12वीं एग्जाम के बाद क्या करें , 12वीं एग्जाम खत्म होने के बाद बच्चों का रिजल्ट आने में लगभग 2 महीने का समय लग जाता है इस बीच बच्चों को ऐसा क्या करना चाहिए जिससे उनकी पढ़ाई में मन लगा रहे और कुछ सीखने को मिले।
12वीं एग्जाम के बाद कौन-कौन से कोर्स करना चाहिए।
1. टाइपिंग
2. कंप्यूटर का बेसिक कोर्स
3. इंग्लिश स्पोकन कोर्स
4. शॉर्टहैंड कोर्स इत्यादि
बहुत सारे बच्चे 12 वीं पास करने के बाद बी.टेक किया मेडिकल में अपना कैरियर बनाना पसंद करते हैं परंतु बहुत सारे बच्चे आर्थिक स्थिति या रुचि नहीं रहने के कारण अन्य फील्ड में अपना कैरियर बनाना पसंद करते हैं ये कुछ ऐसे सब्जेक्ट है जिनसे बच्चे अपना शानदार कैरियर बना सकते हैं
1. कंप्यूटर में डिप्लोमा
2. टीचिंग लाइन में B.Ed
3. एग्रीकल्चर
4. फैशन डिजाइनिंग
5. एक्टिंग में एनएसडी
6. एनिमेशन डिजाइनिंग
7. एसएससी, रेलवे ,आर्मी, एयर फोर्स, एनडीए की तैयारी
टाइपिंग
टाइपिंग ऐसी कला है जिसे हर बच्चों को आनी चाहिए भले ही गूगल वॉइस टाइपिंग आ गई है परंतु बहुत से कामों के लिए आज भी कीबोर्ड टाइपिंग करना पड़ता है खास करके बिहार या वैसे राज्य जहाँ अधिकतर बच्चे सरकारी नौकरी का फॉर्म भरते हैं उनमें से कुछ ही बच्चे टाइपिंग सीखने के लिए इंस्टिट्यूट जाते हैं आज हरेक घर में लैपटॉप या कंप्यूटर उपलब्ध है परंतु टाइपिंग के मामले में लोग फिसड्डी हैं
कंप्यूटर का बेसिक कोर्स
कंप्यूटर की उपलब्धता अधिक होने के बावजूद भी आज के बच्चे कंप्यूटर का सही से उपयोग करना नहीं जानते हैं कुछ राज्यों में दसवीं तक के बच्चों को भी कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज नहीं होता है इसका एक मुख्य कारण कंप्यूटर का पढ़ाई नहीं होना भी है सीबीएसई जैसे शैक्षणिक संस्थान कंप्यूटर की पढ़ाई को मुख्य विषय के रूप में शामिल किए हैं परंतु यूपी बिहार जैसे राज्य के शैक्षणिक बोर्ड में कंप्यूटर की पढ़ाई को शामिल नहीं किया गया है जिसकी वजह से लाखो छात्रों का रुचि इस क्षेत्र में नहीं बन पाता है
बच्चों को कम से कम डीसीए या 1 साल का कंप्यूटर कोर्स अवश्य करना चाहिए।
कोडिंग
बात करें वैसे राज्य की जिसका विकासदर की रफ्तार ऊंची है उनमें से सॉफ्टवेयर कंपनियों का एक अहम योगदान है जैसे हैदराबाद ,पुणे, और मध्यप्रदेश का इंदौर कोलकाता तथा मुंबई इत्यादि राज्यों के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा बचपन से ही शुरू कर दी जाती है जिसकी वजह से धीरे धीरे उनमें कोडिंग स्किल पनपने लगता है
बिहार जैसे राज्य के बच्चे जिन्होंने बिहार बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई की वे सारे विषयों में अच्छे नंबर लाते हैं परंतु कंप्यूटर साक्षरता में मात खा जाते हैं उनमें से कहीं बच्चे बीटेक में कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट लेते हैं तो उन्हें कोडिंग सीखने में बहुत परेशानी होती है इसीलिए हर एक बच्चों को कोडिंग में एचटीएमएल(HTML) ,सीएसएस(CSS) ,सी सी प्लस (C++) जैसे बेसिक कोर्स जरूर करना चाहिए ये
सारे कोर्स यूट्यूब और गूगल से फ्री में कर सकते हैं या किसी प्रीपेड कोर्स से भी पढ़ाई कर सकते हैं
इंग्लिश स्पोकन राइटिंग
इंग्लिश आज के दौर में सबसे हम भाषा बनकर उभर रहा है इसे ग्लोबल भाषा का भी दर्जा प्राप्त है आज हर एक चीज में इंग्लिश आ चुका है पढ़ाई हो या लिखाई हर स्कूल कॉलेज यहाँ तक की अधिकतर सरकारी दफ्तर में भी इंग्लिश के बिना काम नहीं चलता है कुछ राज्यों को छोड़कर इंग्लिश आज भी मुख्य भाषा के तौर पर काम में लाया जाता है बच्चों को इंग्लिश स्पोकन तथा राइटिंग में सुधार के लिए जरूर कोर्स करना चाहिए।
खासकर भारत जैसे देश में हर 1 राज्यों में अपनी अलग भाषा है जिसे सीखना संभव नहीं है अगर आपको इंग्लिश आती है तो थोड़े बहुत कठिनाइयों के साथ अपना काम किया जा सकता है