10 best free AI tools for businesses & marketing :- चाहे खेती हो पढाई ,नौकरी हो या रोजगार हर जगह Artificial intelligence से बने टूल्स का उपयोग हो रहा है। खेती में फसलों की बीमारी को पहचानने के लिए भी Artificial intelligence से बने टूल्स का उपयोग हो रहा है। स्टूडेंट्स के पढ़ाई में Artificial intelligence से बने टूल्स का उपयोग हो रहा है। आज हम जानेंगे बिज़नेस में उपयोग होने Artificial intelligence से बने टूल्स के बारे में। best ai tool for marketing,यदि आप बिज़नेस करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है। यहाँ आपको पूरी जानकरी मिलेगी। ai tools for business, free ai tool for marketing,ai tools list.
10 best free AI tools for boost your busines :- दोस्तों आज के समय में किसी भी बिज़नेस को चलना बहुत ही टफ काम हो गया है। ऑफिस मेंटेनन्स ,कर्मचारी की सैलरी,बिलिंग ,डिजिटल मार्केटिंग , से लेकर सभी कामो के लिए कहीं ना कहीं हमें स्टाफ की आवश्यकता होती है।लेकिन बहुत सारे ऐसे भी छोटे बिज़नेस हैं जहाँ आप पैसों की कमी की वजह से ज्यादा स्टाफ नहीं रख सकते हैं। इस वजह से सारे काम आपको करने पड़ते हैं। इन काम की वजह से आपका पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। आप दूसरी कामों में फोकस नहीं कर पाते हैं।दोस्तों घबराने की जरूरत नहीं आज आपके लिए 10 ऐसे AI tools {free ai tool for marketing} की जानकारी लेकर आये हैं जिनका उपयोग आज बड़ी-बड़ी कम्पनियां भी कर रही है। आप भी इनका उपयोग करके अपना काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। ai for marketing,ai for digital marketing,
10 best free AI tools for businesses & marketing.
- ChatGPT
- Grammarly
- Jasper.ai
- Synthesia
- Descript
- Murf
- Fireflies
- PhotoRoom
- Designs.ai
- AnswerThePublic
1 ChatGPT
ai tool for writing :– ChatGPT अभी तक सबसे बेस्ट और ज्यादा उपयोग किये जाने वाला AI टूल है। ChatGPT एक राइटिंग टूल्स है। जिसमे आपको प्रोमाट लिख देना होता है। और ये उस पर पूरा कंटेंट लिख कर आपको दे देगा। यदि आपको रिज्यूमे लिखवाना हो बस अपना डिटेल्स डालिये ये आपको लिए बेस्ट रिज्यूमे तैयार कर देगा।
मार्केटिंग के लिए हैडिंग या टैग लाइन चाहिए ये आपको तुरंत टैग लाइन देगा। आपको किसी सवाल आंसर नहीं आता है ये आपके लिए आंसर भी देगा। आपको कोडिंग करना है लेकिन लिखना नहीं चाहते हैं ये आपको आपके अनुसार कोड तैयार करके देगा। किसी भी टॉपिक पर जानकारी चाहिए। इसकी मदद से आप पूरी जानकारी पा सकते हैं।
ऑफिस में स्टाफ भर्ती के लिए इंटरव्यू क्वेश्चन तैयार करना है ये आपके लिए तैयार कर देगा। ईमेल लिखना है आप टॉपिक दें ये उस पर ईमेल तैयार कर देगा। आपको छुट्टी लेना है ये आपके लिए लेटर बना देगा।
ये भी पढ़ें।
chatgpt जानिये कैसे होगी ChatGPT से होगी लाखों की कमाई।Chatgpt se paise kamayen 10 आसान तरीके (2023)
2 Grammarly
free ai tools online :- किसी भी प्राइवेट /सरकारी ऑफिस ,बिज़नेस में सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला Ai टूल्स है। कई बार ऐसा होता है हमें लेटर लिखने की आवश्यकता होती है। लेटर लखने में कई बार स्पेलिंग और ग्रामर मिस्टेक हो जाता है। इन सभी परेशनियो से बचने के लिए सबसे बेस्ट टूल grammarly है। ये आपके लेटर में से गलत स्पेलिंग को सही करता है। ग्रामर के अनुसार वाक्य बनाता है।
कई बार हम लोग chatgpt से कोई आर्टिकल तैयार करवा लेते हैं ,लेकिन वेबसाइट पर डालने से पहले हमें उसका plagiarism चेक करना होता है। grammarly का plagiarism checker तुरंत चेक करके बता देता है। साथ ही साथ करेक्ट भी कर देता है।
3 Jasper.ai
jasper ai kya hai in hindi :- jasper ai एक राइटिंग टूल्स है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग ,आर्टिकल ,ईमेल ,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम ,पिंटरेस्ट , पर पोस्ट ,आर्टिकल में मदद करता है। इस टूल्स की मदद से आप यूनिक आर्टिकल ,ब्लॉग लिख सकते हैं। कंटेंट मार्केटिंग के लिए chatgpt के बाद सब ज्यादा यूज किये जाने वाला टूल है। इसे आप chat gpt alternative के रूप में देख सकते हैं।
Jasper.ai की मदद से आप ब्लॉग के लिए SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिख सकते हैं इसके अलावे आप को Plagiarism – Free आर्टिकल भी मिलता है। जिसे आप अपने वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं।
Jasper.ai आपको ईमेल लिखने में भी मदद करता है इस आप टॉपिक दें ये उस आपके अनुसार एक बेहतरीन ईमेल बना कर देगा। बहुत सारी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के अलावे सभी प्रकार के ऑफिस में jasper.ai की मदद से बेहतरीन कंटेंट मात्र कुछ ही सेकंड में तैयार हो जाता है।
आइये जानते हैं
इसके बेनिफिट्स और विशेषता के बारे में।
समय की बचत :- पहले एक आर्टिकल लिखने के लिए बहुत माथापच्ची करना पड़ता था। आर्टिकल के SEO से लेकर keyword पर भी ध्यान देना होता था। लेकिन jasper .ai की मदद से आप मात्र कुछ ही सेकंड में आप आर्टिकल तैयार कर सकते हैं।
SEO & कॉपीराइट :- jasper .ai के जरिये आप यूनिक ,SEO फ्रेंडली और कॉपीराइट फ्री आर्टिकल तैयार कर सकते हैं।
Different languages :- jasper .ai की मदद से आप कई भाषा में आर्टिकल लिखवा सकते हैं। जिसमें अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, और चीनी शामिल हैं। इसकी मदद आप इंटरनेशनल भी एक दूसरे जुड़ सकते हैं।
नोट :-यह एक पेड टूल है जिसमें आपको 5 दिनों के लिए फ्री ट्रायल मिलता है। इसके बाद आपको पेड प्लान यूज़ करना होगा। बेसिक प्लान $40 होता है या आप इसके प्लान के अनुसार चार्ज दे सकते हैं।
4 Synthesia.io
Synthesia बहुत ही कमाल का ai टूल है। यह एक टेक्स्ट तो वीडियो टूल है जिसकी मदद से आप टेक्स्ट लिख कर वीडियो बना सकते हैं। कई बार कंपनियों को अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए वीडियो बनवाना पड़ता है।
इसके लिए या तो उन्हें डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से संपर्क करना होता है। या वीडियो ग्राफर से काम करवाना पड़ता है। इस की वजह से खर्च अधिक हो जाता है। छोटे बिज़नेस करने वाले के पास इतना पैसा नहीं होता है की वे मार्केटिंग के लिए अधिक खर्च करके प्रोडक्ट के लिए वीडियो वीडियो बनवा सके।
बहुत बार ऐसा भी होता है जब कंपनी को इमर्जेन्सी में प्रचार वीडियो बनवाना होता है। लेकिन उस समय वीडियो नहीं बन पाता है।
Synthesia के मदद से आप मात्र कुछ मिनट में अपने प्रोडक्ट के लिए वीडियो बना सकते हैं। आप को जिस भी टॉपिक पे वीडियो बनाना है। उस से रिलेटेड जानकारी को लिख कर सबमिट कर दें। ये आपके टेक्स्ट के अनुसार खुद ही एक वीडियो बना के देगा। आपको किसी भी मीडिया एजेंसी की आवश्यकता नहीं होगी।
120 भाषा के अलावे 140 से भी अधिक अवतार आप अपने वीडियो में बना सकते हैं। इसके फ्री वर्शन के साथ भी आप अच्छी वीडियो तैयार कर सकते हैं।
5 Descript
Descript एक ऑडियो वीडियो एडटिंग टूल है। इस टूल के जरिये आप घर बैठे बिना किसी वीडियो एडिटिंग कोर्स के भी खुद से बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं। चाहे आपको वीडियो से किसी ऑडियो को एडिट करना हो या ग्रीन स्क्रीन का उपयोग करना हो इसकी मदद से आप सरे काम कर सकते हैं। साथ ही और भी ढ़ेरों काम कर सकते हैं।
Descript benefits
- video editing
- podcasting
- screenrecoding
- transcription
- clip creation
- ai voice cloning
- edit video by editing text
- studio -quality sound in one click
- green scree effect
6 Murf
Muhrf एक voiceover platform है जिसकी मदद आप वीडियो में किसी भी प्रकार का आवाज डाल सकते हैं जैसे टीचर ,मार्केटर ,ऑथर , कस्टमर केयर वॉइस इत्यादि। कई बार ऐसा होता है जब हमें वीडियो में किसी प्रोफेशनल के जैसे आवाज की आवश्यकता होती है। आप murf टूल के जरिये कई प्रकार के आवाज को आपने वीडियो में डाल सकते हैं। 120 से अधिक भाषा में आप टेक्स्ट लिख अपने वीडियो के लिए वॉइस बना सकते हैं।
आप यूट्यूब वीडियो में वॉइस ओवर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। या किसी एजुकेशन वीडियो में अपने भाषा का वॉइसओवर करके स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं।
7 Fireflies
क्या हो जब आप किसी इम्पोर्टेन्ट ऑनलाइन zoom /google meet पर मीटिंग में हों और साथ-साथ आपको नोट्स भी तैयार करना पड़े। आप कहेंगे यह काम बहुत पेचिंदा हो जाता है। आप सही से मीटिंग में फोकस नहीं कर पाते हैं। सारा समय नोट्स बनाने में लग जाता है ,समझ में कुछ नहीं है। यदि आप भी इन्ही सभी समस्या से परेशान हैं तो आपको fireflies ai टूल के बारे जरूर जानना चाहिए।
Fireflies ai tool kya hai ? what is Fireflies tool in hindi?
Fireflies .ai एक notetaker टूल है। ये आपके लिए नोट्स तैयार करता है। जब आप ऑनलाइन zoom /google meet मीटिंग में होते हैं ,fireflies ai notetaker टूल आपके लिए खुद ही नोट्स तैयार करता है। यह आपके video + audio दोनों को ट्रैक कर नोट्स तैयार करता है। यह किसी भी ऑनलाइन मीटिंग प्लेटफॉर्म से आसानी से जुड़ जाता है। fireflies transcription टूल भी कहलाता है।
इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है fireflies chrome extension की मदद से आप इसे तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना किसी परेशानी के आप इसका इस्तेमाल अपने ऑनलाइन किसी भी मीटिंग के लिए कर सकते हैं।
8 PhotoRoom
अब आप आप किसी भी पिक्चर का बैकग्राउंड आसानी से रिमूव कर सकते हैं। पहले किसी भी पिक्चर का बैकगॉउन्ड रिमूव करने में बहुत परेशानी होती थी। अब मात्र इस ai टूल की मदद से आप किसी भी पिक्चर बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते हैं। जैसे बैकग्राउंड रिमूव करना ,बैकग्राउंड ब्लर करना इत्यादि।
PhotoRoom kya hai in hindi . best background edting tool.
PhotoRoom एक easy to use ai टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी पिक्चर को बहुत आसानी से मात्र कुछ ही सेंकंड में एडिट कर सकते हैं। इस टूल का उसे कई बड़ी मार्केटिंग कम्पनियाँ , e-commerce businesses, marketers, और graphic designers कर रहे हैं। सोशल मीडिया इन्फुलेंसर भी अपने प्रोडक्ट के प्रचार में photoroom ai यूज़ कर रहे हैं। महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं।
आइये जानते PhotoRoom ai के बेनिफिट्स के बारे।
- Instant Backgrounds,
- Retouch,
- Blur Background,
- Instant Shadows,
- White Background,
- Add Text to Photo,
- Change Background Color,
- Picture Outliner,
- Bulk Resize Images,
9 Designs.ai
यदि आप किसी ऐसे टूल की तलाश में हाँ जहाँ आपको डिजिटल मार्केटिंग से रेलेटेड सभी चीजें एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाय। आप मात्र कुछ ही मिनट में फोटो बना सके ,वॉइसओवर ,बैकग्राउंड remover जैसी ढेरों फैसिलिटीज का उपयोग कर सकते हैं। इस टूल की मदद से आप लोगो ,एक से एक सोशल मीडिया पोस्ट बना सकते हैं।
शुरुवात में आपका इसके फ्री प्लान से शुरुवात कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार आगे पेड $39 प्लान ले सकते हैं।
Designs.ai features
- IMAGEMAKER
- VIDEOMAKER
- SPEECHMAKER
- DESIGNMAKER
- AI WRITER
10 AnswerThePublic
अधिकांश कंपनी अपना कोई भी प्रोडक्ट लांच करने से पहले प्रोडक्ट रिलेटेड सारे -सवाल जबाब के बारे में गहन जांच करती है। लोग क्या सर्च करते हैं। लोग उनके प्रोडक्ट को और किस -किस नाम से गूगल पर सर्च करते हैं। लोग जिस भी नाम से सर्च करते हैं उसे कीवर्ड कहते हैं। आज के डिजिटल युग में आपका प्रोडक्ट तभी लोगों को दिखेगा। जब आप सही कीवर्ड डालते हैं।
AnswerThePublic एक keyword research and blog idea generator tool है इस टूल के जरिए आप अपने प्रोडक्ट के लिए सही कीवर्ड पा सकते हैं एक सही कीवर्ड आपके बिज़नेस को आगे बढ़ा सकता है। इस टूल की मदद से ब्लॉग बना सकता है।
इस टूल की मदद से आप कीवर्ड खोज सकते हैं। कीवर्ड को आपने ब्लॉग में इस्तेमाल करके आप अपने कस्टमर तक आसानी से पहुँच सकते हैं।