best dropshipping suppliers india

बिना पैसे के बिज़नेस शुरू करें। जानिए best dropshipping suppliers india के बारे में।

best dropshipping suppliers india :- दोस्तों आप सभी इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,यूट्यूब चला कर परेशान हो गए हो , बहुत सारा समय भी बर्बाद कर चुके हो लेकिन अब कुछ करना चाहते हो ,चाहते हो की अब कुछ कमाई हो जाय तो आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें। आज भी बहुत सारे लोग घर बैठे कमाई करना चाहते हैं या वैसे लोग जिन्हे बहार जाकर काम करना पसंद नहीं है तो कोई बात नहीं आज हम आपको घर बैठे काम करके पैसे कमाने के बारे में बताएँगे।
दोस्तों वैसे तो बहुत सारे तरीके है घर बैठे पैसे कमाने के जैसे क्लाउड किचन , सिलाई करना ,टूशन पढ़ना, यूट्यूब पर वीडियो बनाना ,फ्रीलांसिंग इसके अलावे ड्रॉपशिपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। dropshipping business kaise start kare और पैसे कमायें।

आज हम जानेंगे ड्रॉपशिप्पिंग के बारे में।

Dropshipping Business: बिजेनस कई तरह के होते हैं जिनमें सामानो को बिज़नेस करने वाले सामानों को अपने स्टोर में स्टोर करके रखते हैं। लेकिन ड्रॉपशॉपिंग बिज़नेस इन सभी बिज़नेस से अलग है इसमें किसी भी प्रोडक्ट को स्टोर करके रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
प्रोडक्ट के इमेज को ग्राहक के सामने दिखाना होता है। साथ उसे प्रोडक्ट से जुड़े सभी डिटेल की जानकारी कस्टमर को प्रोवाइड करना होता है।

dropshipping business kya hai? | dropshipping kya hai ?

dropshipping business बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें बेचने वाले को अपने पास किसी भी प्रोडक्ट को रखने की आवश्यकता नहीं होती है। इस बिज़नेस में कस्टमर को प्रोडक्ट के फोटो ,वीडियो और डिटेल के जरिये प्रोडक्ट की जानकारी दी जाती है। ये सभी जानकारी वेबसाइट ,लिंक ,यूट्यूब वीडियो ,सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कस्टमर को उपलब्ध कराया जाता है। जब कोई प्रोडक्ट कस्टमर को पसंद आता है। कस्टमर वेबसाइट के जरिये ,लिंक के जरिये ,आर्डर देता है। इस आर्डर को विक्रेता सीधे सप्लायर के पास भेज देता है। सप्लायर उस आर्डर को पैक करके कस्टमर तक डिलीवर कर देता है। साथ प्रोडक्ट पर मिलने वाले कमीशन को विक्रेता के पास भेज देता है। यह बिज़नेस मुख्य रूप से 3 लोगों के बिच में होता है। कस्टमर ,रिटेलर और सप्लायर जिसमें रिटेलर का काम होता है ग्राहक से आर्डर लेना और सप्लायर तक पहुँचाना। सप्लायर का काम होता है। कस्टमर के आर्डर को पैक करके उनके एड्रेस पर डिलीवर करना।

Dropshipping Business kaise kama karta hai ? काम कैसे करता है?

आइये जानते हैं ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस के काम करने के तरीके के बारे :- मार्केट बहुत सारे ऐसे सप्लायर हैं जिनके पास कई तरह के प्रोडक्ट बने हैं। लेकिन सभी प्रोडक्ट के लिए अलग मार्केटिंग और प्रचार करना संभव नहीं है। इसीलिए वे ऐसे व्यक्ति या इन्फुलांसर या रिटेलर की तलाश में रहते हैं जिससे उसके प्रोडक्ट की बिक्री अधिक से अधिक हो सके।
रिटेलर सप्लायर से अपने केटेगरी के अनुसार प्रोडक्ट का इमेज और उसकी जानकारी लेकर ,प्रोडक्ट के ओरिजिनल प्राइस में अपना कमीशन जोड़ कर वेबसाइट पर अपलोड कर देता है। जैसे ही कोई भी प्रोडक्ट कस्टमर को पसंद आता है वह आर्डर देता है। इस आर्डर को रिटेलर ,सप्लायर के पास भेज देता है। सप्लायर उस आर्डर को कस्टमर के पते पर भेज देता है और कमीशन रिटेलर को भेज देता है।

Dropshipping Business करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी?

जैसा की आप सभी जानते हैं किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके बारे पूरी जानकारी और आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकरी अवश्य होनी चाहिए।
कंप्यूटर चलना आना चाहिए।
वेबसाइट को रन करना आना चाहिए।
अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग के लिए इमेज और वीडियो बनाना आना चाहिए।
टैक्स की जानकारी होनी चाहिए।

Dropshipping Business के लाभ क्या है?

  • ड्रपशिपिंग बिज़नेस करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस के बारे में।
  • बहुत ही कम पूँजी में आप इसे शुरू कर सकते हैं।
  • प्रोडक्ट का स्टॉक रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इस बिज़नेस में आपको किसी भी तरह के शॉप की आवश्यकता नहीं होती है।
  • यह बिज़नेस पूरी तरह से ऑनलाइन चलता है।
  • Dropshipping Business से आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Dropshipping Business के लाभ क्या है?

ड्रपशिपिंग बिज़नेस करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइये जानते हैं ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस के बारे में।
बहुत ही कम पूँजी में आप इसे शुरू कर सकते हैं।
प्रोडक्ट का स्टॉक रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
इस बिज़नेस में आपको किसी भी तरह के शॉप की आवश्यकता नहीं होती है।

dropshipping business kaise shuru karen?

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको dropshipping सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा। ड्रॉपशॉपिंग सप्लायर से बात होने के बाद आपको एक वेबसाइट बनानी होगी। वेबसाइट पर सप्लायर के यहाँ मौजूद प्रोडक्ट के इमेज और वीडियो को अच्छे से तैयार करके अपने वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। यदि आपके पास यूट्यूब ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम पर सब्सक्राइबर हैं तो आपको प्रोडक्ट बेचने के लिए कम मेहनत करना होगा। यदि आपके पास सब्सक्राइबर कम है तो आप प्रोडक्ट बेचने के लिए फेसबुक ads और गूगल ads के जरिये गूगल और फेसबुक पर ads चलना होगा।

best dropshipping suppliers india

भारत ड्रॉपशिप्पिंग शुरू करने से पहले सप्लायर से बात करना चाहिए। सप्लायर के सभी जानकारी के साथ-साथ डिलीवरी के प्रोसेस को अवश्य जानना चाहिए। आइये जानते भारत के बेहतरीन dropshipping सप्लायर के बारे में।

  • HotHaat
  • Printful
  • Spocket
  • Shein
  • Dropified
  • Doba
  • Modalyst
  • AppScenic
  • HyperSKU
  • Printify

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। बिज़नेस आईडिया ,नौकरी , स्टार्टअप से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया चैनल से अवश्य जुड़ें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version