mushroom subsidy in bihar 2024

mushroom subsidy in bihar 2024 :- मशरूम के खेती करने करने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका। 50% का सब्सिडी,ऑनलाइन अप्लाई करें।

mushroom subsidy in bihar प्यारे किसान भाई यदि आप भी बिहार से हैं और बिहार में ही मशरूम की खेती करते हैं या करना चाह रहे हैं तो आपके लिए लिए खुशखबरी है। अब सभी मशरूम उत्पादक किसानों को मिलेगा। मशरूम उत्पादन करने पर भयंकर सब्सिडी। bihar mashroom subsidy

अभी किसानों को मशरूम उत्पादन करने के लिए खुद से पैसे खर्च करने होते थे। इस वजह से कोई किसान मशरूम की खेती करने से कतराते थे। आज हम आपको बिहार सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध करायेंगे।

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना | Jhopdi me mashroom yojna

बिहार सरकार द्वारा मशरूम का उत्पादन करने वाले किसानों को मशरूम के लिए झोपड़ी का निर्माण करने पर सब्सिडी दिया जायेगा। सरकार द्वारा इकाई लगत मूल्य पर किसानों को 50 % तक का सब्सिडी उपलब्ध कराया जायेगा। बिहार के सभी नए पुराने किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना ओवरव्यू

Post Nameझोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना
Post TypeFarming
Post categoryBihar govment scheme
Apply modeOnline
Subsidy %50%
Official website https://.horticulture.bihar.gov.in/

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना अंतर्गत झोपड़ी निर्माण

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना में किसानों को मशरूम के उत्पादन करने के लिए झोपड़ी का निर्माण करना होता है। सरकार द्वारा तय किये गये साइज के अनुसार 1500 वर्गफीट (30X 50 फीट ) में झोपड़ी का निर्माण करना होता है। झोपड़ी के निर्माण में RCC पिलर ,खर ,बाँस ,पॉलीथिन शीट का उपयोग किया जाना है। किसानों को झोपड़ी निर्माण का लेआउट विभाग के जरिये उपलब्ध कराया जायेगा। इसी लेआउट के अनुसार किसानों को मशरूम झोपड़ी का निर्माण करवाना होगा।

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना सब्सिडी 2024 | mushroom subsidy in bihar 2024

mushroom subsidy बिहार सरकार द्वारा झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना सब्सिडी इकाई लागत के अनुसार दिया जाता है। एक इकाई के निर्माण में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 179750 रूपये है। सरकार द्वारा इस राशि का 50% सब्सिडी यानि 89750 रुपया दिया जायेगा। या वास्तविक लागत का 50 प्रतिशत किसानों को दिया जायेगा।

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है ।

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना का बिहार के 38 जिलों के किसानों को मिलेगा। इसके अलावे सहकारी संस्थान जैसे पैक्स ,महिला सहकारी संस्थान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना का लाभ

आइये जानते हैं झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना के लाभ के बारे में।

  • किसानों को लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत का सब्सिडी उपलब्ध कराया जायेगा।
  • झोपड़ी के निर्माण संबधित सभी जानकरी लेआउट , मटेरियल की जानकारी विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
  • किसानों के अलावे इस योजना का लाभ सभी सहकारी समितियों को भी दिया जायेगा।
  • आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है किसान कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना दस्तावेज।

सभी किसान भाइयों को झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज पास होना चाहिए।

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • मशरूम ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
  • जमीन रसीद
  • भाड़े पर उपलब्ध जमीन का एकरारनाम।

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना अप्लाई

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना में आवेदन ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानों बिहार सरकार के हॉर्टिकल्चर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ आपको होम पेज के नीचे मशरूम सम्बंधित योजना सेक्शन में आवेदन करें। बटन पर क्लिक करना होगा।

बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 ऑप्शन खुलेगा। यहाँ से आप पहले वाले (झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना ) को सेलेक्ट करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

पेज खुलने पर आपको किसान रजिस्ट्रेशन का नंबर (dbt number ) डालना होगा। इसके बाद आप फॉर्म में माँगी गई जानकारी को अपलोड करना होगा। सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद आपको नीचे सबमिट बटन पर आपको क्लिक करना होगा।

झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना सम्बंधित जानकरी के लिए कहाँ संपर्क करें।

किसान भाई यदि आप लोगों को झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना की अधिक जानकारी चाहिए। तो आपको घबराने की जररूत नहीं अपने नजदीकी प्रखंड में उद्यान पदाधिकारी से संपर्क सभी जानकरी को पा सकते हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। इसी तरह की और भी जानकारी आप हम से जुड़े रहें।

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagram click here

  1. bihar me mashroom subsidy kitna milta hai ?

    bihar me mashroom kheti karne ke liy aapko 50% tak ka subsidy milta hai.

  2. बिहार में मशरूम सब्सिडी में मशरूम सब्सिडी के लिए कहाँ अप्लाई करें?

    बिहार में मशरूम सब्सिडी में मशरूम सब्सिडी के लिए आप हॉर्टिकल्चर के वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version