bypl sashakt scholarship by www.psanvi.tech

{apply now }BYPL SASHAKT SCHOLARSHIP SCHEME BY BSES YAMUNA POWER LIMITED 2022

{apply now }BYPL SASHAKT SCHOLARSHIP SCHEME BY BSES YAMUNA POWER LIMITED 2022, BYPL SASHAKT SCHOLARSHIP प्रोग्राम को BSES YAMUNA POWER LIMITED के द्वारा संचालित किया जाता है। इस स्कॉलरशिप के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर ,गरीब ,सामाजिक रूप से पिछड़ रहे मेधावी छात्रों को उनके उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है। इस स्कॉलरशिप का लाभ ग्रेजुएशन की पढाई कर रहे कोई भी छात्र /छात्रायें ले सकते हैं। छात्रों का नामांकन दिल्ली के किसी भी सरकारी कॉलेज में होना चाहिए। चयनित छात्रों को उनके आगे की पढाई के लिए 30000 रूपये स्कॉलरशिप के तौर पर दिए जायेंगे।

ABOUT BSES YAMUNA POWER LIMITED

YAMUNA POWER LIMITED एक बिजली वितरण कंपनी है। जो दिल्ली में बिजली आपूर्ति का काम करती है। अधिकतर बड़ी कंपनियाँ सामाजिक उत्थान के कार्य को करती है। जिसे कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के नाम से भी जाना जाता है। जिसके अंतर्गत पौधा रोपण ,निः शुल्क पेयजल ,कैंटीन ,स्कॉलरशिप ,स्किल डेवलपमेंट ,इत्यादि जैसे कार्यों को करती है जिसका उदेश्य समाज को आगे बढ़ाना। YAMUNA POWER LIMITED के

ELIGIBILITY CRITERIA : BYPL SASHAKT SCHOLARSHIP

  • आवेदक भारत हों और दिल्ली के निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक दिल्ली के किसी भी सरकारी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हों।
  • आवेदक ग्रेजुएशन ( किसी भी विषय में ) के अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
  • आवेदक का पिछले परीक्षा में कम से कम 50 % अंक होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का वार्षिक आय सभी स्रोतों से 6,00,000 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।

DOCUMENT FOR BYPL SASHAKT SCHOLARSHIP

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12 वीं का अंक प्रमाण प्रत्र
  • कॉलेज फ़ीस स्ट्रक्चर (एक साल का )
  • बैंक पासबुक

रजिस्ट्रेशन के लिए

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • आधार नंबर

स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया।

छात्रों चयन उनके परिवारिक स्तिथि और अंकों के आधार पर किया जायेगा। विकलांग और महिला वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी। उसके बाद छात्रों का इंटरव्यू लिया जायेगा। इंटरव्यू आवश्यकतानुसार टेलीफोनिक इंटरव्यू भी लिया जा सकता है। उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

इन स्कॉलरशिप के बारे में जरूर पढ़ें।

बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना-2022 |
बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना-2022
sensodyne IDA shining star scholarship programme 2022-23 in hindi.
The Tata Capital Pankh Scholarship Programme for all sutdent 2022

स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 15-Oct-2022 है।

  1. What is the selection process for this scholarship programme 2022 ?

    Initial shortlisting of applicants based on their academic merit and financial background
    Telephonic interview of shortlisted candidates followed by document verification for final selection.

  2. When will the results for BYPL SASHAKT Scholarship 2022-23 be announced?

    The results for this scholarship are expected to be announced in the month of January 2023 (tentatively).

  3. How will the scholars receive the scholarship amount?

    The scholarship will be transferred to the bank account of scholars or a DD will be issued in the name of the college in a single installment.

  4. Can this scholarship be renewed?

    No. This is a one-time scholarship programme. Scholarship renewal is not applicable for this programme.

इसी तरह स्कॉलरशिप से जुडी नई जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version