side business ideas from home

side business ideas from home. ये साइड बिज़नेस आपको मालामाल कर देगा।

Side business ideas from home :- दोस्तों आज कमाने के बहुत सारे ऑप्शन है। आप घर बैठे भी कमा सकते हैं और घर के बहार जाकर भी कमाई कर सकते हैं। आज के समय में पैसे कामना पहले की अपेक्षा ज्यादा आसान है। बस आपको जानकरी होना चाहिए की पैसे कैसे कमाया जाता है। यदि आप भी घर बैठे बिज़नेस आईडिया जानना चाहते हैं। जिससे शुरू करके आप महीने की अच्छी कमाई करें तो आपको ये परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साइड बिज़नेस करने की पूरी जानकारी आप लोगों को दी जाएग

Start affiliate marketing from home

side business ideas from home :- दोस्तों यदि आप किसी ऐसे बिज़नेस की तलाश में हैं जिससे करके आप अच्छी कमाई कर सके और जिसमें आपको मेहनत करने की अधिक आवश्यकता नहीं हो तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग अवश्य करना चाहिए। इस बिज़नेस में आपको अमेज़न ,फ्लिपकार्ट ,मिशो ,होस्टिंगर , godady , जैसे वेबसाइट के प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करना होता है। आपके द्वारा शेयर किये गए प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट की खरीदारी करता है। तो उसे कमीशन मिलता है। वेबसाइट ,होस्टिंग के एफिलिएट लिंक से आप महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं।

Start side business ideas from home,Become a dropshipper from home.

आप ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं अभी के समय ड्रॉपशॉपिंग एक बेहतरीन ऑनलाइन बिज़नेस के रूप में उभर रहा है। आप घर बैठे भी ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस में आपको किसी कंपनी से संपर्क करके उसके प्रोडक्ट के इमेज को मंगवाना होता है। और इमेज को अपने वेबसाइट पर लगा कस्टमर लाना होता है। जैसे ही कोई व्यक्ति आपके वेबसाइट से किसी प्रोडक्ट के लिए आर्डर देता है। तब आप आर्डर को सीधे कंपनी के पास भेज देते हैं। कंपनी आपके आर्डर को पैक करके डायरेक्ट कस्टमर को भेज देती है। आपने उस प्रोडक्ट पर जितना भी कमीशन लगाया होगा। कमीशन सीधे आपके अकाउंट में भेज दिया जायेगा।

Start a cleaning business from home

अभी के समय में लोग साफ-सफाई के प्रति ज्यादा सजग हो रहे हैं। कोरोना के बाद से मार्केट में साफ -सफाई वाले प्रोडक्ट अधिक बिक रहे हैं। क्लीनिंग बिज़नेस में आप फिनाइल , डिटर्जेंट ,साबुन बना कर उसे अपने लोकल मार्केट में बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। क्लीनिंग बिज़नेस में आपको अधिक मुनाफा होता है।

Become a virtual assistant from home

अभी के समय में बहुत सारे कंपनी अपने क्लाइंट को उनकी सहायता के लिए वर्चुअल असिसटेंट देते हैं , इन वर्चुअल असिस्टेंट का काम होता है। क्लाइंट के प्रॉब्लम को ऑनलाइन हल करना। कंपनी अपने वेबसाइट पर यूजर के समस्या को हल करने के लिए वर्चुअल असिस्टेंट रखती है। जिससे लाइव चैट करके समस्या को खत्म किया जा सके।
जब आप लोगो किसी भी वेबसाइट को विजिट करते हैं आपके सामने चैट बॉक्स खुलता है। ये चैट बॉक्स AI और बिना ह्यूमन दोनों तरह के होते हैं। कंपनी अपनी सुविधा के अनुसार चाट बॉक्स ऑप्शन लोगों के लिए उपलब्ध कराती है।

Become an event planner from home

आज के समय में शादी -समारोह से ज्यादा बर्थडे पार्टी ,anniversary पार्टी ,किटटी पार्टी ,और भी कई तरह के छोटे और बड़े प्रोग्राम होते हैं। इन प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए एक इवेंट प्लानर की बहुत आवश्यकता होती है। इवेंट प्लानर आपके बजट के अनुसार तय करने में बहुत काम आते हैं। अगर आपको घर में छोटा सा प्रोग्राम करना है। तो इवेंट प्लानर आपके बजट में तैयार कर देते हैं। यदि आपको एक बड़ा समारोह करना है तो इवेंट प्लानर आपके लिए बड़े गार्डन ,विवाह भवन भी तैयार करवा देते हैं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है।

side business ideas from home ,Sell your art from home

बहुत सारे लोगों के पास कोई ना कोई कला होता है। कुछ को पेंटिंग करने का शौक होता है। तो कुछ को नये-नये डेकोरेटिव आइटम बनाने का शौक होता है। यदि आपके पास भी कुछ इसी तरह का शौक है तो आप इसे साइड बिज़नेस के तरह ले सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। बिना किसी परेशानी के आप अपनी बनाई गई आर्ट्स को ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ,ऐमज़ॉन ,मिशो ,या खुद वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिये भी बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Start a photography business

यदि आपको साल के 3 से 4 चार महीने काम करके अच्छी कमाई करनी है तो आपको फोटोग्राफी बिज़नेस को जरूर शुरू करना चाहिए। फोटोग्राफी बिज़नेस में बहुत ही अच्छी कमाई है। वैसे तो ये सालों भर चलने वाला बिज़नेस है लेकिन अधिकांश लोग इससे शादी,पार्टी के सीजन में मात्र 3 से चार महीने में ही लाखों की कमाई कर सकते हैं।
आज के समय में हरेक फंक्शन में फोटोग्राफी जरूर होता है। एक शादी के फंक्शन में तीन चार दिनों का होता है। जिसमें अलग-अलग फोटोग्राफर की माँग होती है। लड़कियों के लिए महिला फोटोग्राफर और जेंट्स के लिए पुरुष फोटोग्राफर भी होते हैं। इस साइड बिज़नेस को करके आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।

Become an influencer from home

यदि आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक फॉलोवर है तब आप एक इन्फ्लुएंसर बन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज के समय में एक इन्फ्लुएंसर महीने के करोड़ों रूपये की कमाई कर रहे हैं। आपके फॉलोवर और केटेगरी के अनुसार कम्पनियाँ संपर्क करती है। इन्फ्लुएंसर का काम होता है। कंपनी के प्रोडक्ट का प्रोमोशन करना।एक प्रोडक्ट के प्रमोशन करने के लिए आप अपने अनुसार चार्ज कर सकते हैं। अभी के समय में ये हाई डिमांडिंग बिज़नेस है लोग इसे करके अच्छी कमाई कर रहे हैं।

Sell online courses from home

यदि आपको पढाई ,डिजिटल मीडिया ,फेसबुक ads या किसी भी तरह कोर्स आता है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप अपने लोगों को ऑनलाइन कोर्स सेल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। फेसबुक ads ,instagram cours बेच कर लोग आज अच्छी कमाई कर रहे हैं। आप भी अपनी स्किल का उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Deliver food from home

फ़ूड डिलीवर अभी के समय में साइड बिज़नेस के रूप में बहुत बेहतरीन है। आप खुद का एक क्लाउड किचन खोल कर महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। ऑनलाइन क्लाउड किचन शुरू करके आप जोमाटो ,स्विग्गी पर कस्टमर को फ़ूड डिलीवर कर सकते हैं। आप अपने घर से भी इस साइड बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।

Rent your space

यदि आप चाहते हैं आपको हरेक महीने बिना किसी परेशानी के रूपये आये तो आप अपने खाली पड़े जमीन ,रूम ,मकान को भाड़े पर लगा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। बिना किसी परेशानी के आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज बहुत सारे घर ऐसे हैं जहाँ लोग रूम रेंट पर लगा महीने के अच्छी कमाई कर रहे हैं।

Write an ebook from home and earn money.

यदि आपको लिखने का शौक है और बुक छपवाने के पैसे नहीं हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपना ebook लांच करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। ebook सक्सेस होने के बाद आप हार्ड कॉपी बुक भी छपवा सकते हैं। आज बहुत सारे लोग ऑनलाइन ebook सेल करके अच्छी कमाई कर रहे हैं आप भी ebook सेल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Become a rideshare driver

अब आप अपनी बाइक ,स्कूटी से भी पैसे कमा सकते हैं। rideshare driver बिज़नेस के जरिये आप लोगों को उनके लोकेशन तक पहुंचा कर कमाई कर सकते हैं। आज रपिडो जैसे कंपनी इसी तरह का काम करके अच्छी कमाई कर रही है।

Sell homemade products

लोगों को घर के बने आँचर ,मुररबे ,दवाई ,घी बहुत पसंद आता है। इसके अलावे और बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट है जिन्हे लोग अपने घर में ही बना कर बेच सकते हैं। यदि आपके पास भी ऐसा कोई हुनर है तो आप कमाई कर सकते हैं। आज लोग घर का अंचार खाना पसंद करते हैं लेकिन सबको बना नहीं आता है। यदि आपको अच्छे से अंचार बनाना आता है तब इसे साइड बिज़नेस बना अच्छी कमाई कर सकते हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये बिज़नेस आईडिया पसंद आये होंगे। बिज़नेस आईडिया ,नौकरी ,स्कॉलरशिप ,की जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे। धन्यवाद।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here
Official WebsiteClick Here
  1. मैं कौन सा पार्ट-टाइम बिजनेस शुरू कर सकता हूं?

    आँचर मेकिंग कोर्स बिज़नेस,Cloud kitchen,काउंसलिंग, ट्यूशन/ट्रेनिंग, फ्रीलांस राइटिंग और वर्चुअल असिस्टेंट पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

  2. मैं कौन सा पार्ट-टाइम बिजनेस शुरू कर सकता हूं?

    जी हाँ आप घर से बिज़नेस शुरू कर सकते हैं वो भी बिना पैसे के भी आँचर मेकिंग कोर्स बिज़नेस,Cloud kitchen,काउंसलिंग, ट्यूशन/ट्रेनिंग, फ्रीलांस राइटिंग और वर्चुअल असिस्टेंट पार्ट टाइम के अलावे और भी बिज़नेस आईडिया है। जिसे आप घर से शुरू कर सकते हैं।

  3. मैं कम उम्र में कौन सा व्यवसाय शुरू कर सकता हूं?

    आप फ्रीलांसिंग ,डाटा इंट्री ,होम टूशन ,कंटेंट राइटिंग ,बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version