HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship 2022-23 For B.Tech Student

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship 2022-23 For B.Tech Student Apply Now

Table of Contents

Toggle

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship for Undergraduation Programme (Merit-cum-Need Based)

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship for Undergraduation Programme (Merit-cum-Need Based) को HDFC बैंक के द्वारा ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल ग्रेजुएशन (general courses- BCom, BSc, BA, BCA, etc. and professional- BTech, MBBS, LLB, B Arch, Nursing) की पढ़ाई कर रहे छात्रों को 30000 और 50000 की स्कॉलरशिप दिया जाता है।

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship for Undergraduation Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23

HDFC बैंक के Parivartan’s ECS Scholarship प्रोग्राम के जरिये। गरीब और मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है जिनमें अपने पढ़ाई के प्रति लगन हो। और अपने सपनों को ऊंची उड़ान देना चाहते हैं।

वैसे सभी छात्र जिनके परिवार की आर्थिक स्तिथि विगत 3 वर्षों (कोरोना काल में ) चरमरा गई है। परिवार में किसी कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो गई है। या कोरोना की वजह से नौकरी छूट गई है

जिसकी वजह से पढ़ाई में बाधा आ रही है। और पढ़ाई की बीच में छोडने की नौबत आ गई है। इन बच्चों को स्कॉलरशिप उपलब्ध कराया जायेगा।

चाहे छात्र सामान्य तरीके से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हो या किसी भी प्रोफेशनल कोर्स (professional- BTech, MBBS, LLB, B Arch, Nursing) की पढ़ाई कर रहे हो सबों को स्कॉलरशिप उपलब्ध कराया जायेगा।

स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को पिछले सेमस्टर या पिछले वर्ष में कम से कम 55 % अंकों से पास होना चाहिये।

रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र अपना मोबाइल नंबर ,ईमेल ID का उपयोग कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

Eligibility Criteria: HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship for Undergraduation Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23

  • छात्र भारत नागरिक हों
  • किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कोर्स (general courses- BCom, BSc, BA, BCA, etc. and professional- BTech, MBBS, LLB, B Arch, Nursing) में पढ़ाई कर रहे हों।
  • 10 वीं और 12 वीं के बाद डिप्लोमा कर रहे छात्र भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्र का पिछले सेमेस्टर /पिछले वर्ष की परीक्षा को 55% अंकों से पास होना चाहिए।
  • छात्र के अभिवावक का सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2 .5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • वैसे छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी जिनके परिवार में कोरोना के वजह से कमाऊ सदस्य की आय का स्त्रोत खत्म हो गया है। और पढ़ाई छोडने की नौबत आ गई है।

DOCUMENT FOR : HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship for Undergraduation Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र (रिजल्ट )
  • कॉलेज एड्मिशन रसीद
  • कॉलेज बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • कॉलेज फीस स्ट्रक्चर
  • कॉलेज ID कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • कोरोना काल में परिवार के कमाऊ व्यक्ति मृत्यु होने पर या पारिवारिक/व्यक्तिगत संकट का प्रमाण

BENIFIT : HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship for Undergraduation Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23

HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship प्रोग्राम के लिए चयनित सभी छात्रों को उनके एकेडेमिक कोर्स के अनुसार स्कॉलरशिप मुहैया कराई जाती है। डिप्लोमा के छात्रों को 20000 हजार रूपये उपलब्ध कराये जायेंगे। सामान्य रूप से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों को 30,000 हजार रूपये और  professional UG courses/ प्रोफेशनल UG कोर्स के छात्रों को 50,000 हजार रूपये उपलब्ध कराये जायेंगे।

इन स्कॉलरशिप के बारे में जरूर पढ़ें।
{apply now }BYPL SASHAKT SCHOLARSHIP SCHEME BY BSES YAMUNA POWER LIMITED 2022 
बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना-2022 |
बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना-2022 | BRAUNI REFINERY SCHOLARSHIP SCHEME 2022

अप्लाई ऑनलाइन HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship for Undergraduation Programme (Merit-cum-Need Based) 2022-23

इसी तरह नये -नये स्कॉलरशिप के लिए आप हमारे whataap Group से जुड़ सकते हैं। जुड़ने लिए निचे बटन पर क्लिक करें।

Join Telegram Channel जुड़ने निचे बटन पर क्लिक करें।

  1. HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship for Undergraduation Programme (Merit-cum-Need Based) की चयन पक्रिया क्या है ?

    1. स्कॉलरशिप के लिए छात्रों का चयन multi-stage प्रोसेस के तहत होता है
    2 . स्कॉलरशिप के लिए प्राप्त आवेदन को शैक्षणिक प्रदर्शन (academic merit) और छात्रों के आर्थिक स्तिथि /जरुरत के आधार पर किया जाता है।
    3 . डॉक्युमेंट चयन के बाद छात्रों का  Telephonic इंटरव्यू लिया जायेगा। जिसके बाद फाइनल सेलेक्शन किया जायेगा।

  2. क्या डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं ?

    जी हाँ दसवीं (10वीं ) और बारहवीं (12वीं ) के बाद डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे छात्र भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  3. HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship के अंतर्गत डिप्लोमा के छात्रों को कितने रूपये की स्कॉलरशिप मिलती है?

    दसवीं (10वीं ) और बारहवीं (12वीं ) के बाद डिप्लोमा कर रहे छात्रों को 20,000 रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है।

  4. HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship के द्वारा सामान्य ग्रेजुएशन (स्नातक) की पढ़ाई कर रहे छात्रों को कितने रूपये की स्कॉलरशिप मिलती है?

    HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship के द्वारा सामान्य ग्रेजुएशन (स्नातक) की पढ़ाई कर रहे छात्रों को 30,000 रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

  5. HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship के द्वारा प्रोफेशनल ग्रेजुएशन (स्नातक) की पढ़ाई कर रहे छात्रों को कितने रूपये की स्कॉलरशिप मिलती है?

    HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship के द्वारा प्रोफेशनल ग्रेजुएशन (स्नातक) की पढ़ाई कर रहे छात्रों को 50,000 रूपये की स्कॉलरशिप मिलती है।

  6. HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship आवेदन तिथि क्या है?

    HDFC Bank Parivartan’s ECS Scholarship आवेदन की अंतिम तिथि 15 OCT 2022 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version