chhat par bagwani yojna

Chhat Par Bagwani Yojna | छत पर बागवानी योजना का लाभ लें 2022

Chhat Par Bagwani Yojna | छत पर बागवानी योजना का लाभ लें 2022:अगर आप पटना के निवासी हैं और अपने छतों पर बागवानी करना चाहती हैं तो ये आपके लिए है कृप्या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

बिहार सरकार के द्वार शहरी क्षेत्रोँ में रहने वाले निवासियों के लिए छत पर बागवानी योजना चलाया जा रहा है। शहरी लोग को अपने छत पर जैविक फल और सब्जी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आजकल शहरों में लोग अपने स्वास्थ के प्रति गंभीर हो रहे हैं शहरों में उपलब्ध साग -सब्जी जिनको केमिकल ,फ़र्टिलाइज़र का इश्तेमाल कर उपजाया जाता है ये सब्जियाँ स्वास्थ के लिए गंभीर खतरा उत्पन करते हैं।

शहरों में घरों के छत का उपयोग बहुत कम होता ,अधिकांश बल्डिंग ,अपार्टमेंट ,घर के छत खाली ही रहता है जिसका कोई उपयोग नहीं होता है। बहुत सारे लोग इन छतों पर बागवानी करना पसंद करते हैं या करना चाहते हैं परन्तु अधिक लागत होने की वजह से लोग इसका कम को करने से कतराते हैं ,सरकार के द्वारा इन लोगों की मदद के लिए और अधिक से अधिक इस योजना की जानकारी सभी को इसके लिए छत पर बागवानी योजना पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

Table of Contents

Toggle

Chhat Par Bagwani Yojna ,छत पर बागवानी योजना क्या है।

बिहार सरकार के कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के द्वारा छत पर बागवानी योजना को चलाया जा रहा है ,इस योजना के अंतर्गत  छत पर बागवानी (Roof Top Gardening) के लिए निवासियों को सरकार के द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। जिसका उदेश्य अधिक लोगों को आर्गेनिक खेती की और प्रोत्साहित करना है। आइये जानते हैं इस योजना की पूरी जानकारी।

Bihar Special Survey Assistant Settlement Officer Vacancy 2022 Apply Now 355 Post-बिहार में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बहाली शुरू तुरंत अप्लाई करें।

छत पर बागवानी योजना के लिए चयनित

छत पर बागवानी योजना समय -समय पर अलग शहरों के लिए ऑनलाइन आवेदन कराये जाते हैं। आज हम बात करेंगे पटना के लिए ,छत पर बागवानी योजना के लिए अभी पटना के शहरी क्षेत्र को चुना गया है राजधानी जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी एवं समपत्चक प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

छत पर बागवानी योजना के लिए जरुरी योग्यता क्या है

छत पर बागवानी योजना के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  • वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल होना चाहिए जो किसी के अन्य के हिस्सेदारी में ना हो। तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त होना चाहिए।

छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान

  • छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) के इकाई लागत 50000 रु० है जिसमें सरकार के द्वारा अनुदान 50%(अर्थात 25000 रु०) दिया जाता है।
  • आवेदन करने के बाद आवेदक को ऑनलाइन रसीद प्राप्त होगी। प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो० 25,000/- रूपये प्रति इकाई(300 वर्ग फीट) जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या पर जमा करना होगा। संबंधित खाता संख्या में लाभुक के द्वारा अंश की राशि जमा होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा।

Chhat Par Bagwani Yojna | छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ और चयन की प्रक्रिया। .

  • स्वयं के मकान की स्थिति में लाभुक को 2 इकाई तथा अर्पाटमेन्ट एवं शैक्षणिक/अन्य संस्थान हेतु अधिकतम 5 इकाई तक का लाभ दिया लाभुक को दिया जायेगा।
  • चयन हेतु जिला के लक्ष्य अन्तर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति दिया जायेगा।
  • छत पर बागवानी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदकों को तकनिकी जानकारी देने कंपनी के द्वारा कुल 18 visit (मासिक 2 visit) किया जाएगा |

छत पर बागवानी योजना में 1 इकाई में कौन -कौन सी वस्तुयें उपलब्ध कराये जाते हैं।

छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत 1 इकाई के लिए उपलब्ध कराये जाने वाले वस्तुंओं का नाम निचे टेबल में उपलब्ध कराया जा रहा है।

sr.no Iteam Qunatity
1 Portable Farming System(40 sqr ft growing area+30 sqr ft walk-around area) Size 10ftx4ftx10inch 3
2 Organic Gardening Kit(for 9 Months) 2
3 Fruit Bag(24 inches X 24 inches) 6
4 Round spinach growing bag(24 inches X 12 inches) 5
5 Drain Cell (120 ft) 120ft
6 Fruit Plant 6
7 Sapling Tray(1 Tray/Season) 40 Plant each Season 40(Plant each Season
8 Hand Sprayer 1
9 Khurpi 1
10 Drip Installation with motor and bucket 1
11 On Site Support Visit 18(Monthly 2 Visit)

PM SHRI SCHEME 2022 |पीएम श्री योजना 2022 की शुरुआत 14500 स्कूल होंगे अपग्रेड 

छत पर बागवानी योजना के लिए आवश्यक कागजात

छत पर बागवानी योजना के लिए लाभुक के पास निंम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए।

  • आधार कार्ड /फोटोयुक्त पहचान पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • नगरपालिका कर रसीद/घरेलू बिजली बिल
  • खाली छत का फोटो

छत पर बागवानी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

छत पर बागवानी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26 /10 /2022 से शुरू हो गया है। ऑनलाइन करने आवेदक पहले हॉर्टिकल्चर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज के दाहिने साइड में ( योजना का लाभ लेने हेतु क्लिक करें ) पर क्लीक करें।

योजनओं पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। आवेदन करें पर क्लिक करें।

www.psanvi.tech

आवेदन करें पर क्लिक करने बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। जिस पर आवेदक को अपनी सारी जानकारी भरनी होगी। कुल चार चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी जायेगी।

छत पर बागवानी योजना का क्या लाभ है ?

  • छत पर बागवानी योजना सरकार की योजना है जिसके अंतर्गत लाभुक को अनुदान प्राप्त होता है।
  • बिना रसायन और उर्वरक के खेती के तरीके सिखाये जाते हैं
  • खाने के लिए शुद्ध सब्जी और फल मिलते हैं
  • घर ठंडा रहता है
  • बिजली बिल में कमी आती है
  • ताजे और ऑर्गनिक सब्जियों से स्वास्थ बना रहता है।

नगर निगम से व्यवसाय लोन कैसे लें। nagar nigam se loan kaise len?

Pacs Me Dhan Bechen Portability se |किसान अब किसी भी पैक्स में धान बेच सकते हैं। पूरी जानकारी।

छत पर बागवानी योजना अंतर्गत छत पर उगाये जाने वाले पौधे

छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत छत पर उगाये जाने वाले पौधे कुछ इस प्रकार हैं।

  • सब्जी :– बैगन ,टमाटर ,मिर्च ,गोभी ,गाजर ,मूली ,भिंडी ,पत्तेदार सब्जी ,कद्दू वर्गीय सब्जी इत्यादि
  • फल :- अमरुद ,कागजी नींबू ,पपीता (रेड लेडी ) ,आम (आम्रपाली ),अनार ,अंजीर ,इत्यादि
  • औषधीय पौधे :- धृत कुमारी ,करी पत्ता ,बसाका ,लेमन ग्रास एवं अश्वगंधा इत्यादि।

आपको हमारा ये आर्टिकिल कैसा लगा। इसी प्रकार खेती ,पढाई ,नौकरी से जुडी जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल ,और व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए

क्लिक करें।

ज्वाइन टेलीग्राम

क्लिक करें।

ज्वाइन व्हाट्सअप ग्रुप

क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version