dummy registariton card 2022

Download registration card matric 10th |Inter 12th-2022

Download registration card matric 10th |Inter 12th-2022 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वर्ष 2023 में मैट्रिक /Inter परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था। सभी छात्रों का डम्मी रजिस्ट्रेशन /डमी पंजीयन कार्ड बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी छात्र अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड अवश्य चेक कर लें।

Dummy registration card correction check 2022

बिहार बोर्ड के वर्ष 2023 में मैट्रिक/Inter के परीक्षा में शामिल होने पहले छात्रों का बोर्ड की तरफ से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को अपना पूरा पता के साथ -साथ अपने पिता और माता का नाम ,उम्र ,लिंग इत्यादि देना होता है। कई बार आप लोगों ने यह सुना होगा। किसी छात्र के फोटो के जगह किसी अन्य छात्र का फोटा एडमिट में आ जाता है। या किसी का लिंग गलता अंकित हो गया है। इस प्रकार की गलतियों से छात्र बच सकते हैं इसके लिए सभी अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर अवश्य चेक करें। क्योकि छात्रों का एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन में दिए गए डाटा के आधार पर तैयार होता है।

Bihar board 10th/12th dummy Registration card correction check

Board Bseb
Academic Year 2022-23
Examination 10th/12th
Dummy Registration Card download And Correction Check Start Date  27th july2022
Dummy Registration Card download And Correction Check  Last Date 04 August 2022
Official Website  www.biharboardonline.com
Matric http://secondary.biharboardonline.com
Inter  http://ssonline.biharboardonline.com

Dummy registration card correction में किन चीजों का अवश्य देखें।

  • छात्रों को अपना Dummy registration card correction check 2022 डाउनलोड करने के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के वेबसाइट से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करना होगा।
  • वेबसाइट खुलने बाद डमी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद छात्र अपना विद्यालय कोड ,नाम ,पिता का नाम और जन्मतिथि डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • डिटेल डालने के बाद छात्र अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

Dummy registration card डाउनलोड करने के बाद जरुरी चेक।

Dummy registration card डाउनलोड करने बाद छात्रों को निन्मलिखित चीजों को जरूर चेक करना चाहिए।

  • छात्र को अपने नाम के स्पेलिंग को अच्छे से चेक करना चाहिए। नाम के बिच में कोई छोटा -बड़ा स्पेलिंग नहीं होना चाहिए। जैसे SHYAM KUMAR = SHyaM KUMAr नहीं होना चाहिए।
  • अपने माता -पिता का नाम अवश्य चेक चेक करें। साथ -ही-साथ निम्न चीजों को भी अवश्य चेक करें।
  • फोटो
  • जन्मतिथि
  • जाति
  • राष्टीयता
  • लिंग
  • विषय / 12 कक्षा के छात्र अपने सभी विषयों को ध्यान से चेक करें।
  • नोट – छात्र/छात्रा अपन Dummy registration card के एक -एक लाइन को चेक करें।

Dummy registration card correction कैसे करें।

Dummy registration card डाउनलोड करने के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि मिलने पर। एक सफ़ेद कागज पर त्रुटि और उसका सही विवरण साफ -साफ शब्दों में लिख लें। Dummy registration card को दो प्रति में डाउनलोड करें। दोनों प्रति पर सही विवरण को लगा कर सेल्फ अटेस्टेड /हस्ताक्षर करके अपने स्कूल या कॉलेज के हेडमास्टर/प्रिंसिपल के पास जमा कर दें। साथ ही साथ एक कॉपी पर हेडमास्टर/प्रिंसिपल का हस्ताक्षर तथा मोहर लगवाकर पावती के तौर पर रख लें।

Download matric Dummy registration card click here

Download Inter Dummy registration card click here

Download Inter Dummy registration card form click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version