mahilaon ke liye ghar baithe kaam

{2023} कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए बेहतरीन बिजनेस आइडिया | mahilaon ke liye ghar baithe kaam

mahilaon ke liye ghar baithe kaam :- क्या आप भी कम पढ़ी लिखी महिला हैं और अच्छी कमाई करना चाहती हैं। आज भी बहुत सारी ऐसी महिलायें हैं जो अपना घर चलाना चाहती हैं परंतु जानकारी के अभाव वे कोई बिज़नेस शुरू नहीं कर पाती हैं। आज हमारे देश की महिला देश में अपना रौशन कर रही है। जहाँ तक देश रक्षा की बात हो या किसी बिज़नेस सक्सेसफुल चलाने में देश की महिला का अहम योगदान है। दोस्तों पढ़ी लिखी महिला को नौकरी आसानी से मिलती है। लेकिन कम पढ़ी लिखी महिला को नौकरी बहुत ही कम मिलती है। आज के आर्टिकल हम जानेंगे कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए सबसे बेहतरीन बिज़नेस आईडिया के बारे में।

यदि आप भी अपना कुछ करना चाहती हैं चाहे वो बिज़नेस , रोजगार या ,नौकरी आपको जरूर करना चाहिए। आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं लेकिन समझ में नहीं आ रहा है क्या करें। तो घबराने की कोई बात नहीं है हम आपके लिए लायें हैं बिज़नेस के बेहतरीन आईडिया जिसे आप पार्ट टाइम और फुल टाइम कर सकते हैं। इन बिज़नेस को कोई भी महिला शुरू कर सकती है चाहे वो कम पढ़ी लिखी ही क्यों ना हो। बिज़नेस को शुरू करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

mahilaon ke liye ghar baithe kaam,महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब,ghar baithe job for female,ghar baithe job for ladies in hindi,महिलाओं के लिए काम,ladies ke liye,ladies ke liye ghar baithe kaam,घर बैठे महिलाओं के लिए काम,ghar baithe business for ladies,महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब in hindi,ghar baithe mahilao ke liye kaam,mahilaon ke liye ghar baithe kaa,कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम,ghar baithe packing ka kam,अनपढ़ महिलाओं के लिए काम,घर बैठे काम महिलाओं के लिए,घर बैठे रोजगार के तरीके onlineghar baithe business,गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस,

आइए जानते हैं महिलाओं के लिए बेहतर बिजनेस आइडिया के बारे में (mahilaon ke liye business)

1. अचार बनाने का व्यापार

महिलाओं के लिए अचार बनाने का व्यवसाय :- सुबह का नास्ता हो या दोपहर/रात का खाना अचार की थोड़ी सी मात्रा आपके खाने को लाजवाब बना देता है। अचार होने से आप खाने को ज्यादा चाव से खाते हैं। क्या आपको पता है बिज़नेस में किसी खास पढ़ाई लिखाई की जरूरत नहीं होती है। कोई भी महिला अचार के बिज़नेस बड़े आसानी से शुरू कर सकती है। यदि आपको अचार बनना आता है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकती हैं। यदि नहीं आता है तो आप अचार बनाने की ट्रेनिंग ले सकती हैं।

अचार का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?|

अचार बिज़नेस आप अपने लोकल मार्किट से भी शुरू सकते हैं। शुरुवात कम पूँजी से करें। आपने आस पास में लोगों के पसंद का अचार बनना शुरू करें। अपने लोकल मंडी दुकानों में अचार का पैकेट बना कर सेल कर सकते हैं। आपको सीजन के अनुसार अचार बनाना चाहिए।

अचार मार्केटिंग के लिए आपको अपने पैकेजिंग पर मेहनत करनी होगी। अचार पैकेट और शीशे के बोतल में पैक करके बचना चाहिए। अपने अपने ब्रांड लोगो भी बना सकते हैं।

अचार से मुनाफा :- इस बिज़नेस को आप मात्र 5 हजार या उससे भी कम रूपये में शुरू कर सकते हैं। बात करें मुनाफा की तो आप इससे लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं। आज बिहार की jhaji achar पुरे देश में पसंद किया जा रहा है।

2. पापड़ बनाने का व्यापार

खाने जब पापड़ मिल जाय तो खाने का मज़ा दोगुना हो जाता है। आज हम बात करेंगे पापड़ बिज़नेस की जिसे शुरू करके महिलायें अच्छी कमाई कर सकती है। इस बिज़नेस को कोई भी शुरू कर सकता है। पापड़ बनाना सभी महिलाओं को आता है यदि आप पापड़ बनाना नहीं आता है तो आप यूट्यूब की मदद से सीख सकती हैं।

यदि आप इस बिज़नेस को घर से शुरू करना चाहती हैं तो आप बहुत ही कम पूँजी में इस बिज़नेस को शुरू कर सकती हैं। शुरुवात में आप एक या दो फलेवर में पापड़ बना सकती हैं। आप 10 रूपये की पैकेट से लेकर 50 रूपये की पैकेट बना कर मार्केट में सेल कर सकते हैं।

पापड़ बिज़नेस मार्केटिंग :- चूँकि आपके पास कम पूँजी है इसीलिए कम पापड़ बनायें। पापड़ की पैकिंग करके उसे छोटे दुकान ,हाट ,बाजार में खुद से भी बेच सकती हैं। अपने क्वालिटी से कभी खिलवाड़ नहीं करें। लोगों से फीडबैक लें उन्हें पापड़ कैसा लगा। उसके अनुसार उसमें चेंजिंग करें।

पापड़ बिज़नेस से कमाई :– बात करें पापड़ बिज़नेस से कमाई की तो शुरुवात में आपको अधिक मेहनत करनी होगी। शुरुवात में कमाई कम होगी। लेकिन एक बार ग्राहक बनने के बाद आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।

3. ब्यूटी पार्लर कर

दोस्तों दुनियाँ इधर की उधर हो जाय। परंतु लड़कियों का सजना सवरना कभी खत्म नहीं होगा। आज हम आपको ब्यूटी पार्लर के बिज़नेस की जानकारी देंगे। आज के समय ब्यूटी पार्लर खोल कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। सोशल मीडिया के ज़माने गाँव हो या या शहर ब्यूटी पार्लर हर जगह मिल जायेगा। शादी – समारोह में जाना हो या ,सोशल मीडिया फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,पर अपना फोटो डालना हो। महिलायें बिना मेकअप के एक भी फोटो नहीं डालती हैं। जिसकी वजह से आज के समय में गाँव या छोटे सभी जगह ब्यूटी पार्लर ओनर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कोई खासी पढाई लिखाई की आवश्यकता नहीं होती है। आप आप ब्यूटी पार्लर का सर्टिफिकेट लेकर कहीं पर भी अपना खुद का पार्लर खोल सकती है। इसके अलावा आप ट्रेनिंग भी प्रोवाइड कर सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर से कमाई :- ब्यूटी पार्लर से आप कई तरीके से कमाई कर सकती हैं। आप ब्यूटी पार्लर में ब्यूटी प्रोडक्ट भी बेच सकती हैं। साथ ही महिलाओं के कपड़े और लहठी बेच सकती हैं। इस तरह बिज़नेस करके आप महीने की अच्छी कमाई कर सकती हैं।

4. टिफिन बनाने का व्यापार

आज भी बहुत सारे लोगों को दूसरे शहर में नौकरी करना पड़ता है। किराये पर रूम लेकर या PG में रह कर रोजाना नौकरी करनी होती है। शहर में नौकरी करने वाले के पास सबसे बड़ी समस्या खाने की होती है। होटल या ढाबे पर रोज खाना नहीं खा सकते हैं। स्वास्थ ख़राब होने का डर लगा रहता है।

लेकिन घर के जैसा शुद्ध खाने के लिए इधर -उधर भटकना पड़ता है। ऐसे लोग शुद्ध खाने के लिए अधिक पैसे देने को भी तैयार होते हैं। इन सभी के लिए सबसे बढियाँ ऑप्शन टिफिन का खाना है।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कोई खास पढ़े लिखे होने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको अच्छे से खाना बनाना आना चाहिए। बस आपको साफ सफाई से खाना तैयार करना होगा।

टिफिन से कमाई :- आप टिफिन से अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप अपने आस-पड़ोस के स्टूडेंट ,ऑफिस कर्मचारी को टिफीन का खाना दे सकती हैं। इस घरेलु बिज़नेस में आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी। यदि आप बाहर खाना नहीं दे सकती हैं तो अपने घर पर ही शुरू कर सकती हैं। लोग आपके घर पर खाने के लिए आयेंगे।

5. सिलाई सेंटर खोल कर | How To Start Tailoring Business

आज के समय किसी भी कम पढ़ी लिखी महिला के लिए घर बैठे सबसे बढियाँ रोजगार कोई है। तो उसमें सबसे पहले सिलाई का नाम आता है। आज भी बहुत सारी महिलायें अपने परिवार का भरण पोषण सिलाई (टेलरिंग बिजनेस) के जरिये ही कर रही है।

एक सिलाई सेंटर खोल कर आप अपने रोजगार को बड़ा करके एक बड़े व्यापार में बदल सकती हैं। यदि आप सिलाई जानती हैं तो आपको इस बिज़नेस शुरू करने कोई परेशानी नहीं होगी। बस आपको मार्केट के ट्रेंड के अनुसार लोगों के कपड़े सिलना है। आप दूसरे को भी सिलाई सीखा सकती हैं।

सिलाई सेंटर से पैसे कमायें :- आप एक सिलाई सेंटर से अच्छी कमाई सकती हैं इसके अलावा आप कई तरीके से भी कमा सकती हैं। लोगों को सिलाई सीखा कर। सिलाई के साथ रेडीमेड कपड़े बेच कर।

साराँश

उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। महिलाओँ के बिज़नेस से रिलेटेड जानकारी आप सभी को उपलब्ध कराई जायेगी। आप हमारे सोशल मीडिया और व्हाट्सप्प ग्रुप से अवश्य जुड़ें।

whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here
  1. महिलाओं के लिए घर बैठे काम कौन सा है।

    महिलाओं के लिए घर बैठे बहुत सारे काम हैं आप हमारे वेबसाइट से जानकारी पा सकते हैं।

  2. अनपढ़ महिलाओं के लिए घर बैठे काम

    अनपढ़ महिलाओं के लिए घर बैठे काम की बात करें तो किराना दुकान ,डब्बा पैकिंग ,अचार ,सिलाई इत्यादि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version