RIMC,राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून-2023,8वीं कक्षा फॉर्म।
RIMC,राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून-2023,8वीं कक्षा फॉर्म।भारत के सबसे महत्वपूर्ण संस्था RIMC,राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून के जनवरी 2023 ,8वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जो भी छात्रा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून में पढ़ने का सपना साकार करना चाहते हैं उनके लिए आवेदन संबंधी जानकारी।
शामिल होने के लिए योग्यता:-
आवेदक दिनांक 1 जनवरी 2023 को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हो या सातवीं कक्षा पास हो।
आयु सीमा :- 1 जनवरी 2010 को 11 ½ से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जन्म :- आवेदक का जन्म 2 जनवरी 2010 से पहले और 1 जुलाई 2011 के बाद नहीं होनी चाहिए।
निवास :- आवेदक बिहार राज्य के निवासी हो.
आवेदन पत्र मंगाने संबंधित जानकारी।
RIMC का आवेदन पत्र सामान्य श्रेणी के लिए ₹600 तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए ₹555 निर्धारित है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आवेदन पत्र मंगवाने के लिए जाति प्रमाण पत्र अवश्य लगाएं।
आवेदन पत्र कैसे मंगायें।
आवेदन पत्र ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीके से तरीके से मंगवाया जा सकता है
बैंक ड्राफ्ट के जरिए :- बैंक ड्राफ्ट (भारतीय स्टेट बैंक) द्वारा जारी, जो कमांडेंट राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज ,देहरादून (The Commandant,R.I.M.C Dehradun) के पक्ष में देय होगा। तथा भारतीय स्टेट बैंक तेल भवन देहरादून (State Bank of India,Tel Bhavan,Dehradun) , बैंक कोड नंबर- 01576 से भुगतेय होगा।
ऑनलाइन:- ऑनलाइन भुगतान के लिए आवेदक को R.I.M.C देहरादून के ऑफिसियल www.rimc.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भुगतान करना होगा भुगतान करते समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदक अपना जाति प्रमाण पत्र अवश्य रखें।
नोट :- ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान करते समय आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, पता मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी (चालू) सभी जानकारी स्पष्ट रूप से कैपिटल लेटर में भरें। किसी भी त्रुटि के लिए R.I.M.C की जिम्मेदार नहीं होंगे।
आवेदन पत्र के साथ लगने वाले दस्तावेज।
- आवेदन पत्र को दो प्रति में अच्छी तरह से भरे.
- आवेदक अपना पासपोर्ट साइज दो फोटो आवेदन पत्र पर चिपकायें।
- आयु प्रमाण पत्र/ जन्म प्रमाण पत्र :- जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति अवश्य लगाएं यह प्रमाण पत्र नगर निगम/ नगर पालिका/ ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया हो।
- योग्यता प्रमाण पत्र:- आवेदन जिस स्कूल में पढ़ते हैं उस स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र जिस पर आवेदक का फोटो लगा हो।
- आवासीय प्रमाण पत्र की छाया प्रति अवश्य लगायें।
- अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदक अपना जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति अवश्य लगाएं।
- आवेदन पत्र के साथ आवेदक आधार कार्ड की छाया प्रति अवश्य लगाएं।
R.I.M.C के भरे हुए आवेदन को कहाँ भेजें।
आवेदन पत्र की दो प्रति को अच्छी तरह से भरने के बाद 25 अप्रैल 2022 तक स्वयं या व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा नीचे दिए गए पते पर भेजें।
पता :- विशेष सचिव,गृह विभाग (विशेष शाखा),सरदार पटेल भवन ,नेहरू पथ , बिहार , पटना -800023 .
परीक्षा संबंधित जानकारी।
लिखित परीक्षा की तिथि :- 4 जून 2022.
गणित :- 09.30 AM – 11.00 AM
सामान्य ज्ञान :- 12.00 PM – 01.00 PM
अंग्रेजी :- 02.30 PM – 04.30 PM
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :- 25 अप्रैल 2022
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि :- 25 मई 2022 से डाक द्वारा भेजे जाएंगे तथा वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
R.I.M.C में नामांकन के क्या फायदे है।
- भारत के सबसे नामी संस्थाओं में से एक होने की वजह से यहां पढ़ने वाले बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाती है।
- बच्चों का अनुशासन के साथ-साथ सर्वांगीण विकास हो पर ध्यान दिया जाता है।
- बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान किए जाते हैं
- खेल कूद की प्रशिक्षण के समूचित व्यवस्था।
- बच्चों को आगे की पढ़ाई के साथ साथ एनडीए की तैयारी करवाई जाती है तथा सेना में शामिल होने के लिए मार्गदर्शन किया जाता है।
- जिन बच्चों का सेना में नहीं हो पता है उन्हें सेना के दूसरे फील्ड की तैयारी कराई जाती है।
ये भी पढ़ें।
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट NEST- 2022,स्कॉलरशिप
12वीं के बाद एयरहोस्टेज बने 2022