hdfc shcolarship for graduation2022-23

APPLY FOR HDFC Badhte Kadam Scholarship 2022-23 for General Graduation Students in hindi

APPLY FOR HDFC Badhte Kadam Scholarship 2022-23 for General Graduation Students in hindi, अधिकतर छात्रों के साथ समस्या होती है की जब भी वे सामान्य तरीके से पढ़ाई करते हैं उनके लिए स्कॉलरशिप मिलते ही नहीं हैं या मिलते भी हैं तो यह राशि बहुत कम होती है पैसों के आभाव में इनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है।

HDFC के द्वारा सामान्य तरीके स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए HDFC लाया है HDFC Badhte Kadam Scholarship 2022-23 .आइये जाने स्कॉलरशिप के बारे में।

HDFC के द्वारा पढ़ाई कर रहे छात्रों की मदद के लिए स्कॉलरशिप दिए जाते हैं ,HDFC का उद्देश्य पढाई के प्रति लगनशील बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या अनाथ और सामाजिक स्तर से पिछड़े हैं। उन बच्चों की मदद करना।

eligibility criteria for HDFC Badhte Kadam Scholarship 2022-23 for General Graduation Students

  • आवेदक भारत के निवासी हों।
  • आवेदक को 12 वीं में कम से कम 60 % अंकों से पास होना चाहिए।
  • आवेदक स्नातक के किसी भी वर्ष में पढ़ाई कर रहे हों।
  • आवेदक के परिवार का वार्षिक आय 600000 से कम होना चाहिए।
  • वैसे आवेदक जिनके माता पिता नहीं हैं ,अनाथ ,सिंगल पेरेंट्स ,और समाज क्व निचले स्तर पर हो प्राथमिकता दी जाएगी।
  • महिला आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।

document for HDFC Badhte Kadam Scholarship 2022-23 for General Graduation Students

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • कॉलेज एडमिशन स्लिप
  • कॉलेज फ़ीस रिसिप्ट
  • 12 th मार्क्स शीट
  • ईमेल इत्यादि

ये भी जरूर पढ़ें।

HDFC स्कॉलरशिप के फायदें।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों को स्कॉलरशिप के जरिये 30000 रूपये की राशि उनके पढ़ाई सम्बंधित खर्च दिए जायेंगे।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे बटन पर क्लीक करने। स्कॉलरशिप ,नौकरी ,सरकारी योजना संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे बटन पर क्लीक करने।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version