patna high court translator

Patna High Court Translator Recruitment 2022,Age,Qualification,All Detail Apply Now

Patna High Court Translator Recruitment 2022,Age,Qualification,All Detail Apply Now: अगर आप ग्रेजुएट हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है ,पटना हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर पद पर बहाली निकली है ,39 रिक्त पदों को ऑनलाइन के माध्यम से भरा जायेगा। पोस्ट की योग्यता रखने वाले सभी अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,बिहार में अभी लगातार वैकन्सी आ रही है अभी बिहार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग में चार अलग -अलग पदों पर बहाली निकली है ग्रेजुएशन पास सभी अभ्यर्थी लिपिक पद पर आवेदन कर सकते हैं ,आज अभी इस पोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर लिया जाय। पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर पद के लिए ऑनलाइन 21 अक्टूबर 2022 से लेकर 11 नवंबर 2022 तक भरा जा सकता है।

Patna High Court Translator Recruitment 2022: Short overview

Patna High Court Translator Recruitment 2022 :Short Detail 

Post Name:-Patna High Court Translator Recruitment 2022
Post Type:-Job  (Translator) 
Application online start21st October, 2022
Application online close date 11th November, 2022
Official websitewww.patnahighcourt.gov.in

Important Dates

Date for commencement of submission of online application21.10.2022
Last date for submission of online application11.11.2022
Last date for making online fee payment13.11.2022
Date of Examination08.01.2023 (Tentative)

Examination Fee

Unreserved/ BC/ EBC/ EWS CandidatesRs 1000
SC/ ST/ OH CandidatesRs 500
Eligibilty Criteria Graduation in english

Bihar special survey kanoongo Vacancy 2022 Apply Now 758 Post-बिहार में कानूनगो बहाली शुरू तुरंत अप्लाई करें। 

Patna High Court Translator Recruitment 2022: Category Wise Vacancy Details

Patna High Court Translator Recruitment 2022 में कुल 39 पदों पर ट्रान्सलेटर की भर्ती की जायेगी ,जैसे की आप सभी को मालूम है किसी भी बहाली प्रक्रिया में सभी केटेगरी के अभ्यर्ती होते हैं ,इन पदों को केटेगरी के आधार पर रिक्त पदों की संख्या की जानकारी आप सभी के लिए उपलब्ध है आइये जानते है

sr.noCategoryTotal number of postTotal number Horizontally reserved posts for women
1Unreserved1606
2Scheduled Cast0602
3Scheduled Tribes01
4Extremely Backward Classes0702
5Backward Classes0502
6EWS0401
 Total 39  

आप सभी आप सभी के लिए ऊपर टेबल में केटेगरी अनुसार पदों की सँख्या दी गई है ,साथ महिलाओं आरक्षित सीटों संख्या भी उपलब्ध है।

Eligibility Criteria : Patna High Court Translator Recruitment 2022

Patna High Court Translator Recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास योग्यता होनी चाहिए।

  • आवेदक भारत के नागरिक हो ,
  • आवेदक का चरित्र अच्छा हो
  • शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

Patna High Court Translator Recruitment 2022: Age Criteria

आवेदक का आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए ,01 जनवरी 2022 तक आवेदक उम्र 18 वर्ष हो जाना चाहिए। आवेदकों के सुविधा के लिए निचे टेबल में उपलब्ध कराया जा रहा है।

category-wise age limit 
Category
Code
CategoryMaximum Age
01Unreserved & EWS
(Male)
37 years
(born not earlier than 02.01.1985)
02Unreserved & EWS
(Female)
40 years
(born not earlier than 02.01.1982)
03BC / EBC
(Male & Female)
40 years
(born not earlier than 02.01.1982)
04SC/ ST
(Male & Female)
42 years
(born not earlier than 02.01.1980)
05OH (locomotor)
(Unreserved/ EWS/
EBC/ BC/ SC/ ST)
47 years
(born not earlier than 02.01.1975)

Educational qualification: Patna High Court Translator Recruitment 2022

आवेदक के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी सम्बंधित सारी जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

आवेदक के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज इंग्लिश में स्तानक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कंप्यूटर की जानकारी हो तथा किसी भी मान्यताप्रात संस्थान से कंप्यूटर में 6 महीने का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।
  • वैसे छात्र जिन्होंने इंग्लिश /हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएट हैं उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।
  • वैसे आवेदक जिनके पास बांग्ला ,उर्दू ,कैथी की जानकारी हो उन्हें प्राथमिता दी जायेगी।

Preferential Qualification:

  • who has served in the Territorial Army for a minimum period for two years, or
  • who has obtained a ‘B’ certificate of the National Cadet Corps shall, other things being equal, be given preference in the matter of direct recruitment to the establishment at the time of interview.

Officer Vacancy 2022 Apply Now 355 Post-बिहार में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बहाली शुरू तुरंत अप्लाई करें। 

Document Required for Patna High Court Translator Recruitment 2022

ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आवेदक को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है। इसीलिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निचे दिये गये दस्तावेजों को स्कैन करके रख लें।

  • passport size colour photograph with proper size scanned
  • Scanned signature with proper size scanned
  • Matriculation (10th) Certificate
  • Matriculation (10th) Marksheet
  • Graduation (Degree) Certificate
  • Graduation (Degree) Marksheet
  • Diploma/Certificate of at least six month’s course in Computer Application from
  • recognised Institution
  • Aadhar card
  • Domicile Certificate,
  • Caste/ Non Creamy Layer/ EWS Certificate
  • Certificate of Disability,
  • No Objection Certificate,

Guest Assistant Professor Vacancy In Darbhanga College Of Engineering 2022 Apply Now 

Patna High Court Translator Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है।

आवेदन के बाद सभी अभ्यर्थियों के लिए चयन प्रकिया को 3 चरणों में संम्पन किया जायेगा।

  • Written test.
  • Computer Proficiency Test
  • Interview.

प्रथम चरण में चयनित होने के बाद आवेदक का कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट लिया जायेगा ,जिसमें अभ्यर्थी को कंप्यूटर टेस्ट देना होगा ,कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड टेस्ट इत्यादि लिया जा सकता है। । कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट पास करने के बाद सभी का इंटरव्यू लिया जायेगा। इंटरव्यू में सफल कैंडिडेट का फाइनल चयन होगा।

ट्रांसलेटर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें। How to apply for translator recruitment 2022

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी को हाई कोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट के बायें साइड Recruitments new पर क्लिक करना होगा।

Patna High Court Translator Recruitment 2022

एक नया पेज खुलेगा जिस पर Apply online के लिंक पर क्लिक करें। अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा

Patna High Court Translator Recruitment 2022

ऊपर में अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करने के बाद रेगिस्ट्रशन फॉर्म खुलेगा। रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद सारे डिटेल को भरना होगा।

Patna High Court Translator Recruitment 2022

रेगिस्ट्रशन फॉर्म भरने के बाद आवेदक आगे की पुरे आवेदन को भर पायेंगे।

Patna High Court Translator Recruitment 2022

नोट -आप सभी ऑनलाइन आवेदन करते समय सावधानी फॉर्म भरें ,छोटी सी गलती होने पर भी फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा। आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा ,अगर इसी तरह आप रेगुलर अपडेट रहना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं।

Apply online click here
join whatsaap groupclick here
join Telegram channelclick here

Bihar Computer Typist Recruitment 2022 – 12वीं पास बिहार कंप्यूटर टाइपिस्ट भर्ती 2022, जानिये कैसे आवेदन करना है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *