bihar krishi input anudan 2023

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online |बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं।

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online बिहार के सभी किसान भाई के लिए खुशखबरी है वैसे सभी किसान भाई जिनका फसल ओला और बारिश की वजह से बर्बाद हो गया था। वे सभी बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2023 के तहत अपने फसल का मुआवजा पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसकी आधिकारिक सूचना बिहार सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है। वैसे सभी किसान जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पिछली बार की तुलना में किसानो को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी भी की गई है।

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online :- इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियों इस पोस्ट में दी गई है।पूरी जानकारी आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। आप सभी को योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जैसे आवेदन कब से शुरू होगा,आवेदन कब तक लिए जायेंगे,योजना के लिए कौन -कौन से दस्तावेज आवश्यक है,योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है ,

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online detail – बिहार कृषि इनपुट अनुदान फॉर्म ऑनलाइन आवेदन डिटेल

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online detail – बिहार कृषि इनपुट अनुदान फॉर्म ऑनलाइन आवेदन डिटेल आइये जानते हैं योजना से सम्बंधित सभी जानकारी को संक्षिप्त में।

Post NameBihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online
Post Type Sarkari Yojana Bihar / सरकारी योजना बिहार
Scheme Nameकृषि इनपुट अनुदान बिहार
Apply Start Date10-04-2023
Last Date20-04-2023
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online

जैसा की आप सभी को मालूम बिहार के कुछ जिलों रबी मौसम में (17 मार्च से 21 मार्च ) असमय बारिश/ओलावृष्टि/आंधी-तूफान से किसानों के फसल बर्बाद हो गये थे। बिहार सरकार के द्वारा कृषि इनपुट अनुदान-2023 के तहत वर्ष 2022-23 के रबी मौसम (17 से 21 मार्च) में असमय बारिश/ओलावृष्टि/आंधी-तूफान से होने वाले नुकसान का रिपोर्ट सभी जिलों से माँगा गया था। जिनमें से बिहार के 6 जिलों के 20 ब्लॉकों की 299 पंचायतों को क्षतिग्रस्त फसलों के लिए चिन्हित किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी किसान भाइयों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Bihar Krishi Input Anudan 2023- इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Krishi Input Anudan 2023 benefits :- बिहार के सभी किसान को इस योजना के लाभ के बारे में पता होना चाहिए ,क्योंकि ये बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है आइये जानते हैं इसके बारे में .

  • किसानों को वर्षा आधारित (गैर-संचयित) फसल क्षेत्र के लिए 8500/- प्रति हेक्टेयर।
  • किसानो को सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000/- प्रति हेक्टेयर।
  • बारहमासी/बारहमासी फसलों (गन्ना सहित) के लिए 22,500/- प्रति हेक्टेयर।
  • इस योजना के लिए रैयत और गैर रैयत किसान दोनों आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ वैसे सभी किसान परिवार ले सकते हैं परिवार (पति +पत्नी + अवयस्क बच्चे ) किसान को आवेदन के समय अपने परिवार का आधार विवरण सत्यापन के लिए देना होगा।

Bihar Krishi Input Anudan 2023- Important Documents

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Documents | बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए सभी किसानों के पास आवश्यक डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है आइये जानते हैं इन डॉक्युमेंट के बारे में

रैयत किसान :-गैर रैयत किसान :-
आधार कार्ड संख्याआधार कार्ड संख्या
किसान निबंधन संख्याकिसान निबंधन संख्या
फोटो फोटो
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
बैंक खाता आधार से लिंक (NPCI )बैंक खाता आधार से लिंक (NPCI )
वर्ष 2021-22 का LPC/ जमीन लगान रसीदवेबसाइट से डाउनलोड स्व-घोषणा पत्र

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online process -आवेदन प्रक्रिया

Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online process :- बिहार कृषि इनपुट अनुदान की आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है सभी किसान भाइयों ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आइये जानते हैं ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में।

आप सभी को बिहार कृषि इनपुट अनुदान फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले bihar के कृषि विभाग के ऑफिसियल पोर्टल  https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।

लिंक पर क्लिक करें के बाद होम पेज खुलेगा। निचे स्क्रॉल करने पर आपको निचे कृषि इनपुट अनुदान रबी के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको सारी जानकारी को भरना होगा। उसके बाद फाइनल सब्मिट करना होगा।

निष्कर्ष

प्यारे किसान भाइयों उम्मीद है आप सभी ये जानकारी पसद आई होगी ,यदि आपको और भी विस्तृत जानकारी चाहिए तो कृप्या बिहार सरकार के कृषि पोर्टल को जरूर विजिट करें। इसी प्रकार सभी योजना की जानकारी पाने के लिए आप हम से जुड़ सकते हैं ,जहाँ आपको सभी जानकारी अपडेट की जाएगी।

whatsapp groupClick here
Home pageclick here
Official websiteClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
  1. Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online Start Date

    Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online Start Date is 10-04-2023

  2. Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online Close date?

    Bihar Krishi Input Anudan 2023 Apply Online Close date 20-04-2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version