2024 में अपने बिजनेस को फ्री में गूगल पर लिस्ट करें। जानिए google business listing kya hai in hindi के बारे में।

दोस्तों आप में से बहुत से लोग बिज़नेस करते होंगे। और कोई ना कोई प्रोडक्ट /सर्विस को जरूर सेल करते होंगे। किसी भी बिज़नेस में ग्राहक ही सब कुछ होता है। ग्राहक को लाने के लिए लोग तरह-तरह के तरकीबे लगते हैं। पम्पलेट छपवाते हैं ,मार्केटिंग ,ब्रांडिंग ,वो सभी काम करते हैं जिनसे ग्राहक उनके पास आ सके।

दोस्तों पहले ग्राहक किसी भी दुकान पर चले जाते थे। लेकिन आज के समय ग्राहक ज्यादा स्मार्ट और चूजी हो गए हैं कहीं भी जाने से पहले गूगल पर उसका रिव्यु चेक करते हैं। कमेंट को पढ़ते हैं तब वहाँ जाते हैं।

यदि आप भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं ,आप भी अपने बिज़नेस को गूगल बिजनेस लिस्टिंग के जरिये अपने दुकान ,होटल ,हॉस्पिटल ,रेस्टुरेंट , को ऑनलाइन करके अधिक कस्टमर पा सकते हैं। यहाँ आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।

google business listing kya hai in hindi

गूगल बिजनेस लिस्टिंग गूगल का एक सर्विस है। जिसकी सहायता से आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर सकते हैं और प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं। लिस्टिंग होने के बाद आपका बिजनेस लोगों को गूगल पर दिखाई देगा। आप की दी गई जानकारी से लोग आपके प्रोफेशन के बारे में जानेगे। कांटेक्ट डिटेल और गूगल मैप के जरिये आप तक आ सकते हैं।

google business listing example

यदि आप एक दाँतों के डॉक्टर हैं और आप दाँतों का इलाज करते हैं लेकिन आपको सिर्फ आपके शहर वाले जानते हैं लेकिन दूर गाँव से आने वाले और शहर में नए व्यक्ति को आपके बारे में पता नहीं है। इस परिस्तिथि में लोगों को एक सही डॉक्टर ढूंढने में परेशानी होती है। यदि आप अपने क्लिनिक को गूगल बिजनेस लिस्टिंग / google business listing पर लिस्ट करते हैं। लिस्टिंग के समय आपको अपने सभी डिटेल को लिस्ट करना होगा। जैसे नाम ,पता ,आपका काम ,आपके कस्टमर कौन , कांटेक्ट नंबर इत्यादि डालना होगा। जिससे कस्टमर आपको ऑनलाइन सर्च कर पाएंगे।

google business listing kya hai in hindi
google business listing kya hai in hindi

google my business free

गूगल बिजनेस प्रोफाइल कितना जरूरी है?

अभी के समय में हरेक बिज़नेस का गूगल पर बिजेनस प्रोफाइल होना बहुत जरुरी है। अपने बिज़नेस को ग्लोबल और ब्रांड बनाने के साथ कस्टमर का विश्वास बढ़ता है। आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। चूँकि गूगल बिजनेस प्रोफाइल गूगल का प्रोडक्ट है। इसीलिए लोगों का इस पर अटूट विश्वास है।

गूगल सर्च में अपना बिजनेस कैसे डालें?

गूगल सर्च में आप अपना बिज़नेस डाल सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने बिज़नेस से रिलेटेड सभी जानकारी को डालना होगा। निचे अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस दिया गया है।

google business profile manager | गूगल बिजनेस लिस्टिंग कैसे करें?

google my business account बनाना बहुत ही आसान है आप फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हैं बिना किसी परेशानी के Google business listing kaise kare free में इसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है।

  • google business listing in hindi :- गूगल बिजनेस लिस्टिंग के लिए आपको सबसे पहले गूगल में गूगल बिजनेस सर्च करना होगा। सर्च करने पर गूगल बिजनेस का पेज खुलेगा। यहाँ आपको ईमेल id डाल कर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको अपने बिजनेस का नाम डाल कर सर्च करना होगा।
  • नीचे ऑप्शन में अपने बिजनेस से जुड़े केटेगरी ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। अगले स्टेप में आपको अपना डिटेल डालना होगा। जिसमें कांटेक्ट नंबर ,लोकेशन ,पिन कोड ,इत्यादि डालना होगा।
  • आपको ईमेल वेरिकेशन करना होगा। या पोस्टकार्ड वेरिफिकेशन करना होगा।
  • अगले स्टेप में आपको अपने बिज़नेस से रिलेटेड फोटो और वीडियो को अपलोड करना होगा। अपने बिजनेस के खुलने और बंद होने का समय डालना होगा। इस तरह से आप अपना google business profile manager पर अकाउंट बना कर अपने बिजनेस को लिस्ट कर सकते हैं।

google business listing benefits in hindi

google business listing फायदें की बात करें तो ये आपके बिज़नेस को एक ब्रांड बनने मदद करता है। लोग कहीं से भी आपके बिज़नेस की जानकारी पा सकते हैं। आपका सेल 50 गुना तक बढ़ सकता है।

  • आपका बिज़नेस क्या है सर्विस बेस्ड है प्रोडक्ट बेस्ड है लोगों को इसकी जानकारी आसानी से मिल जायेगा।
  • दुकान ,सर्विस के खुलने और बंद होने की जानकारी लोगों को ऑनलाइन मिल जायेगा।
  • आप ऑनलाइन आर्डर भी ले सकते हैं।
  • आपके प्रोडक्ट के रिव्यु और फोटो लोगों को आसानी से उपलब्ध होगा।
  • लोगों को आपके शॉप , दुकान ,रेस्टुरेंट ,का लोकेशन मिल जायेगा।
  • ऑनलाइन होने के बाद कस्टमर सीधे आपके दुकान पर आएंगे। उन्हें कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आया होगा। स्कॉलरशिप ,बिज़नेस , नौकरी , खेती बाड़ी ,से रिलेटेड जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया चैनल से अवश्य जुड़ें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *