patna high court ki taiyari kaise karne

Patna High Cort Translator Vacancy 2022 |पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर की तैयारी कैसे करें।

Patna High Cort Translator Vacancy 2022 |पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर की तैयारी कैसे करें:- पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर की बहाली शुरू हो गई है। उम्मींद है आप सबों ने ऑनलाइन आवेदन कर लिए होंगे। ऑनलाइन आवेदन की तिथि 21-10-2022 शुरू होगा गया है और आवेदन के लिए अंतिम तिथि 11 .11 .2022 जो भी कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पायें है जल्द से जल्द भर लें।

पहले मैं सभी को Patna High Cort Translator Vacancy 2022 का संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करा देता हूँ।

Patna High Cort Translator Vacancy 2022 Short Overview 

Important Dates

Date for commencement of submission of online application21.10.2022
Last date for submission of online application11.11.2022
Last Date online fees payment date13.11.2022
Date of examination 08.01.2023

Patna High Court Translator Recruitment 2022,Age,Qualification,All Detail Apply Now

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसकी तैयारी कैसे की जाय इसके बारे में बात करते हैं। जैसा आप सभी को पता है पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर की बहाली प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जायेगा। पहला चरण लिखित परीक्षा ,दूसरा चरण में कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी तथा अंतिम चरण में इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा।

  • Written Test
  • Computer Proficiency Test
  • Interview

Patna High Cort Translator Vacancy 2022 के लिए Written Test की तैयारी कैसे करें।

Stage of
Examination
ParticularsMaximum
Marks
Minimum
Qualifying
Marks
Duration
Written TestGeneral English (Objective Type)30 45 Minutes
General Hindi (Objective Type)30 
General Awareness (Objective Type)20 
Total8032
Translation (English to Hindi)60 2 Hours
Translation (Hindi to English)60 
Total12048
Computer
Proficiency
Test
Word processing Test on MS Word 10 1/2 Hours
Test in Spread Sheets on MS Excel10 
Internet Proficiency 5 
Total2510
InterviewTest of proficiency in Urdu/ Bangla/
Kaithi (Only for the candidates having
proficiency in these languages)
5 1/2 Hours
Interview 20 
 Total 2506

Patna High Cort Translator Vacancy 2022 के written Test की तैयारी आप अपने हिसाब से दो तरह से कर सकते हैं , ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों का प्रकर बहुविकल्पीय (MCQ )होगा।

General English (Objective Type)

General English (Objective Type) : general english की परीक्षा आपके इंगलिश भाषा जानकारी को जाँचने कराया जाता है जिसका मकसद इंगलिश के प्रति आपकी समझ , सही स्पेलिंग की समझ ,english phrases की समझ ,languages and literature की जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आप सभी को इंग्लिश के वर्ड ,उसके मुहावरे ,की जानकारी होनी चाहिए ,अभी आप लोगों के पास पर्याप्त समय है आप अपनी सुविधानुसार इंग्लिश अच्छी बुक से इसकी तैयारी कर सकते हैं

आप चाहें तो इस बुक की सहायता ले सकते हैं ,एक और विशेष जानकारी आप को कोर्ट में उपयोग होने वाले शब्दों की भी जानकारी होनी चाहिए। और कोर्ट में लेटर किस प्रकार लिखा जाता है इन सबों की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

a) Grammar:- Article, Tense, Active-Passive Voice, Direct-Indirect Speech (Narration), Preposition, Conjunction
b) Comprehension
c) Vocabulary/ Spelling Test
d) Synonyms and Antonyms
e) One word substitution
f) Sentence Completion and Structure

General Hindi (सामान्य हिंदी )

General Hindi (सामान्य हिंदी ):सामान्य हिंदी के लिए सभी आवेदकों को हिंदी से जुड़ी मुहावरें ,भाषा एवं साहित्य की जानकारी मापने के लिए परीक्षा आयोजन कराया जाता है। जिसका उदेश्य तार्किक क्षमता को मापना होता है ,सभी आवेदकों हिंदी व्याकरण पकड़ होनी चाहिए।

  • व्याकरण : शब्द रूपांतरण ,लिंग ,वचन ,कारक , वचन, कारक, काल, वाÍय, संधि , समास, उपसग,प्रत्यय
  • अपठित गद्यांश
  • शुद्ध वर्तनी
  • समानार्थी एवं विलोम शब्द
  • अनेक शब्दों लिए एक शब्द
  • मुहावरें एवं लोकोक्तियाँ

General Awareness (Objective Type): General Awareness के लिए आवेदकों को आसपास होने वाली सभी घटनाओँ की जानकारी होनी चाहिए ,इसके अंतर्गत सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं जैसे इतिहास ,करंट अफेयर्स ,पॉलिटी , बिहार से सम्बंधित इतिहास ,पॉलिटी इत्यादि को अवश्य पढ़ें।

Descriptive Test

Descriptive Test:- Descriptive Test आयोजित करने का मुख्य उदेश्य कैंडिडेट के अनुवाद करने के तरीके ,तार्किक क्षमता और कुशलता को मापा जाता है। यह टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों आयोजित किया। Descriptive Test बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है इसीलिए कंडीडेट अधिक से अधिक अनुवाद की क्षमता को बढ़ाने लगातार प्रैक्टिस करते रहें।

Computer Proficiency Test:

Computer Proficiency Test:- लिखित परीक्षा के बाद Computer Proficiency Test शुरू किया जाता है। जिसे तीन भागों में बाँटा गया है।

  • Word processing Test on MS Word
  • Test in Spread Sheets on MS Excel
  • Internet Proficiency

Word processing Test on MS Word

Word processing Test on MS Word: word processing test MS word पर कराया जाता है इस टेस्ट का उदेश्य कैंडिडेट के ms word स्किल को जानना होता है क्योंकि ऑफिस के सारे कार्य जो जैसे टाइपिंग ,लेटर बनाना ,नोटिस बनाना ,कोटेशन सभी को ms word पर बनाया जाता है। इसीलिए कैंडिडेट को कोटेशन टाइपिंग ,लेटर टाइपिंग ,की जानकारी होनी चाहिए ,इसका प्रैक्टिस पेपर से कर सकते हैं ,सारे पेपर के बीच के पेजों पर लेटर ,कोटेशन आपको मिल जायेगा।

Test in Spread Sheets on MS Excel

Test in Spread Sheets on MS Excel: ऑफिस कार्य में कम्प्यूटर पर अगर सबसे अधिक काम किया जाता है तो वो ms excel पर किया जाता है। किसी बड़े डाटा को व्यवस्तिथ करने के लिए ms-excel का उपयोग करना होता है ,डाटा को टेबल में बनाना हो ,डाटा की गणना करना हो तो एक्सेल के बिना सम्भव नहीं है। कोई भी ऑफिस /कार्यालय आज के समय में इसके बिना सही से काम नहीं कर पायेगा। इसीलिए सभी कैंडिडेट ms -excel जरूर सिख लें ,शॉर्टकट फॉर्मूला को भी याद कर लें।

12वीं पास बिहार कंप्यूटर टाइपिस्ट भर्ती 2022, जानिये कैसे आवेदन करना है।

Internet Proficiency

Internet Proficiency: आज के समय में डाटा को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए नेट का उपयोग किया जाता है ,किसी भी डाटा को डाउनलोड करने और अपलोड करने,ईमेल भेजने ,नेट पर से डाटा सर्च करने की जानकारी होना आवश्यक है इसीलिए Internet Proficiency टेस्ट लिया जाता है।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23 सिंगल गर्ल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी 

Interview

Interview:- सबसे अंतिम चरण में इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है जिसका उदेश्य आपका हावभाव ,बात करने के तरीके ,अपनी बातों को आप किस प्रकार से किसी के सामने प्रकट करते हैं इसके साथ आपका बौद्धिक जानकरी के लिए इंटरव्यू लिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *