bihar udyami yojna 2022 full detail

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023-24 शुरू हो गया है 10 लाख का लोन मिलेगा ,पूरी जानकारी ,रजिस्ट्रेशन,उद्योग लिस्ट ,bihar udyami yojna 2023 फॉर्म कैसे भरें?

Bihar udyami yojna 2023 full detail बिहार सरकार बिहार में युवाओं रोजगार देने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। बिहार सरकार इस वर्ष 8000 से अधिक उद्यमियों का चयन करने जा रही है। अगर आप भी किसी किसी भी प्रकार का उद्योग लगाना चाह रहे हैं तो अपनी तैयारी शुरू कर दें। अब आप में से बहुतों के मन में ढेर सारे सवाल उठ रहे होंगे जैसे बिहार उद्यमी योजना क्या है ,बिहार उद्यमी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा ,बिहार उद्यमी योजना में कौन -कौन से उद्योग आता है। बिहार उद्यमी योजना में कितना लोन मिलेगा ,बिहार उद्यमी योजना के लिए कागजी प्रक्रिया ,बिहार उद्यमी योजना को कितने कटेगोरी में बाँटा गया है। ऐसे सारे प्रश्नो का जवाब आपको यहाँ मिलेगा हमारी पूरी कोशिश होगी ,एक भी प्रश्न छूट नहीं पायें ,आपसे निवेदन है आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

BIHAR STARTUP 2022 REGISTRATION शुरू हो गया है फंडिंग चिंता नहीं बिहार सरकार देगी पैसा। आप अपने आईडिया को स्टार्टअप में बदलें।

Table of Contents

Toggle

बिहार उद्यमी योजना 2023 क्या है | Bihar udyami yojna 2023 kya hai?

Bihar udyami yojna 2023 full detail बिहार उद्यमी योजना बिहार सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के अंतर्गत बिहार के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उत्थान और उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार ,उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार के द्वारा 10 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया जाता है इसके साथ वैसे उद्यमी जिन्हें जमीन की आवश्यकता होती है सरकार के द्वारा बनाये गए इंडस्ट्रियल पार्क में बहुत ही सस्ते रेट पर जमीन और बेसिक /बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध कराया जाता है।

BIHAR STARTUP 2022 REGISTRATION शुरू हो गया है फंडिंग चिंता नहीं बिहार सरकार देगी पैसा। आप अपने आईडिया को स्टार्टअप में बदलें।

क्या बिहार उद्यमी योजना में केवल अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग ही आवेदन कर सकते हैं?

नहीं ” बिहार सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाती वर्ग के महिला /पुरुष /अति पिछड़ा वर्ग के अलावे युवा उद्यमी को शामिल किया गया है।

Mukhymantri Lakhpati Didi Yojana 2022 |मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना,ऑनलाइन,ऑफलाइन आवेदन की पूरी जानकारी।

युवा उद्यमी योजना 2023 की अंतर्गत कौन -कौन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों सामान रूप से योजना का लाभ मिले इसके लिए युवा उद्यमी योजना शुरू की गई है यह योजना बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत है जिसमें पिछड़ा वर्ग /सामान्य तथा अन्य सभी वर्ग आवेदन कर सकते हैं।

बिहार उद्यमी योजना 2023 Online कब से शुरू है?

बिहार उद्यमी योजना 2023 दिनांक 15 सितंबर 2023 को बिहार सरकार के उद्योग विभाग से द्वारा शुरू कर दिया गया है।

बिहार उद्यमी योजना के अंतगर्त उद्योग योजना अंतर्गत आवेदनों का चयन किस प्रकार किया जायेगा।

बिहार उद्यमी योजना में प्राप्त आवेदनों का चयन आवेदकों के जिलेवार दिए गए परियोजना के आधार पर किया जायेगा।

फ्री में करें BPSC की तैयारी पटना में साथ ही पायें 3000 हजार रूपये भी। praak pariksha

बिहार उद्यमी योजना अंतर्गत जिलेवार परियोजना क्या है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लिस्ट 2023, आसान भाषा में समझे। बिहार सरकार सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में उपलब्ध होने वाले और लगने वाले उद्योगों की सूचि पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है प्राप्त आवेदनों को चार केटेगरी में बाँटा जायेगा जिसमें केटेगरी A ,केटेगरी B ,केटेगरी C बनाया गया है।

केटेगरी A के अंतर्गत कुल 5000 आवेदनों का चयन 51 परियोजना (उद्योग) में से किया जायेगा।

केटेगरी B के अंतर्गत कुल 2000 आवेदनों का चयन चमड़ा ,वस्त्र और खाद्य प्रसंस्करण के लिए किया जायेगा।

केटेगरी C- जिलेवार नहीं होके पुरे राज्य के लिए है इसके अंतर्गत आवेदन का चयन चमड़ा और वस्त्र उद्योग स्थापित करने के लिए किया जायेगा। आवेदक अपने अनुसार सरकार के द्वारा निर्धारित किसी भी उद्यौगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) आवेदन कर सकते हैं।

बिहार उद्यमी योजना केटेगरी A में कौन -कौन से उद्योग आता है | Bihar mukhyamantri udyami yojna category list?

  • कैटेगरी – (A) में सभी 51 प्रक्षेत्र निम्नवत हैं :- 1. बढईगिरी एवं लकड़ी के फर्निचर
  • 2. बॉस का सामान / फर्निचर उत्पादन इकाई
  • 3. बेंत का फर्निचर निर्माण
  • 4. सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि
  • 5 फ्लाई एश T ब्रिक्स/सीमेन्ट ब्लॉक एवं टाइल्स
  • 6. कंक्रीट ह्यूम पाईप
  • 7. डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु
  • 8. डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिन,
  • 9 नोटबुक/कॉपी/फाईल/ फोल्डर उत्पादन
  • 10. प्लास्टिक सामग्री/ बॉक्स / बोटल्स,
  • 11. स्पोर्ट्स जूता
  • 12. पी०भी०सी० जूता / चप्पल,
  • 13. गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई
  • 14. हॉस्पिटल बेड / ट्राली निर्माण की इकाई
  • 15. हल्के वाहन के बॉडी निर्माण
  • 16. रोलिंग शटर
  • 17 पैथोलोजिकल जाँच घर
  • 18. स्टील का बॉक्स / ट्रक /रैक निर्माण / स्टील का फर्नीचर / स्टील का आलमीरा निर्माण
  • 19. स्टेप्लाइजर / इनवर्टर / यू०पी०एस० सी०भी०टी० एसेम्बलिंग
  • 20 कूलर निर्माण
  • 21. आई०टी० बिजनेस केन्द्र/वेब सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट एवं डिजाईनिंग
  • 22 फ्लैक्स प्रिन्टिंग
  • 23. कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवं नेटवर्किंग
  • 24 ऑटो गैरेज
  • 25. ड्राईक्लीनिंग,
  • 26 कृषि यंत्र निर्माण प्रक्षेत्र,
  • 27. बेकरी उत्पाद,
  • 28 आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन,
  • 29. पशु आहार उत्पादन
  • 30 मुर्गी दाना का उत्पादन,
  • 31. तेल मिल,
  • 32 मसाला उत्पादन
  • 33. आइसक्रीम उत्पादन
  • 34 जैम/जेली/ सॉस उत्पादन,
  • 35. कार्नफ्लेक्स उत्पादन,
  • 36. दाल मिल,
  • 37. पोहा/चूड़ा उत्पादन,
  • 38. बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग,
  • 39. मधु प्रसंस्करण,
  • 40. फलों के जूस की इकाई
  • 41 मखाना प्रोसेसिंग,
  • 42 रेडिमेड वस्त्र निर्माण,
  • 43. कसीदाकारी,
  • 44. बेडसीट, तकिया कवर निर्माण,
  • 45 चमड़े के जैकेट्स निर्माण,
  • 46. चमड़े के जूता निर्माण,
  • 47. चमड़े के बैग, बेल्ट्स, वालेट एवं ग्लोब्स / चमड़े एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण,
  • 48. ढाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट / फुड ऑन व्हील्स
  • 49 इलेक्ट्रीक व्हीकल्स एसेम्बलिंग,
  • 50 पावर लूम इकाई,
  • 51. केला के रेशा निर्माण की इकाई ।

फ्री में करें BPSC की तैयारी पटना में साथ ही पायें 3000 हजार रूपये भी। praak pariksha

बिहार उद्यमी योजना केटेगरी B में कौन -कौन से उद्योग आता है | Bihar udyami yojna category -B list?

  • कैटेगरी – (B) में वस्त्र, चर्म एवं खाद्य प्रसंस्करण के सभी 24 प्रक्षेत्र निम्नवत हैं।
  • 1 बेकरी उत्पाद,
  • 2. आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन,
  • 3. पशु आहार उत्पादन,
  • 4. मुर्गी दाना का उत्पादन,
  • 5 तेल मिल, 6. मसाला उत्पादन,
  • 7. आइसक्रीम उत्पादन,
  • 8. जैम/जेली/सॉस उत्पादन,
  • 9. कार्नफ्लेक्स उत्पादन,
  • 10. दाल मिल,
  • 11. पोहा / चुड़ा उत्पादन,
  • 12. बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग,
  • 13 मधु प्रसंस्करण,
  • 14. फलों के जूस की इकाई,
  • 15. मखाना प्रोसेसिंग,
  • 16 रेडिमेड वस्त्र निर्माण,
  • 17. कसीदाकारी,
  • 18. बेडसीट, तकिया कवर निर्माण,
  • 19. चमड़े के जैकेट्स निर्माण,
  • 20. चमड़े के जूता निर्माण,
  • 21. चमड़े के बैग, बेल्ट्स, वालेट एवं ग्लोब्स / चमड़े एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण आदि का निर्माण,
  • 22. ढाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स,
  • 23. पावर लूम इकाई,
  • 24. केला के रेशा निर्माण की इकाई ।

बिहार उद्यमी योजना केटेगरी C में कौन -कौन से उद्योग आता है। Bihar udyami yojna category C list ?

वैसे उद्यमी जिनके पास अपना जमीन नहीं है वे केटेगरी C में आवेदन कर सकते हैं उन्हें बिहार सरकार द्वारा निर्धारित क्षेत्र जो बियाडा के अधीन औद्योगिक क्षेत्रों में अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं। बियाडा के औद्योगिक क्षेत्र हैं।

  • हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र / ई०पी०आई०पी०, हाजीपुर
  • मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र
  • बिहटा (पटना) / सिकन्दरा
  • औद्योगिक क्षेत्र, कुमारबाग (बेतिया )
  • औद्योगिक क्षेत्र / मारंगा (पूर्णिया)
  • वृहत औद्योगिक क्षेत्र, बरारी, भागलपुर एवं
  • बेगुसराय औद्योगिक क्षेत्र

कैटेगरी- (C) में बियाडा के औद्योगिक क्षेत्रों यथा- हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र / ई०पी०आई०पी०, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र, बिहटा (पटना) / सिकन्दरा, औद्योगिक क्षेत्र, कुमारबाग (बलिया) औद्योगिक क्षेत्र / मारंगा (पूर्णिया) औद्योगिक क्षेत्र, वृहत औद्योगिक क्षेत्र, बरारी, भागलपुर एवं बेगुसराय औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत आप वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग से सम्बंधित आठ उद्योग स्थापित कर सकते हैं।

  1. रेडिमेड वस्त्र निर्माण 2. कसीदाकारी 3. बेडसीट, तकिया कवर निर्माण, 4. चमड़े के जैकेट्स निर्माण, 5. चमड़े के जूता निर्माण, 6. चमड़े के बैग, बेल्ट्स, वालेट एवं ग्लोब्स / चमड़े एवं रेक्सीन का सीट कवर आदि का निर्माण, 7. पावर लूम इकाई, 8 केला के रेशा निर्माण की इकाई ।

बिहार उद्यमी योजना अंतर्गत केटेगरी C के क्या फायदें हैं |Benefits of bihar udyami yojna category C?

बिहार उद्यमी योजना अंतर्गत केटेगरी C में चयनित एक आवेदक तीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए अपना विचार दे सकते हैं। जहाँ उन्हें बियाडा की तरफ प्लग एंड प्ले की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। अर्थात उन्हें सिर्फ अपना सेटअप शुरू करना होगा ,शेड की सुविधा उन्हें बुनियादी सुविधा के लिए मशक्त करने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही उन्हें औद्योगिक क्षेत्रों में मार्केटिंग और Raw Material के लिए बड़े उद्योगों से संबध स्थापित करने में आसानी होगी।

कैटेगरी- (C) के लिए एक आवेदक तीन औद्योगिक क्षेत्र में प्लग एण्ड प्ले अर्थात शेड की सुविधा प्राप्त करने हेतु अपना Performance दे सकते है। बियाडा (Bihar Industrial Area: Development Authority) द्वारा निर्धारित शुल्क के हिसाब से उन्हें Rent देना होगा बियाडा के औद्योगिक क्षेत्र में अपना उद्योस स्थापित करने से उन्हें यह फायदा होगा कि बियाडा द्वारा दिये गये प्लग एण्ड प्ले अथार्त शेड इत्यादि की सुविधा उन्हें उपलब्ध होगी तथा Marketing Facility एवं Raw Matirial के लिए बड़े उद्योगों से समन्वय करना आसाना होगा। बियाडा के औद्योगिक क्षेत्र में

प्लग एण्ड प्ले अथवा शेड की सुविधा प्राप्त करने हेतु निम्नवत किराया (Rent) निर्धारित है :-

  • हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र / ई०पी०आई०पी०, हाजीपुर – 06 रू0 प्रति वर्गफीट
  • मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र – 06 रू0 प्रति वर्गफीट
  • बिहटा (पटना) / सिकन्दरा – 08 रूपये प्रति वर्गफीट
  • औद्योगिक क्षेत्र, कुमारबाग (बेतिया ) – 04 रूपये प्रति वर्गफीट
  • औद्योगिक क्षेत्र / मारंगा (पूर्णिया) – 04 रूपये प्रति वर्गफीट
  • वृहत औद्योगिक क्षेत्र, बरारी, भागलपुर एवं – 06 रूपये प्रति वर्गफीट
  • बेगुसराय औद्योगिक क्षेत्र – 04 रूपये प्रति वर्गफीट

बिहार उद्यमी योजना में रजिस्ट्रेशन करने से पहले क्या करना चाहिए।

बिहार उद्यमी योजना 2023 में रजिस्ट्रेशन करने से सभी आवेदकों सारी जानकारी अवश्य पढ़ लेना चाहिए। क्योकि किसी भी प्रकार की गलती होने पर आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जायेगा। सबसे पहले आप जिस भी उद्योग को स्थापित करना चाहते हैं उसकी जानकारी अवश्य जुटा लें। किस केटेगरी के तहत आवेदन करना चाहते हैं उसके बारे में अवश्य पढ़ लें। कभी भी एक ही दिन में आवेदन भरने की जल्दबाजी नहीं करें।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निन्म प्रकार है। bihar mukhyamantri udyami yojanaudhyami yojna document list.

  • आवेदक का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • संगठन प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो (एक महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। ) 120 KB jpg ,png
  • हस्ताक्षर (120 KB )
  • बैंक पासबुक स्कैन कॉपी ( जिस पर आपके अकाउंट खुलने की तिथि अंकित होना चाहिए। )
  • रद्द किया गया चेक।

बिहार उद्यमी योजना 2023 आवश्यक योग्यता।

बिहार उद्यमी योजना 2023 के अंतर्गत आवेदकों के पास निम्न योग्यता होना आवश्यक है।

  • आवेदक बिहार के स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जाति ,महिला ,अति पिछड़ा वर्ग ,या युवा अंतर्गत होना चाहिए।
  • आवेदक कम से कम बारहवीं पास या उसके समकक्ष होना चाहिए।
  • आईटीआई डिप्लोमा ,ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट भी आवदेन कर सकते हैं।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

बिहार उद्यमी योजना 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Bihar udyami yojna ka form kaise bharen?

Bihar udhyami yojna 2023 ke liye online registration kaise karen ? उम्मीद है आप ऊपर के आर्टिकल को पढ़ लिए होंगे आइये जानते हैं बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना होगा। रेगिस्ट्रशन की प्रक्रिया को 4 चरणों में पूरा किया जायेगा।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप को बिहार सरकार उद्योग विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड ,मोबाइल और वैलिड ईमेल id होना आवश्यक है। ये डालने के बाद आवेदक को आवेदन का प्रकार चुनना होगा।

सभी आवेदक अपने केटेगरी के अनुसार चयन करेंगे। पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग वाले युवा उद्यमी को सेलेक्ट करना है। OTP प्राप्त कर रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।

अलगे चरण में आपको अपने प्रोजेक्ट का टाइप सेलेक्ट करना होगा। सभी आवेदक अपने प्रोजेक्ट तीनों केटेगरी से चुन सकते है लेकिन यहाँ सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

तीसरे चरण में आपको बैंक डिटेल भरना होगा। पहले करंट अकाउंट देना अनिवार्य था। परंतु इस बार से आप सेविंग एकाउंट का डिटेल देने की सुविधा दी गई है। आवेदन चयनित होने के बाद आपको कर्रेंट अकाउंट का आवश्यकता होगा।

चौथे चरण में आपको दस्तावेज को अपलोड करना होगा। आपको सभी डॉक्यूमेंट को निर्धारित साइज और फॉर्मेट में पहले से स्कैन कर अवश्य रख लेना चाहिए।

कुल 7 डॉक्मेंट को अपलोड करना होगा

चौथे चरण में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको पुरे फॉर्म का प्रीव्यू अवश्य देख लेना चाहिए। कहीं किसी प्रकार की त्रुटि तो नहीं रह गया। क्योकि एक बार फाइनल सबमिट करने के बाद आपको एडटिंग का मौका नहीं दिया जायेगा।

बिहार उद्यमी योजना 2023 में लोन कैसे मिलेगा और कितना मिलेगा।

बिहार उद्यमी योजना 2023 के अंतर्गत चयनित आवेदकों को उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रूपये दिए जायेंगे। जिनमे से परियोजना इकाई स्थापित करने लिए स्वीकृत राशि का 50 प्रतिशत रुपया अधिकतम 500000 लाख रूपये बिना किसी ब्याज के 7 वर्षों में 84 किस्तों में जमा करना होगा। चयनित सभी लाभुकों को प्रशिक्षण प्रति इकाई 25000 रूपये दिए जाएंगे।

Bihar udyami yojna online registrationclick here
join whatsaap groupclick here
join telegramclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version