latest update kisan vikash patr yojna 2022 | किसान विकास पत्र योजना, किसानों का पैसा होगा डबल| योजना के तहत जमाराशि पर जमाकर्ता को एक निर्धारित समय के बाद दोगुना करके वापस मिलता है। आइये जाने किसान विकास पत्र योजना के बारे में , किसान विकास पत्र योजना खाता क्या होता है? इसके फायदे और नियम क्या हैं?। इसका अकाउंट कैसे खुलता है? खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज (Documents) लगते हैं?
किसान विकास पत्र योजना क्या है?What is Kisan Vikas patra scheme
किसान विकास पत्र को भारत सरकार के द्वारा जारी किया है। यह एक लघु बचत योजना है योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यकित 1000 हजार की राशि से शुरू करता है तो उसे एक निश्चित तय अवधि 124 महीने (यानी कि 10 साल 4 महीने) के बाद जमा राशि की दुगनी राशि दिया जाता है। देश का कोई भी नागरिक इस किसान विकास पत्र की खरीद पोस्ट ऑफिस बैंक या कुछ चुनिदा बैंक से खरीद सकता है।
किसान विकास पत्र कितने प्रकार के होते हैं।
किसान विकास पत्र मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं।
- एकल खाता | Single holder type account
- संयुक्त ए टाइप खाता| Joint A type Account
- संयुक्त बी टाइप खाता | Joint B type Account
एकल खाता | Single holder type account
Single holder type account :- कोई भी व्यस्क व्यकित इस अकाउंट को खुलवा सकता है। किसी भी नाबालिग बच्चे के लिए इस अकाउंट को उनके अभिभवक के देख रेख में खोला जा सकता है।
संयुक्त ए टाइप खाता| Joint A type Account
Joint A type Account को दो या दो से अधिक व्यस्क व्यक्ति के द्वारा खोला जा सकता है। जमा की गई राशि की मैच्योरिटी तक जीवित व्यक्ति को लाभ दिया जाता है।
संयुक्त बी टाइप खाता | Joint B type Account
Joint B type Account:-अगर दो वयस्क व्यक्तियों के द्वारा Joint B type Account खोला जाता है। अगर इसी बीच किसी एक खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तब उस परिस्तिथि में जीवित खाताधारक मैच्योरिटी के बाद उस पैसे का खुद ब खुद हक़दार हो जाता है।
किसान विकास पत्र खाता कैसे खुलवायें?
किसान विकास पत्र के खाता खुलवाना बहुत ही आसान है आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक के माध्यम से खाता खुलवा सकते हैं देश के अन्य सरकारी बैंको में इसके अलावे प्राइवेट बैंक ICICI, HDFC, Axis में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
किसान विकास पत्र खाता में जमा करने की न्यूनतम और अधिकतम राशि क्या है ?
किसान विकास पत्र खाता खुलवाने न्यूनतम राशि 1000 हजार रूपये से शुरू होती है ऐसे 1000 या 100 के गुणांक में बढ़ा कर जमा कर सकते हैं पहले इसे 1000 हजार, 5000 हजार ,10000 हजार के रूप में जमा कराया जाता था। परन्तु डिजिटल रूप जारी होने से इसे 100 के गुणांक के रूप में जमा किया जा सकता है। अधिकतम राशि जमा करने की कोई लिमिट नहीं है परन्तु 50,000 से अधिक की राशि जमा करने पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
किसान विकास पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for Kisan Vikas Patra
किसान विकास पत्र खाता खुलवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
खाता खोलने का फॉर्म| Account Opening Form: खाता खोलने का फॉर्म आप आपने नजदीकी बैंक साखा से फ्री में प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावे वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ की कुछ अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जैसे
- खाता खोलने का फॉर्म
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो /जॉइंट खाता में दोनों का फोटो
- आवासीय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल
किसान विकास पत्र के लिए खाता कैसे खुलवायें।
किसान विकास पत्र के लिए आवेदक सुविधानुसार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खाता खुलवा सकते हैं।
ऑफलाइन आवेदन करने प्रकिर्या
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन करता को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक में जाना होगा। खाता खोलने का फॉर्म भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा। आवेदक अपने सुविधा अनुसार 1000 रूपये से शुरू कर सकता है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए account opening form के लिए क्लिक करें। Account opening form
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
किसान विकास पत्र खाता ऑनलाइन खोलने आवेदक के पास पोस्ट ऑफिस बैंक का अकाउंट होना चाहिए इसके साथ नेट बैंकिंग की सुविधा भी होनी चाहिए। आवेदक नेटबैंकिग के जरिये स्कीम ऑप्शन में जाकर किसान विकास पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
किसान विकास पत्र के फायदें ?
किसान विकास पत्र के कुछ आकर्षक फायदें।
कहीं से भी निकासी की सुविधा। :- किसान विकास पत्र के लिए जमा की राशि को उसी बैंक के किसी भी शाखा से निकला जा सकता है
किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करने की सुविधा:- जमाकर्ता अपने किसान विकास पत्र को अपने किसी भी सम्बन्धी को ट्रांसफर कर सकता है इसके अलावे किसी अन्य ब्रांच में भी ट्रांसफर कर सकता है।
सीमा रहित जमा :-1000 हजार रूपये की न्यूनतम राशि से लेकर 50000 हजार से अधिक रूपये जमा किया जा सकता है। 50000 हजार से राशि जमा करने पर जामकर्ता को पैन कार्ड की जरूरत होगी।
नोमनी बनाने की सुविधा :- खाता धारक अपने किसान विकास पत्र के लिए नोमनी का चयन कर सकता है। खाताधारक चाहे तो बीच में या शुरुवात में ही नोमनी का चयन कर सकता है।
लोन की गारंटी :- खाता धारक को अपने जमा किये गए राशि पर लोन लेने की सुविधा प्रदान की जाती है।
किसान विकास पत्र खाता से रूपये निकलने नियम
नियमों के अनुसार किसान विकास पत्र खाता में जमा किये गए रूपये की निकासी 2.5 साल होने पर ब्याज के साथ निकाल सकते हैं परन्तु विशेष परिस्तिथि में इसे पहले भी निकला जा सकता है।
- किसी कारणवश किसान खाताधारक या किसी साझीदार खाताधारक की मृत्यु होने पर
- गिरवी सर्टिफिकेट जब्त किए जाने पर, गजटेड अफसर की ओर से/या न्यायलय के आदेश पर
- किसान विकास पत्र की अवधि 2.5 साल पूरी हो जाने के बाद
ये भी पढ़ें
Vidyadhan Scholarship Program 2022 for 10th passed student.10 हजार रूपये की स्कॉलरशिप पायें।