prompt engineer kaise bane जब से मार्केट में ChatGPT ,google बार्ड जैसे अनेकों आर्टिफीसियल टूल आये हैं तभी से मार्केट में लोगों की नौकरी जाने का डर सता रहा है ,लेकिन इसी के साथ मार्केट में prompt engineer की माँग में बेतहासा बढ़ौतरी हो रही है। एक अच्छे prompt engineer की सैलरी करोड़ों में दी जा रही है।
आज प्रांप्ट इंजीनियरिंग एक उभरता हुआ क्षेत्र है आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स का उपयोग करने के लिए prompt engineer की भर्ती जोर शोर से की जा रही है इसके लिए अलग से कोर्स भी कराये जा रहे हैं। और इस क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले पेशेवरों की मांग बढ़ रही है। इस लेख में, हम यह पता लगाएंगे कि चरण दर चरण एक prompt इंजीनियर कैसे बनें।
prompt engineering kya hai ? | how to become a prompt engineer in hindi 2024.
किसी भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स से अपने मुताबिक वांछित परिणाम को पाने के लिए prompt की आवश्यकता होती है prompt एक प्रकार का कोड ,वाक्य ,या टेक्स्ट भी हो सकता है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स (AI tools ) से सटीक परिणाम पाने में सही prompt होना बहुत मायने रखता हैआर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को दिए गए prompt के ऊपर सही रिस्पांस के लिए तैयार करना भी इसी में शामिल है
आसान भाषा में समझे तो जब हम लोग midjornery AI tools का उपयोग करते हैं तो सही इमेज पाने के लिए हमें इमेज का डिस्क्रिप्शन लिखना पड़ता है यही डिस्क्रिप्शन को prompt कहते हैं। अलग -अलग आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स (AI tools ) के लिए अलग -अलग prompt होते हैं इन्ही सारी आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स से सही जानकारी को प्राप्त करना है prompt engineering कहलाता है।
prompt engineer kaise bane ?
एक prompt इंजीनियर का काम बहुत ही पेचीदा होता है उसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर काम करना होता है कौन सा prompt input करने पर क्या output होगा। ये सभी तैयार करना होता है।
यदि आप एक प्रोफेशनल prompt engineer बनना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर साइंस की पढाई करनी चाहिए। आप कुछ स्टेप को फॉलो करके prompt engineer बन सकते हैं।
1 . इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करें
आपको इनमे से किसी से भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करना चाहिए।
2 . अनुभव प्राप्त करना
यदि आपने किसी भी फील्ड से इंजीनियरिंग की है उसमे आपका कार्य अनुभव होना चाहिए। इसके लिए आप इंटरशिप ,job ,co-op programs, जुड़ना होगा। ये सभी आपके भविष्य में बहुत काम आएंगे।
3. Develop Skills in Software Programming
आप सभी को सॉफ्टवेयर रिलेटेड programming languages जैसे Python, Java, and C++ की जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही यदि आप data structures, algorithms, और database systems की जानकारी रखते हैं तो ये बहुत फायदेमंद होगा।
4 . Artificial Intelligence की जानकारी
जितने भी टूल्स उपलब्ध उपलब्ध हैं वे सभी Artificial Intelligence पर ही काम करते हैं इसिलिय आपके पास Artificial Intelligence की जानकारी होनी चाहिए।
5 .Build a Portfolio of Projects
पढाई के बाद का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है उसको इम्प्लीमेंट करना। यानि आपको छोटे -छोटे प्रोजेक्ट बनाना चाहिए। जिससे आपका स्किल develop हो सके।
6 . Network with Other Engineers
आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के आधार पर जितने भी टूल्स बनते हैं उनमे कोई प्रकार के इंजीनियर का योगदान होता है। इसीलिए प्रोजेक्ट बनाते समय आपको और इंजीनियर से संपर्क करना चाहिए। ये आपके आगे अनुभव के साथ साथ सही डायरेक्शन भी देगा।
एक सफल prompt engineer बनने के लिए आपको थोड़े मेहनत करने की आवश्यकता है जो आपको आने वाले दिनों में एक बेहतरीन सैलरी दिला सकता है। जैसे -जैसे आप में अनुभव आयेगा। आप prompt engineer के तौर पर काम कर सकते हैं।
एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का महत्व | importance of prompt engineering.
जिस तरह से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और हाई लेवल लैंग्वेज प्रोग्रामिंग वाले टूल्स मार्केट उपलब्ध हो रहे हैं आने वाले दिनों में हरेक फील्ड ये टूल्स बहुत उपयोगी होंगे। लेकिन सटीक परिणाम पाने के लिए हमें सही prompt डालना होगा,कौन सा prompt डालने पर क्या आउटपुट होगा। मेडिकल फील्ड के लिए अलग प्रॉम्प्ट्स होंगे, वहीँ इंजीनियरिंग फील्ड के लिए अलग। इसलिए prompt engineering का बहुत महत्व होगा।
prompt engineering ka course ?
prompt engineer मार्केट में उपलब्ध है आप Udemy जैसे प्लेटफॉर्म से कोर्स कर सकते हैं कोर्स का duration अलग -अलग हो सकता है। आप में writting skill और उस विषय में सोचने की शक्ति जितनी अधिक होगी। आप उतना जल्दी सीख जायेंगे।
prompt इंजीनियरिंग सिखने के लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे चैनल यूट्यूब पर उपलब्ध है जो आपको बेसिक से प्रांप्ट इंजीनियरिंग सिखाते हैं। prompt इंजीनियरिंग सिखने के बाद आप ऑनलाइन जॉब के अप्लाई कर सकते हैं.
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
निष्कर्ष :-
उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारी पूरी कोशिश होगी। आपको इस से जुड़े और भी जानकारी दी जाये। आप हम से जुड़ सकते हैं।
whatsapp group | Click here |
Home page | click here |
facebook page | Click here |
Click here |
प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए क्या-क्या चाहिए?
prompt इंजीनियरिंग सिखने के लिए आपको कोडिंग और प्रोग्रामिंग की जानकारी होनी चाहिए। साथ आपको सही से prompt लिखने के लिए सीखना होगा।
12वीं के बाद प्रॉम्प्ट इंजीनियर कैसे बने?
12वीं के बाद प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहिए। जिसमें आपको कोडिंग और मशीन लर्निंग के साथ-साथ prompt लिखना आना चाहिए।