dropshipping kya hai?

मात्र 10 से 15 हजार रूपये में शुरू करें ड्रॉपशॉपिंग बिजनेस। घर बैठे लाखों की कमाई होगी। dropshipping kya hai?

What is Drop Shipping Business in Hindi :- – जब से इंटरनेट आया है तब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके भी मार्केट में आ गए हैं। आज लोग ऑफलाइन बिज़नेस के अलावे ऑनलाइन बिज़नेस भी कर रहे हैं। ऑफलाइन बिज़नेस में सामानों को अपने गोदाम और दुकानों में रखना पड़ता है। लेकिन ऑनलाइन डिजिटल मार्केट में आप डिजिटल प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी प्रकार के ऑफलाइन स्टोर की आवश्यकता नहीं होती है। अभी के समय में कई बिज़नेस ऐसे हैं जहाँ आपको ऑनलाइन कस्टमर को सिर्फ प्रोडक्ट शो करना होता है। जैसे ही कस्टमर आपके वेबसाइट से या किसी भी माध्यम से प्रोडक्ट की खरीदारी करता है। सप्लायर उस प्रोडक्ट को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुँचा देता है। बदले में आपको कमीशन आपको दिया जाता है। इस तरह के बिज़नेस आपको इन्वेंट्री रखने की आवश्यकता नहीं होती है। आज हम इसी तरह के बिज़नेस की बात करेंगे। जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं बिना किसी पूँजी के या बहुत ही कम पूँजी में।

dropshipping kya hai?

dropshipping kya hai :- इंटरनेट के जमीने में अब सामानों को आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। ड्रॉप शिपिंग वैसे बिज़नेस को कहा जाता है। जिसमें आपको किसी भी प्रकार के इन्वेंटरी /स्टोर की आवश्यकता नहीं होती है। सेलर से सप्लायर की बेच अग्रीमेंट होता है। जहाँ सेलर सप्लायर से उनके प्रोडक्ट के फोटो को अपने अपने वेबसाइट ,ब्लॉग पर लगाते हैं। जैसे ही किसी कस्टमर को पसंद आता है। वे वेबसाइट पर आर्डर देते हैं। उस आर्डर को कस्टमर तक पहुँचाने की जिम्मेदारी सप्लायर की होती है। कस्टमर को प्रोडक्ट पहुँचाने और पेमेंट रिसीव करने की पूरी जिम्मेदारी सप्लायर के पास होता है। पेमेंट रिसीव होने के बाद आपका कमीशन डायरेक्ट आपके अकाउंट में आ जाता है। आज लाखों लोग ड्रॉपशॉपिंग के जरिये अपनी कमाई कर रहे हैं। जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ,यूटूबर ,वेबसाइट ,ब्लॉग के जरिये लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं।

ड्रॉप शिपिंग के बिजनेस को समझे | Drop Shipping Business Model

किसी अन्य बिज़नेस तुलना में Drop Shipping Business Model को समझना बहुत ही आसान है। और उसे करना भी बहुत आसान है। इस बिज़नेस में आपको किसी प्रोडक्ट को अपने पास स्टोर करने की आवश्यकता नहीं होती है। आपको सिर्फ प्रोडक्ट के इमेज को अपने बिज़नेस वेबसाइट पर लगाना होता है। आपको बस एक वेबसाइट की आवश्यकता होती है। जहाँ से कस्टमर प्रोडक्ट का आर्डर दे सके। आज मार्केट में कई तरह के सप्लायर मौजूद है। जो आपको ड्राप शिपिंग बिज़नेस करने का ऑफर देते हैं। आप इन सप्लायर से जुड़ कर अपना ऑनलाइन ड्रॉपशॉपिंग बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन रख कर उसे अपने वेबसाइट पर शो कर सकते हैं। जैसे ही कोई कस्टमर आर्डर प्लेस करता है। आर्डर डिलीवर होने पर आपका कमीशन आपके अकाउंट में आ जाता है।

Drop Shipping Business kaise shuru karen in hindi :-

यदि आप भी किसी ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जिसे आप घर बैठे भी आसानी से कर सकें तो ड्रॉपशॉपिंग बिज़नेस आपके लिए सबसे बेहतरीन बिज़नेस हो सकता है इस बिज़नेस को करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। आप मात्र 5 मिनट से भी कम समय में एक बेहतरीन ड्रॉपशॉपिंग बिज़नेस वेबसाइट शुरू कर सकते हैं। ड्रॉपशॉपिंग वेबसाइट शुरू करने से पहले आपको ऐसे प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना चाहिए जिसका बिज़नेस करने में आपको परेशानी नहीं हो। शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जहाँ से आप ऑनलाइन ड्राप शिपिंग बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

Drop Shipp Website – सबसे पहले आपको एक Drop Shipp Website बनाना होगा। आज के समय में ड्राप शिपिंग वेबसाइट बनाना बहुत आसान है। मात्र 5 मिनट में आप अपना ड्राप शिपिंग वेबसाइट शुरू कर सकते हैं। मार्केट में बहुत सारे कंपनी है जो आपको ऑनलाइन ड्राप शिपिंग वेबसाइट मात्र 5 मिनट में बनाके दे देते हैं।

best dropshipping website builder 2024

  • Shopify
  • Wix
  • AutoDS
  • Weebly
  • Zyro
  • Selz
  • Fiverr
  • Squarespace
  • WooCommerce

इन सभी वेबसाइट की मदद से आप ड्रॉपशॉपिंग वेबसाइट शुरू कर सकते हैं।

Drop Shipping Supplier :- आप जिस भी प्रोडक्ट के लिए ड्रॉपशॉपिंग करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट से रिलेटेड सप्लायर आपको ढूँढना होगा। सप्लायर से बात होने के बाद आपको उनसे कमीशन ,प्रोडक्ट डिलीवरी की जानकारी के साथ ही प्रोडक्ट का इमेज और डिटेल ले कर अपने वेबसाइट पर लगाना होगा। जैसे ही कोई आर्डर रिसीव होगा। उसे कस्टमर को डिलीवर करना होगा।

Product Advertisement :- वेबसाइट बनाने के बाद दूसरा काम होता है। उस प्रोडक्ट का मार्केटिंग करना। यदि आपका कोई यूट्यूब चैनल है या इंस्टाग्राम पर आपके फोल्लोवर की सँख्या अधिक है तब आप बिना पैसे के भी मार्केटिंग कर सकते हैं। नहीं तो आपको पेड मार्केटिंग करना होगा। गूगल ads ,फेसबुक ads के जरिये भी आप प्रोडक्ट का मार्केटिंग कर सकते हैं।

best dropshipping suppliers

  • AliExpress
  • Spocket
  • CJdropshipping
  • Modalyst
  • Doba
  • Worldwide Brands
  • Wholesale2b
  • Megagoods
  • Alibaba
  • Inventory Source
  • CROV.com
  • Printful

ये सभी dropshipping suppliers हैं इनसे जुड़ कर आप खुद का ड्रॉपशॉपिंग बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। बिना किसी अधिक पूँजी मात्र 10 से 15 हजार हजार रूपये में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

drop shipping in india :- भारत जैसे विशाल देश में आप ड्रॉपशॉपिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज लाखों लोग रोज ड्रॉपशॉपिंग बिज़नेस के जरिये अच्छी कमाई कर रहे हैं।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आया होगा। बिज़नेस आईडिया ,सरकारी नौकरी ,खेती जुड़े जानकारी के आप हमारे साथ बने रहें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *