rolls-royce unnati shcolarship 2022

{आवेदन शुरू }Rolls-Royce Unnati Scholarships for Women Engineering Students 2022 in hindi

{आवेदन शुरू }Rolls-Royce Unnati Scholarships for Women Engineering Students 2022 in hindi,Rolls-Royce India Private इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं को उनके पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कमी ना हो इसके लिए फाइनेंशियल सपोर्ट के तौर पर रोल्स रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप मदद की जाती है।

कई बार देखा जाता है की गरीब और प्रतिभा भान छात्राएं अपने आगे की पढ़ाई को मात्र कुछ रुपयों की कमी से पूरा नहीं कर पाती हैं जिसकी वजह से देश की इन होनहार छात्राओं का भविष्य अधर में लटक जाता है। अगर इन्हें थोड़ा सा भी आर्थिक सपोर्ट मिल जाए तो ये बेटियाँ देश के भविष्य का निर्माण के साथ साथ अपने भविष्य का निर्माण भी सही तरीके से कर पायेंगी। इन्हीं सब परेशानियों को दूर करने के लिए रोल्स रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इनकी मदद करती है

उद्देश

Rolls-Royce का उद्देश्य देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही फर्स्ट ईयर ,सेकंड ईयर तथा थर्ड ईयर की छात्राओं की आर्थिक मदद करना है आइए जाने तमाम जानकारियों के बारे में

Rolls-Royce Unnati Scholarships for Women Engineering Students 2022

name of scholarship Rolls-Royce Unnati Scholarships for Women Engineering Students 2022
scholarship online start date:- february 2022
scholarship last date :- 1 August 2022
scholarship sponsoerd  Rolls-Royce india private limited.
scholarship type private

scholarship eligibility

scholarship only for :- female student
education criteria engineering female student all branch.

selection process

first stage document selection shorting.
interview telephonic  face to face 
scholarship amount
scholarship amount 35000/-Rs.

पात्रता eligibility

  1. आवेदक इंजीनियरिंग की फर्स्ट ईयर ,सेकंड ईयर तथा थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रही हो।
  2. इंजीनियरिंग में उनका विषय कंप्यूटर साइंस ,एयरोस्पेस, मेरिन, इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि।
  3. आवेदक का दसवीं से लेकर 12वीं तथा इंजीनियरिंग में 60% अंक होना चाहिए।
  4. यह स्कॉलरशिप केवल लड़कियों के लिए है।

इसे भी जरूर पढ़ें।

स्कॉलरशिप के लाभ क्या है।

सबके लिए चयनित छात्राओं को उनके इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए रोल्स रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ₹35000 की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी

स्कॉलरशिप के लिए अहम दस्तावेज /डॉक्यूमेंट

  1. आवेदक का पहचान पत्र आधार कार्ड
  2. अभी तक का आवासीय प्रमाण पत्र
  3. आवेदक के दसवीं तथा 12वीं के मार्कशीट की छाया प्रति सेल्फ अटेस्टेड होनी चाहिए
  4. आवेदक इंजीनियरिंग के जिस वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं उस वर्ष का फी रिसिप्ट
  5. बैंक अकाउंट डिटेल पासबुक खाता संख्या आईएफएससी कोड

स्कॉलरशिप के लिए चयन की प्रक्रिया

स्कॉलरशिप चयन के लिए आवेदन को विभिन्न चरणों से उजाला जाता है जिसमें छात्रों के आर्थिक परिवारिक आए पिछले साल के कक्षाओं में प्राप्त अंको के घर पर किया जाता है
अंतिम चरण में छात्रों का इंटरव्यू टेलीफोन पर या सीधे फेस टू फेस आधार पर किया जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version