | what is incubation centre in hindi .

incubation center meaning स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एक ऐसा संस्थान होता है। जहाँ नए स्टार्टअप आईडिया को आईडिया स्टेज से लेकर एक बिज़नेस स्टार्टअप में बदलने के लिए सभी तरह से सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाते हैं। जिस तरह से एक माँ अपने छोटे बच्चे की देखभाल करती है उसे पैरों पर चलने के काबिल बनाती है। ठीक इसी तरह एक इन्क्यूबेशन सेंटर का काम होता है। जहाँ आपके सिर्फ स्टार्टअप के आईडिया को रियल स्टार्टअप में बदलने के लिए तमाम सुविधायें उपलब्ध कराये जाते हैं।

Read also स्टार्टअप इंडिया स्कीम क्या है।

startup incubation center का योगदान होता है।

देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के द्वारा देश के प्रतिष्टि कॉलेज जैसे IIT & NIIT के अलावे और भी कॉलेज में स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर बनाये जा रहे हैं। जब आपके पास कोई स्टार्टअप आईडिया होता है तो उसकी कोई वैल्यू नहीं होती है। स्टार्टअप रियल बनाने के लिए कई प्रकार के जानकारी की जरुरत होती है जिसके बिना स्टार्टअप के fail होने के पुरे चांस होते हैं। इन स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर की मदद से आप स्टार्टअप की बारीकियों सीखते हैं।

इन्क्यूबेशन सेंटर्स क्या करते हैं

मान लीजिये आपके पास सिर्फ एक स्टार्टअप आईडिया है। जिसे आप स्टार्टअप में बदलना चाहते हैं और आपको स्टार्टअप शुरू स्टार्टअप की कोई जानकरी भी नहीं है। इस समय स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर आपके लिए बहुत काम करते हैं।

  • स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर आपके स्टार्टअप को आईडिया स्टेज से लेकर रियल स्टेज में बदलने का काम करते हैं।
  • ये संस्थान नए स्टार्टअप को स्टार्टअप की बेसिक जानकारी से लेकर एडवांस्ड जानकारी आपको उपलब्ध कराते हैं।
  • स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर आपको वर्किंग स्पेस ,मेनटरिंग ,प्रोडक्ट डेवेलोपमेंट ,रेगुलर सपोर्ट ,लैब्स ,जरुरी टूल्स ,इत्यादि उपलब्ध कराते हैं।
  • स्टार्टअप शुरू करने के लिए आपको सीड फंडिंग उपलब्ध कराया जाता है।
  • इसके अलावा आपको स्टार्टअप कंपनी रजिस्ट्रेशन में मदद किया जाता है।

स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर्स कैसे सलेक्ट करें

हरेक आदमी को अपने स्टार्टअप के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर की आवश्यकता अलग -अलग होती है। मान लीजिये आपको स्टार्टअप शुरू करने के जानकारी है लेकिन टीम के साथ बैठ कर काम करने की और सुविधा की जरूरत है तो आपको यहाँ जगह भी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा आपको मार्केटिंग ,फंडिंग में सहायता , या टेक्निकल जानकारी की आवश्यकता है। इसके अलावा अलग -अलग केटेगरी के स्टार्टअप के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर भी अलग होते हैं। जैसे आपके पास एग्रीकल्चर से रेलेटेड स्टार्टअप आईडिया है तो आपको एग्रीकल्चर कॉलेज में उपलब्ध इन्क्यूबेशन सेंटर का हेल्प लेना चाहिए। स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर की जानकारी के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। और उनकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

video credit goes to quick support.

startup incubation center के लिए अप्लाई कैसे करें।

स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। देश की सभी स्टार्टअप इन्क्यूबेशन स्टार्टअप के सिलेक्शन के लिए समय -समय पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी करते हैं ,यदि आप भी इन्क्यूबेशन अप्लाई के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अपने केटेगरी के अनुसार कुछ स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेण्टर का चयन कर सकते हैं। गूगल पर रेगुलर विजिट करते रहें जैसे ही स्टार्टअप के लिए इन्क्यूबेशन का फॉर्म जारी होगा। आप अप्लाई कर सकते हैं।

स्टार्टअप को सेलेक्ट करने के इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा कुछ एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया होते हैं जिसमें आपको ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर बिज़नेस प्लान ,इंटरव्यू के प्रोसेस को पूरा करना होता है। उसके बाद आप इन्क्यूबेशन सेंटर का उपयोग कर सकते हैं।

स्टार्टअप इन्क्यूबेशन फीस चार्ज | startup incubation fees

देश में बहुत सारे स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर उपलब्ध है। जिनमें कुछ इन्क्यूबेशन को प्राइवेट तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे आपको एक सेटअप चाहिए। जिसमे टेबल कुर्सी ,नेट,डेस्कटॉप इत्यादि उपलब्ध हो। इसके लिए आपको निर्धारित (startup incubation fees) फीस चुकानी होगी या कुछ इक्विटी देना पड़ सकता है। । जिसके बाद इन सभी फैसिलिटी का उपयोग कर सकते हैं।

किसी भी स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर को चुनने से पहले उसके बारे में आपको सभी जानकारी जरूर जानना चाहिए। जैसे अभी तक कितने स्टार्टअप incubate हो चुके हैं ,इन्क्यूबेशन सेंटर में मेंटर कौन हैं इनका क्वालिफिकेशन क्या है। किस तरह के स्टार्टअप को सेलेक्ट करते हैं। इत्यादि जानकारी को आपको जरूर जानना चाहिए।

startup incubation स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर्स कैसे खोजें

स्टार्टअप के लिए आज ढेरों की संख्या में स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर उपलब्ध है। जिनमें कुछ सरकारी और प्राइवेट दोनों उपलब्ध है आप अपने सुविधानुसार अप्लाई कर सकते हैं। आप गूगल की मदद से अपने नजदीकी इन्क्यूबेशन सेंटर का पता लगा सकते हैं। सरकार द्वारा Atal Incubation Centres की वेबसाइट पर आपको देश में चल रहे सभी सरकारी इन्क्यूबेशन सेंटर का लिस्ट मिल जायेगा।

Top 10 Startup Incubation (incubator center) Centers

  1. CIIE IIMA
  2. IAN incubator
  3. Sine
  4. STEP
  5. Nsrcel
  6. CEI IIMC
  7. Kerala Startup Mission
  8. IIML – Incubator
  9. pupilfirst
  10. Villgro

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी जरूर पसंद आया होगा। आगे और भी स्टार्टअप तथा अन्य जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया से जरूर जुड़ें।

whatsapp groupClick here
Home pageclick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
TelegramClick here
  1. स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर के फायदें क्या है?

    स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर आपके स्टार्टअप आईडिया को रियल स्टार्टअप में बदलने में मदद करता है सीड फंडिंग ,मेंटर्स ,लैब्स भी मिलते हैं।

  2. स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर क्या होता है।

    स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर में आपको स्टार्टअप के बेसिक से लेकर एडवांस्ड जानकारी ,ट्रेनिंग मार्केटिंग सिखाये जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version