diesel subsidy apply online from home

घर बैठे डीजल अनुदान अप्लाई करें| diesel subsidy apply online form home 2022

अब नहीं होगी कोई भी परेशानी घर बैठे डीजल अनुदान अप्लाई करें| diesel subsidy apply online form home 2022 किसानों लिए खुशखबरी बिहार सरकार के द्वारा डीजल अनुदान फिर से चालू कर दिया गया है। बिहार में इस बार मानसून में बारिश नहीं होने के कारण किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही थी। एक तरफ बारिश नहीं होने के कारण फसल ख़राब हो रहे थे। दूसरी तरफ पानी को खरीद कर खेतों को तैयार करना पड़ रहा था। जिसकी वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही थी। आइये जाने घर बैठे डीजल अनुदान के लिए अप्लाई कैसे करें।

डीजल अनुदान का लाभ लेने किसानों के पास किसान रजिस्ट्रेशन ,मोबाइल ,डीजल रसीद का स्पष्ट फोटो कॉपी सत्यापित वार्ड सदस्य से या कृषि समन्वयक से होना चाहिए।

किसान बिहार सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये। पोर्टल /वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर या गूगल में DBT agriculture टाइप करके सर्च करना है।

वेबसाइट खुलने पर आपको डीजल अनुदान खरीफ 2022 -23 आवेदन करें पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा। अनुदान का प्रकार पर डीजल अनुदान आवेदन सेलेक्ट करें। पंजीकरण सँख्या दर्ज करें। उसके बटन पर क्लिक करें।

सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदक का सरा विवरणी खुल जायेगा। जिस पर आवेदक का सारा डिटेल दिखाई देगा। निचे जाने पर जमीन विवरण में दिए गए कॉलम को भरना है।

स्वयं के नाम पर जमीन होने पर खाता नंबर ,खेसरा नंबर ,थाना नंबर ,कुल सिंचित रकवा ,खेत बगल के दो किसानों का नाम डालना होगा।

बटाईदार। गैर -रैयत किसान थाना नंबर ,सिचाई का रकवा ,खेत बगल के दो किसानो का नाम।

डीजल क्रय का विवरण एवं अनिवार्य दस्तावेज के कॉलम में क्रय किये डीजल का मूल्य ,रसीद संख्या

एवं तिथि ,पेट्रोल पम्प का नाम (डीजल रसीद ) लिखा होना चाहिए। प्रखंड का नाम डालकर [GET OTP ] बटन पर क्लिक करना है।

ये भी जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना क्या है।
नगर निगम से व्यवसाय लोन कैसे लें। nagar nigam

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version