PMEGP Loan Online Apply Kasie Kare full detail

[2024] में बेरोजगार को मिलेगा। 10 से 50 लाख तक का Business Loan जाने पूरी जानकारी। PMEGP Loan Online Apply Kasie Kare full detail.

Table of Contents

Toggle

PMEGP Loan 2024 – PMEGP Loan Online Apply For Registration, Login, Eligibility, benefits, Documents & Full Details

PMEGP Loan Online Apply Kasie Kare full detail आज भी देश के बहुत सारे युवा नौकरी की जगह अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं। कई ऐसे भी युवा हैं बेरोजगार हैं लेकिन नौकरी नहीं अपना बिज़नेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं। हुनरमंद इन युवाओं के पास सिर्फ कमी है तो बिज़नेस शुरू करने के लिए शुरुवाती पूँजी की। बहुत सारे ऐसे युवा है जिनके पास बिज़नेस चलाने का हुनर है जो दूसरों के बिज़नेस चला चुकें हैं अब अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं।

यदि आप एक शिक्षित बेरोजगार हैं और अपने स्किल के दम पर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं। लेकिन पैसों की कमी सबसे बड़ी बाधा बन रही है तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है हम आपके लिए लायें। प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी लोन) pmegp scheme की पूरी जानकारी। आप सभी से अनुरोध है PMEGP की जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। निचे PMEGP loan apply in hindi ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी जानकारी दी गई है।

PMEGP Loan 2024 – Short Overview

Post NamePMEGP Loan Apply
Post TypeSarkari Yojana/ Loan Yojana
Scheme Name Prime Minister’s Employment Generation Programme 
Short NamePMEGP
Scheme for Young interpenure for buisness loan
Who can applyAll male and female above 18 years old
Official Websitehttps://www.kviconline.gov.in/
Apply mode Online

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी ) क्या है? PMEGP Loan kya hai ?

PMEGP Loan yojna kya hai :- देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बहुत सारे जनकल्याण योजनायें चलायें जा रहे हैं। जिसमें PMEGP Loan योजना भी एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। pmegp loan scheme योजना के जरिये देश के हुनरमंद युवाओं को रोजगार /बिज़नेस शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक ऋण उपलब्ध बैंकों के माध्यम से कराया जाता है। बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन 50 लाख रूपये तक बढ़ाया जा सकता है। युवाओं को लोन पर उनके बिज़नेस और केटेगरी अनुसार सब्सिडी भी उपलब्ध कराया जाता है।

18 वर्ष से ऊपर के कोई भी युवक/युवती इस योजना का लाभ ले सकते हैं। लाभ लेने के लिए उन्हें सोसाइटी अधिनियम 1860 के तहत अपने संस्थान को पंजीकृत करना होगा। यानि की आपको अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करना होगा। जैसे आप लोगों ने देखा होगा – प्राइवेट लिमिटेड,सोसाइटी ,enterprises .

इसी प्रकार आप अपने बिज़नेस को 7 केटेगरी के अंदर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिनमें से Public Limited Company Registration.,Private Limited Company Registration.,One-person Company Registration.,Section 8 Company Registration.,Limited Liability Partnership Registration.,Partnership Firm Registration.,Sole Proprietorship Registration.

PMEGP Loan Online Apply Kasie Kare- प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी ) योग्यता | eligibility criteria for pmegp loan in hindi

eligibility criteria for pmegp loan in hindi :- PMEGP लोन योजना के लिए आप सभी के पास आवश्यक योग्यता होना अनिवार्य है। आइये जानते हैं इनके बारे में।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • PMEGP LOAN योजना के लिए आवेदक का कम से कम 8वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक जिस भी बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं। और उन्होंने किसी भी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण लिया है,तो उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ नए बिज़नेस को शुरू करने लिए दिया जायेगा। आप पुराने बिज़नेस के लिए लोन नहीं सकते हैं।
  • यदि आवेदक पहले से किसी सरकारी योजना के जरिये अनुदान का लाभ प्राप्त कर रहा है। तो उन्हें PMEGP योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • सरकारी सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्थान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी ) महत्वपूर्ण दस्तावेज | document for pmegp loan online apply | pmegp loan apply online

document for pmegp loan online apply :- दोस्तों आप सभी को PMEGP LOAN ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी और इस्तेमाल करने की जानकारी होना बहुत जरुरी है। क्योंकि कई बार बिना जानकारी के गलत डॉक्यूमेंट अपलोड करने पर एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है। निचे सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी दी गई है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (अपने कंपनी का पैन कार्ड भी अवश्य बनवा लें। )
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • बैंक विवरण (खाता संख्या एवं ifsc कोड )
  • आपके बिज़नेस का नाम
  • बिज़नेस कर प्रकार उससे जुड़े डॉक्यूमेंट
  • परियोजना की लागतण (बिज़नेस शुरू में शुरुवाती लागत )
  • Project Report Summary/ Detailed Project Report

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी ) मिलने वाले लाभ | PMEGP Yojna ka labh.

benefits of pmegp loan,benefits of pmegp scheme,benefits of pmegp scheme in hindi :- दोस्तों आप सभी PMEGP लोन योजना की पूरी जानकारी मिल गई। आइये अब जानते हैं PMEGP Loan benefits के बारे में।

  • PMEGP loan scheme के तहत देश के सभी युवाओं को खुदका बिज़नेस और रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र द्वारा 10 लाख से 25 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक में आपका एप्लीकेशन आगे के प्रोसेस के लिए भेज दिया जाता है।
  • इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं को मिलता है।
  • आगे बिज़नेस के ग्रोथ को बढ़ाने के लिए सरकार आपको 50 लाख तक लोन उपलब्ध कराती है।
  • शहरी क्षेत्रों में पीएमईजीपी के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईसी) से संपर्क किया जा सकता है।
  • शहरी क्षेत्रों में पीएमईजीपी के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईसी) से संपर्क किया जा सकता है।

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन- PMEGP Loan Yojana 2024 Online Apply

PMEGP Loan Yojana 2024 Online Application For Individual :- आप सभी को PMEGP loan ke liy apply kaise करें की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। निचे सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दिया जा रहा है।

  • PMEGP Loan 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले PMEGP के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा। जो कि, इस प्रकार का होगा –

वेबसाइट के होम पेज पर आपको Application for New Unit के आप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे भरना होगा

फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को भरना है। जैसे आवेदक का नाम ,आधार कार्ड नंबर ,डिस्ट्रिक्ट, स्टेट ,जन्मतिथि,अड्रेस बैंक से संबंधित जानकारी इत्यादि। फॉर्म भरते समय कैपिटल लेटर का इस्तेमाल करें। आप कीबोर्ड में capsloak key को ऑन रखें।

फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी भरने के बाद आपको Save Applicant Data के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। इसके बाद फाइनल प्रिंट आउट को निकाल कर रख लें।

यदि आपका आवेदन स्वीकृत होता है तब आपको बैंक में जाना होगा वहाँ प्रिंट आउट तथा सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को आपका करना होगा।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। सरकारी योजना ,नौकरी ,स्कॉलरशिप की तमाम जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें।

whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें
  1. Pmegp के अंतर्गत कौन -कौन सा व्यवसाय आता है?

    इस योजना के तहत आप बहुत सारे तरह बिज़नेस कर सकते हैं जैसे ट्रांसपोर्ट, पोल्ट्री फॉर्म, डेयरी और मधुमक्खी पालन इत्यादि।

  2. पीएमईजीपी लोन की प्रक्रिया क्या है?

    PMEGP लोन लेने के आपको अपने बिज़नेस का एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाना होता है। उस प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर यह दिखाना होता है कि आप बिजनेस लोन की रकम का उपयोग कैसे करेंगे। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट और आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ आपको PMEGP के ऑफिसियल वेबसाइट ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

  3. पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत कितना लोन मिलता है?

    पीएमईजीपी योजना में आपको 10 लाख रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक लोन मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version