Bihar Post Matric Scholarship 2023

Bihar Post Matric Scholarship 2022-23: BC & EBC, OBC Online Application Start, Date, जाने पूरी प्रक्रिया ?

Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 :- आप स्टूडेंट के लिए सुनहरा मौका है, यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और दसवीं कक्षा पास हैं तथा बिहार में आप BC & EBC केटेगरी में आते हैं तो आप बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप 2022-23 में आवेदन कर सकते हैं। आप सभी को स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आप सभी स्टूडेंट को Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जायेगी। ऑनलाइन आवेदन 12 /06 /2023 से शुरू है और अंतिम तिथि 15/07/2023 तक है। आप सभी आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।

Table of Contents

Toggle

Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 : Overview

Name  of the ArticleBihar Post Matric Scholarship 2022-23
Post TypeScholarship
Scholarship for Post matric student.
Apply modeonline
Scholarship start date12-06-2023
Scholarship close date15-07-2023
who can applyBihar’s ST, SC, BC and ECB OBC Category 10th Passed Students Can Apply.
Official portalClick here
scholarship linkClick here
Home pageClick here

ये भी पढ़ें

Bihar Post Matric Scholarship 2022-23

बिहार में दसवीं कक्षा पास सभी छात्र Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 के लिए जरूर अप्लाई करें। वैसे सभी स्टूडेंट जो अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग व अत्यन्त पिछड़े वर्ग से आते हैं वे ऑनलइन अप्लाई कर सकते हैं। आप सभी स्टूडेंट को स्कॉलरशिप अप्लाई करने से पहले स्कॉलरशिप की सभी जानकारी को अच्छे तरीके पढ़ लेना चाहिए।

आप सभी छात्रों को स्कॉलरशिप ऑनलाइन करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी जायेगी। जिससे आपको ऑनलाइन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

BC और EBC के तहत किन विषयो की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जायेगी?

बिहार सरकार द्वारा BC और EBC छात्रों के लिए ऑनलाइन स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। दसवीं पास करने के बाद आगे पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट जो किसी भी विषय या संकाय रेगुलर और प्रोफेशनल कोर्स Medical, Engineering, Management and Law की पढ़ाई कर रहे हैं वे सभी आवेदन कर सकते हैं।

Bihar PMS Scholarship News के तहत कितने रुपयो की स्कॉलरशिप दी जायेगी?

बिहार सरकार द्वारा स्टूडेंट की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो इसके लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। वैसे सभी स्टूडेंट जो किसी प्रोफ़ेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं सरकार उन्हें ₹ 1 लाख रुपयो से लेकर ₹ 4 लाख रुपयो तक की स्कॉलरशिप दी जायेगी। जिससे वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 : स्टूडेंट को कितने रूपये का स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।

बिहार सरकार द्वारा दसवीं कक्षा से आगे की पढ़ाई कर रहे वैसे सभी स्टूडेंट जो इंटर लेवल पर I.A, I.Sc and I.Com ,ग्रेजुएशन में B,A. B.Sc and B.Com ,स्नातकोत्तर कक्षा M.A, M.Sc and M.Com ,या किसी अन्य डिप्लोमा या प्रोफेशनल डिग्री कोर्स बिहार या बिहार के बाहर कर रहें हैं सरकार द्वारा उन्हें अलग -अलग स्कॉलरशिप की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। आइये जानते हैं स्कॉलशिप राशि के बारे में।

Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 :- बिहार सरकार द्वारा राशि राज्य में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए

आइये जानते हैं बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित मान्यता प्राप्त गैर – सरकारी संस्थानों में संचालित कोर्सो मे अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग (B.C) एंव अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (E.B.C) के छात्र – छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति ( अधिकतम सीमा ₹ 15,000 रुपय के अन्तर्गत )पाठ्यक्रम / कोर्स के अनुसार निम्नवत होगा –

कोर्स का विवरणछात्रवृत्ति राशि
विभिन्न 0+ विद्यालयो / महाविद्यालयो में इंटरमीडियेट कक्षा यथा – I.A, I.Sc and I.Com व अन्य समकक्ष कोर्स₹ 2,000 रुपय
स्नातक स्तरीय कक्षा यथा – B,A. B.Sc and B.Com Etc.
₹ 5,000 रुपय
स्नातकोत्तर कक्षा यथा . M.A, M.Sc and M.Com Etc.₹ 5,000 रुपय
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान₹ 5,000 रुपय
तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम / पोलोटैक्निक एंव समकक्ष कोर्स₹ 10,000 रुपय
व्यावसायिक एंव तकनीकी शिक्षण संस्थान  के अधीन संचालित कोर्स – Engineering, Medical, Law, Management and Agriculture Etc.₹ 15,000 रुपय

Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 :-  राज्य के अन्दर अवस्थित केंद्रीय सरकारी संस्थानों तथा स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मे

कोर्स का विवरण ( बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित संस्थान )छात्रवृत्ति की अधिकतम वार्षिक सीमा
भारतीय  प्रबंधन संस्थान, बोधगया₹ 75,000 रुपय
अन्य प्रबंधन संस्थान यथा – चन्द्रगुप्त प्रबंधन सस्थान, ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एंव सामाजिक परिवर्तन , संस्थान₹ 4,00,000 रुपय
IIT Patna₹ 2,00,000 रुपय
NIT Patna₹ 1,25,000 रुपय
अन्य केंद्रीय संस्थान – NIFT Patna, AIIMDS और केंद्रीय कृषि संस्थान आदि₹ 1,00,000 रुपय
स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी₹ 1,25,000 रुपय

ये भी पढ़ें

बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर रजिस्ट्रेशन और सिलेबस की पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा।

Eligibility Criteria Bihar Post Matric Scholarship 2022-23

आइये जानते हैं बिहार स्कॉलरशिप 2023 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे।

  • आवेदक स्टूडेंट मूल रूप से बिहार के हों
  • स्टूडेंट पिछड़ा वर्ग (BC ) और अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC ) केटेगरी से होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का सालाना आय 3 लाख से कम होना चाहिए।

Required Documents For Bihar Post Matric Scholarship 2022-23?

आइये जानते हैं आवेदक के पास स्कॉलरशिप पाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का फोटो
  • दसवीं का प्रमाण पत्र
  • 12 वीं का प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र
  • कॉलेज बोनाफाइड सर्टिफिकेट (रेगुलर कोर्स के स्टूडेंट के लिए कॉलेज से मिलेगा )
  • प्रोफेशनल कोर्स के स्टूडेंट के लिए
  • कॉलेज AICTE approval
  • कोर्स फीस स्ट्रक्चर
  • कॉलेज बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर (चालू होना चाहिए )
  • ईमेल id

How to Apply Online for Bihar Post Matric Scholarship 2022-23?

आइये जानते Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में। जैसा की आप सभी जानते हैं बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जायेगा। इसीलिए आप सभी को ऑनलाइन की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया जायेगा।

  • सबसे पहले आप सभी को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित स्कॉलरशिप के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा। https://pmsonline.bih.nic.in/ पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

आप सभी स्टूडेंट को नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल पर यूजर id पासवर्ड मिलेगा। प्राप्त यूजर id और पासवर्ड से आपको दुबारा लॉगिन करना होगा।

लॉगिन करने के बाद आपको सभी जानकारी को भरना होगा। उसके बाद आपको अपना सभी शैक्षणिक जानकारी को भरना होगा। अंतिम में आपको स्कॉलरशिप के लिए जरुरी सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

साराँश

उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आया होगा। आप सभी को हमारे वेबसाइट पर स्कॉलरशिप ,स्टार्टअप ,बिहार सरकारी योजना ,इत्यादि की जानकारी मिलता रहेगा। आप सभी से अनुरोध है इसे अपने दोस्तों परिवार में जरूर शेयर करें।

whatsapp groupClick here
Home pageclick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
TelegramClick here
BC & EBC Online ApplyClick here
official website Click here

Bihar Post Matric Scholarship 2023 से रिलेटेड क्वेश्चन

दोस्तों उम्मीद है आपके पास स्कॉलरशिप से रेलेटेड कुछ प्रश्न होंगे। इसिलिय FAQ में प्रश्नो से जुड़े कुछ सवालों का जवाब दिया जा रहा है।

  1. What is full form of PMS?

    PMS full form is  Post Matric Scholarship.

  2. When will Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 application start for BC & EBC Students?

    bihar post matric scholarship 2022-23 application for BC & EBC Students will start on 12 june 2023 .

  3. What is Bihar Post Matric Scholarship application last date?

    scholarship application last date is 15 July 2023.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version