Bihar CET Bed 2022 : बीएड की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बुरी खबर आयी है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की ओर से 23 जून को आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के द्वारा जारी सूचना के माधयम से पता चला।
बिहार रोज हो रही विरोध प्रदर्शन के चलते ऐसा किया गया है।
CET BEd Exam 2022: बिहार में 23 जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा (CET BEd 2022) को अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है।
23 जून को होने वाले सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा को नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है। जिसे लेकर नोडल विश्वविद्यालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
- also read this
- अग्नीपथ योजना क्या है
सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू ने जारी अधिसूचना में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से 23 जून को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराहन 1.00 बजे तक होने वाले बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 अगली अधिसूचना तक के लिए स्थगित की जाती है। इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीरों की नियुक्ति फैसले के विरोध में चल रहे हैं युवाओं के आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन को लेकर परीक्षार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 को अगली अधिसूचना तक के लिए नोडल विश्वविद्यालय ने स्थगित कर दिया है।
अब छात्रों को को अगले तारीख तक इंतजार करना होगा। वैसे छात्र जिनकी तैयारी में कोई कमी रह गई थी वे सभी इस मौका का लाभ ले सकते हैं और अच्छे से तैयारी कर सकते हैं और परीक्षा में अधिक नंबर ला सकते हैं।