{KOTAK}कोटक कन्या स्कॉलरशिप -2021कोटक एजुकेशन फाऊंडेशन के अंतर्गत कोटक कन्या स्कॉलरशिप चलाया जाता है कोटक कन्या स्कॉलरशिप के लिए बच्चे 12 वीं पास हो। लगनशील और मेहनती बच्चे जो आर्थिक और गरीब तबके से आते हैं उनको प्रदान की जाती है।
कोटक कन्या स्कॉलरशिप का उदेश्य क्या है।
कन्या छात्र जिन्होंने 12 वीं पास की हो तथा अपनी पढ़ाई किसी प्रोफेशनल डिग्री कोर्स में जैसे इंजीनियरिंग ,मेडिकल,आर्किटेक्चर ,कंप्यूटर इंजीनियरिंग और अन्य प्रोफेशनल कोर्स CA,CS,CFA,CWA,LLB, में करना चाहती हो। बच्चों के कोर्स पूरी होने तक स्कॉलरशिप से मदद की जायेगी।
कोटक कन्या स्कॉलरशिप के लिए पात्रता :-
- इस स्कॉलरशिप के लिए केवल लड़की पात्र है।
- यह स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त (NAAC,NBA,UGC)संस्थान से ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में नामांकन होना चाहिए।
- आवेदक को 12 में कम से कम 75 % अंक होना चाहिए।
- आवेदक का परिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम हो।
- इस स्कॉलरशिप के लिए कोटक महिंद्रा ग्रुप ,कर्मचारियों के बच्चे नहीं कर आवेदन सकते हैं।
- मेडिकल के छात्राओं को MBBS के प्रथम वर्ष किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज में नामांकन होना चाहिए।
ये भी पढ़े :-
कोटक कन्या स्कॉलरशिप के लाभ।
कोटक कन्या स्कॉलरशिप के लिए चयनित बच्चों को उनके पढ़ाई के लिए 1. 5 लाख रूपये प्रति वर्ष दिए जायेंगे। स्कॉलरशिप की यह राशि केवल शैक्षणिक खर्च जैसे कॉलेज फीस ,हॉस्टल फीस ,कॉपी,लैपटॉप ,इंटरनेट इत्यादि के लिए दिए जायेंगे।
कोटक कन्या स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- 12 वीं का मार्कशीट
- कॉलेज बोनाफाइड सर्टिफिकेट ,AICTE अप्रूवल
- कॉलेज में नामांकन का रसीद
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक ,खाता संख्या ,IFSC कोड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल
कोटक कन्या स्कॉलरशिप में चयन की प्रक्रिया :-
- आवेदक का चयन उनके द्वारा दिए गये जानकारी जैसे 12 वीं का अंक ,वार्षिक आय ,अनाथ ,दिव्यांग ,सिंगल पैरेंट ,इत्यादि के आधार पर किया जाता है।
- जिन आवेदक को ज्यादा अंक प्राप्त होंगे। उनको 2 चरणों के इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
- स्कॉलरशिप प्रदान करने का अंतिम निर्णय कोटक महिंद्रा एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा लिया जायेगा।