कोटक ग्रुप के द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट education and livelihood के अंतर्गत कोटक एजुकेशन फाऊंडेशन द्वारा कोटक शिक्षा निधि स्कॉलरशिप चलाया जा रहा है वैसे छात्र जिनके परिवार में कमाऊ सदस्य की मृत्यु कोविड-19 के वजह से होने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित है।
कोटक महिंद्रा ग्रुप
सन 1985 में स्थापित कोटक महिंद्रा ग्रुप देश की अग्रणी वित्तीय कंपनियों में से एक है धीरे-धीरे या कंपनी बढ़ते हुए अपने साथ कई कंपनियों का निर्माण भी करती गई आज या ग्रुप ऑफ कंपनी बन गई है
कोटक शिक्षा निधि स्कॉलरशिप के द्वारा कोटक महिंद्रा उन गरीब बच्चों की मदद करना चाहते हैं जिनके परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु कोविड-19 की वजह से हो गई है कोरोना से भीषण आपदा ने कई देशों के साथ साथ कई परिवारों के जिंदगी को बर्बाद कर दी.
कोटक शिक्षा निधि स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
वैसे सभी छात्र जो भी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे या कर रहे हैं, कोविड-19 की वजह से जिनके माता-पिता का नुकसान हो गया है या घर में कमाऊ सदस्य( माता-पिता) में किसी एक की मृत्यु हो गई है जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है पहली कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक पढ़ रहे छात्र कोटक शिक्षा निधि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं
कोटक शिक्षा निधि की चयन प्रक्रिया:-
- आवेदक द्वारा फॉर्म में भरे गए सारी जानकारियों के आधार पर तथा पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए चयन किया जाएगा।
- साथ ही साथ यहां भी चेक किया जाएगा आवेदक द्वारा उपलब्ध कराए गए जानकारी सत्य हैं या नहीं इसकी पुष्टि कोटा शिक्षा निधि के द्वारा किया जायेगा।
कोटक शिक्षा निधि के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड की छाया प्रति
- आवेदक के अभिभावक का आधार कार्ड
- वर्तमान में जिस कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं उसका रसीद कॉलेज में है तो कॉलेज बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- मृत्यु प्रमाण पत्र( कोविड-19)
- डॉक्टर पर्ची, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट, करोना संबंधित दवाइयों की लिस्ट, हॉस्पिटल से प्राप्त डिस्चार्ज स्लिप
- आवेदक के बैंक पासबुक के छाया प्रति
- अगर अभी तक की आयु 18 वर्ष से कम है तो उनके अभिभावक के आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना जरूरी है
- आवेदक का फोटो तथा आवेदक के अभिभावक का फोटो
कोटक शिक्षा निधि के क्या लाभ है
कोटक शिक्षा निधि के निम्नलिखित लाभ है
- इस स्कॉलरशिप का लाभ वैसे बच्चे उठा सकते हैं जो भारत के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रहे हैं |
- स्कॉलरशिप में छात्र को स्कूल और कॉलेज के फ़ीस कोटक के द्वारा दिए जाते हैं।
- इसके साथ ही पुस्तकालय खर्च, स्टेशनरी और शिक्षा के अन्य निरंतरता स्कूल/कॉलेज के लिए देय प्रासंगिक खर्च, छात्रावास में रहने और बोर्डिंग भी मुहैया करते हैं |
- यानि की इस स्कॉलरशिप में छात्रों को सिर्फ पढना हैं सब कुछ फ्री मिलता हैं |
- इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |