midjourney kya hai in hindi

मिडजर्नी क्या है और काम कैसे करता है | midjourney kya hai in hindi

midjourney kya hai in hindi अब पुराने दिन गए जब लोगों को ग्राफिक डिज़ाइनर के पास जाना पड़ता था। किसी भी तस्वीर के लिए ,कई बार ऐसा भी होता था जब हम लोगों की मन में एक बेहतरीन तस्वीर बनाने के कल्पना उत्पन्न होती थी। लेकिन बना नहीं सकते थे क्योकि आता नहीं था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब आपके सोचने भर से एक से एक तस्वीर आपके बन जायेंगे। मिडजर्नी की मदद से ,आइये जानते हैं midjourney ai tools kya hai in hindi,

मिडजर्नी क्या है |mid journey kya hai in hindi

मिडजर्नी के आर्टिफीसियल टेक्नोलॉजी पर आधारित टूल्स है। इसे text to image टूल के नाम से भी जाना जाता है। जिसकी मदद किसी भी हम तस्वीर बना सकते हैं बिना किसी ड्राइंग स्कील के भी।जिस भी तस्वीर की कल्पना करते हैं उसके लिए आपको prompt की आवश्यकता होती है। prompt एक तरह का टेक्स्ट मैसेज होता है जिसमें इमेज से रिलेटेड इनफार्मेशन होता है। उदहारण के लिए यदि हम एक महिला की कल्पना करते हैं जिसके हाँथ में कमल का फूल हो और भारतीय भेष भूषा में हो, दिए गये prompt के अनुसार ये तस्वीर जेनरेट करेगा।

Bihar Startup seed funding 2023 process | बिहार स्टार्टअप सीड फंडिंग कैसे लें।

मिडजर्नी के बेनिफिट्स क्या हैं।

मिडजर्नी एक बहुत ही उपयोगी टूल है जिसका उपयोग कर हम किसी भी प्रकार का तस्वीर जेनेरेट करवा सकते हैं।आइये जानते हैं midjourney के बेनेफिट्स के बारे।

  • Advertising and Marketing:-बहुत सारे कंपनियों को अपने प्रोडक्ट के डिज़ाइन के लिए अलग से महँगे ग्राफ़िक डिज़ाइनर रखने की आवश्यकता नहीं होगी। अपनी जरुरत के मुताबिक खुद से बेहतरीन तस्वीर बना सकते हैं। और अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं छोटे फर्म ,कंपनियों को बहुत बेनिफिट होगा।
  • Website /blog:- मिडजोर्नी की मदद से आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग के लिए एक से एक बेहतरीन इमेज तैयार करवा सकते हैं वो भी HD क्वालिटी में। पहले इमेज के लिए लोगों को गूगल से इमेज डाउनलोड करना होता था। जिसमे बहुत परेशानी का कारण copy right भी था। कई एक बेहतरीन इमेज के लिए कंपनियों को पैसा देना होता था।
  • Augmented Reality and Virtual Reality

Augmented Reality और Virtual Reality के लिए 3D मॉडल बनाने की जरूरत होती है। जिसके लिए पहले बहुत पैसे खर्च होते थे। इसकी मदद से हम realistic 3D models तैयार कर सकते हैं मात्र कुछ ही सेकंड में।

  • Robotics

midjourny की मदद आप Robotics के लिए एकदम वास्तविक इमेज बना सकते हैं जिसका उपयोग आप मॉडल के प्रशिक्षण में कर सकते हैं।

Google Bard AI chatbot kya hai in hindi 2023 | Chatgpt को टक्कर देने आ गया। जानिए दोनों में अंतर।

मिडजर्नी काम कैसे करता है।

मिडजर्नी एक AI टूल है यह discord sever पर काम करता है आप जिस भी इमेज को बनाना चाहते हैं उससे जुड़े prompt आपको लिखना होता है। दिए गये prompt के अनुसार यह आपके लिए 4 इमेज तैयार करता है आप अपनी पसंद के अनुसार इमेज सेलेक्ट कर सकते हैं इसके अलावा upscale जैसे फीचर भी उपलब्ध है जिससे आप इमेज के क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं।

क्या है ChatGPT 4 और ChatGPT दोनों में क्या अंतर है।फ्री में यूज करने का मौका,ChatGPT 4 Kya hai in hindi

मिडजर्नी पर अकाउंट कैसे बनाये।

आप मिडजोर्नी का उसे डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर कर सकते हैं मिडजोर्नी का इस्तेमाल करने के लिए हमें जरूरत होती है Discord sever की क्योकि मिडजोर्नी Discord sever पर काम करता है। Discord sever एक फ्री app है। आइये जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में विशेष रूप से।

midjourney home

सबसे पहले आपको Discord sever app मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको sign up करना होगा। आप गूगल अकाउंट के जरिये भी sign up कर सकते हैं। Sign up करने के बाद आपको फिर से लॉगिन करना होगा। अब Discord server पर काम कर सकते हैं।

अगले स्टेप हमें गूगल पर मिडजोर्नी सर्च करना होगा। मिडजोर्नी पेज खुलने पर हमें निचे ज्वाइन बीटा (Join the Beta ) पर क्लिक करना होगा। एक नया पेज खुलेगा। sign up करना होगा। इसके लिए हम गूगल अकाउंट यानि की जीमेल की सहायता से भी लॉगिन कर सकते हैं।

मिडजर्नी का यूज़ कैसे करें।

मिडजोर्नी पर अकाउंट बनाना आसान है लेकिन शुरवात में इस्तेमाल करने में नये लोगों को परेशानी हो सकती है। जैसे आप मिडजोर्नी पर अकाउंट बनाते हैं उसके बाद ये आपको Discord sever पर redirect कर देगा।

Discord sever पर आपको ऊपर साइड में मेनू बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको NEWCOMER ROOMS सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में आपको newbies नाम से कई फोलडर मिलेंगे। आप किसी एक ज्वाइन कर सकते हैं ये नये यूजर के लिए है जैसे-जैसे आप सीखते जायेंगे आप दूसरे सेक्शन के सर्वर से जुड़ सकते हैं।

newbies में आपको पहले से क्रिएट कुछ इमेज दिखाई देंगे। यहाँ से आप अपने लिए इमेज जेनेरेट कर सकते हैं। जब आप पहली बार मिडजोर्नी का इस्तेमाल करते तब आप लगभग 25 इमेज फ्री में बना सकते हैं इसके बाद आपको इसका पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

मिडजर्नी से इमेज कैसे बनायें

मिडजोर्नी से इमेज जेनेरेट करने के लिए आपको newbies सेक्शन से चैटबॉक्स में /imagine टाइप करना होगा। टाइप करने पर ऊपर /imagine prompt दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करें। सेलेक्ट करने के बाद चैटबॉक्स में आप अपने इमेज से रिलेटेड टेक्स्ट को टाइप करना होगा उसके बाद इंटर बटन पर क्लिक करें।

कुछ समय बाद 4 इमेज जेनेरेट होगा। आप अपने पसंद के अनुसार कोई भी इमेज सेलेक्ट कर सकते हैं।

/imagine सेलेक्ट करने के बाद आपको image सम्बंधित जानकारी को टाइप करना होगा। जैसे यदि हम लड़की का फोटो चाहिए। तब टाइप करना होगा। a cute girl, realistics ,brown eye ,long hair .

आप अपने टेक्स्ट में इमेज से रेलेटेड जितना भी इन्फ्रोमेशन देंगे ,मिडजोर्नी उतना बढियाँ तस्वीर बना के देगा। इमेज की निचे आपको U1 ,U2 ,U3,U4 और V1 ,V2 ,V3 ,V4 के ऑप्शन मिलेंगे।

midjourney U1 ,U2 ,U3,U4 meaning in hindi

मिडजोर्नी में U1 ,U2 ,U3,U4 का इस्तेमाल इमेज के upscale यानि की इमेज के क्वालिटी में और अधिक सुधार के लिए होता है। यहाँ U1 ,U2 ,U3,U4 चारोँ इमेज के लिए है पहले इमेज upscale के लिए U1 दूसरे के लिए U2 तीसरे के लिए U3 और चौथे के लिए U4 का उपयोग होता है।

midjourney V1,V2,V3,V4 meaning in hindi

midjourney में V1,V2,V3,V4 का इस्तेमाल इमेज के वेरिएशन में यूज़ होता है यदि हमें पहले इमेज कुछ अलग चाहिए तब हम V1 बटन का यूज़ करेंगे। ये पहले इमेज का एक नया वेरिएशन तैयार कर देगा। इसी प्रकार चार इमेज V1,V2,V3,V4 उपयोग किया जाता है।

निष्कर्ष

उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी आप सभी को पसंद आया होगा। हमारी पूरी कोशिश होगी आपको और भी AI टूल्स की जानकारी उपलब्ध करा सकूँ। आप लोगों की सुविधा के लिए कुछ FAQ भी जोड़ा जा रहा है।

Midjourney

  1. what is Midjourney ?

    Midjourney is a ai tool which is used for to generate text to image creation.

  2. Midjourney kya hai ?

    Midjourney artificial intelligence program hai jiska upyog text se image banane me use hota hai.


  3. क्या मैं मिड जर्नी को फ्री में इस्तेमाल कर सकता हूं?

    जी हाँ आप मिडजोर्नी का इस्तेमाल फ्री में 25 इमेज बनाने में तक कर सकते हैं



  4. मिडजर्नी कैसे सीखें?


    मिडजर्नी सिखने के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट करें पूरी जानकारी दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version