Ericsson empowering girl shcolarship program 2022 for girl

{Apply now}Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022 ,all detail available here

{Apply now}Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022 ,all detail available here

Ericsson कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक जानीमानी कंपनी है। Ericsson इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) कंपनी के नाम से प्रसिद्ध है Ericsson कंपनी अपनी सर्विस वैश्विक स्तर पर बहुत सारे छोटे -बड़े कंपनी को अपने प्रोडक्ट बना कर देती है। Ericsson कंपनी सामाजिक में अपनी भागीदारी सुनिचत करती है। Ericsson कंपनी CSR (Corporate Social Responsibility) (सीएसआर) कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के जरिये स्कॉलरशिप प्रोग्राम को संचालित करती है। Ericsson कंपनी का उदेश्य है समाज के वंचित और निचले पायदान पर रहने वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप के जरिये सहायता करना।

Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022 क्या है।

Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022 को Ericsson कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत संचालित किया जाता है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिये कम आय वाले गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के मेधावी महिला छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप की मदद की जाती है।

Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022 जानकारी विस्तार में।

Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022 को Ericsson कंपनी के द्वारा संचालित किया जाता है। देश बड़े के कॉर्पोरेट सेक्टर /कम्पनियों के द्वारा समाज में अपनी सहभागिता बनाने के लिए सामाजिक उत्थान के लिए कई कार्य करती है जैसे यूथ स्कील डेवलपमेंट ,महिला विकास ,स्कॉलरशिप ,स्कील डेवलपमेंट इत्यादि।

देश में बहुत सारे मेहनती और मेधावी छात्रा हैं जो पढ़ कर अपने सपनों को ऊँची उड़ान देना चाहती हैं। जिनकी चाहत है की वो भी उच्च शिक्षा हासिल करें। परंतु आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़ना पड़ रहा है।

इनके परिवार आर्थिक स्तिथि बहुत ही दयनीय होने और कम आय के कारण वे समाज में पिछड़ रहे है। Ericsson कंपनी इन महिला छात्रों की सहायता के लिए स्कॉलरशिप लाई है। जिससे इनकी उच्च शिक्षा में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्त्पन ना हो।

इंजीनियरिंग के 2nd वर्ष की महिला छात्र जो कंप्यूटर साइंस/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रही है। या MBA की पढ़ाई कर रही है। उन्हें पढ़ाई जारी रखने के लिए 75,000 रूपये प्रत्येक साल की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022

Application Name Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022
Application Begin:-  Start now
Application close :- 07-Nov-2022

Eligibility criteria :- Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022

1.  Applicants must be studying in the 2nd year of the MBA program at reputed colleges in India. 2.  Applicants must have scored at least 6.5 GPA or equivalent marks in the previous final examination. 
3.  Annual family income of the applicant from all sources must not be more than INR 6,00,000. 4.  Annual family income of the applicant from all sources must not be more than INR 6,00,000.
5. Children of employees of Ericsson and Buddy4Study are not eligible. 6. Open for girl students across India only.

Document :- Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022

  1. Photo identity proof (Aadhaar Card)
  2. Passport size photograph
  3. Income proof (Form 16A/income certificate from government authority/salary slips, etc.)
  4. Proof of admission (college/university ID card/bonafide certificate/etc.)
  5. Current academic year fee receipt
  6. Bank account details of the applicant (cancelled cheque/passbook copy)
  7. Marksheets or grade card of previous qualifying examination.
Note:-स्कॉलरशिप की राशि सिर्फ महिला छात्रों /female student को टूशन फीस ,हॉस्टल फीस ,इंटरनेट ,खाना ,बुक ,लैपटॉप इत्यादि पर ही खर्च करना है। 

Join Telegram

click here 

Join whatsaap

click here

Eligibility criteria :- Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022

  • आवेदक भारत के नागरिक हो।
  • महिला आवेदक का किसी भी मान्यता कॉलेज से नामांकन होना चाहिए।
  • महिला आवेदक इंजीनियरिंग के 2 nd वर्ष में हो और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हो।
  • महिला आवेदक का पिछले साल के फाइनल परीक्षा में कम से कम 6 .5 GPA प्राप्त होना चाहिए।
  • महिला आवेदक के पारिवारिक आय 6,00,000 अधिक नहीं होना चाहिए।
  • इस स्कॉलरशिप के लिए देश की सभी महिला छात्र आवेदन कर सकती हैं।

Document :- Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022

  • पहचान पत्र /आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण (फॉर्म 16A/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)
  • एड्मिशन स्लिप ,
  • कॉलेज फीस स्ट्रक्चर
  • कॉलेज बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • कॉलेज aicte अप्रूवल
  • कॉलेज id कार्ड
  • बैंक डिटेल /पासबुक
  • पिछली साल परीक्षा की मार्कशीट या ग्रेड कार्ड

इन स्कॉलरशिप के बारे में जरूर पढ़ें।

Ericsson Empowering Girl Scholarship Program 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version