BPSC Teacher Document Verification List 2023 :- बिहार शिक्षक परीक्षा देने के बाद से ही सभी अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे। आप सभी का इंतजार खत्म हो गया है। BPSC द्वारा शिक्षक अभ्यर्ती को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का डेट और जगह निर्धारित कर दिया गया है। अभ्यर्थी के दस्तावेजों का सत्यापन उनके गृह जिले में करने के लिए तैयारी की जा चुकी है। दस्तवेजों के सत्यापन से जुडी सभी जानकारी को पाने के लिए आप हमारे पोस्ट पर बने रहे। वेबसाइट पर आपको Teacher Document Verification List 2023 भी उपलब्ध कराया जायेगा। ताकि आप समय अपने डॉक्यूमेंट का सत्यापन करवा सकें।
BPSC Teacher Document Verification को लेकर नोटिफिकेशन जारी, परीक्षार्थी करें दस्तावेजो के सत्यापन की तैयारी शुरू करें।
BPSC द्वारा बिहार शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफकशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं इसके लिए उनके गृह जिले दस्तावेजों का सत्यापन कराया जायेगा। वैसे अभ्यर्थी जो बिहार से बाहर के हैं इसके अलावे पटना के अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पटना में ही करवाया जायेगा। क्लास 9 -10 और क्लास 11 -12वीं के शिक्षक अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अलग -अलग तिथि का निर्धारण किया गया है।
BPSC Teacher Document Verification date class 9-10 ke liy
BPSC Teacher Document Verification date class 9-10 :- वैसे सभी शिक्षक अभ्यर्थी जिन्होंने 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा दिये हैं। उनके सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का डेट आ गया है। सभी विषयों के लिए अलग -अलग डेट का निर्धारण किया गया है।
डेट की जानकारी के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप हमारे लिंक से bpsc teacher document verifcation class 9-10 pdf download , बीपीएससी टीचर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्लास 9-10 पीडीएफ डाउनलोड डायरेक्ट bpsc की ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते हैं, bpsc teacher verifiaction list में आपको सभी विषयों के लिए डेट दिया गया है।
BPSC Teacher Document Verification date class 9-10 ke liy awashyk document
Required Document for bpsc teacher Verification date :- class 9-10 bpsc teacher document verification के लिए आपको आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। जिन्हे आपको bpsc document verification के लिए बनाये गये। काउंटर पर आपको जमा करना होगा। आइये जानते हैं डॉक्यूमेंट के बारे में।
- आधार/पैन /ड्राइविंग लाइसेंस
- आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (जाति /NCLC /EWS )
- निवास प्रमाण पत्र
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
- नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेज
- स्वत्रंता सेनानी के पोता /पोती /नाती /नतिनी /सम्बन्धी प्रमाण पत्र
- CTET/BTET/PAPER-1 एवं दस्तावेज /प्रमाण पत्र
- CTET/BTET/PAPER-2 एवं दस्तावेज /प्रमाण पत्र
- बिहार STET का प्रमाण पत्र
- दक्षता दस्तावेज / प्रमाण पत्र,
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र,
- शैक्षणिक योग्यता ( वर्ग – 1 से लेकर 5 ) एंव दस्तावेज / प्रमाण पत्र,
- शैक्षणिक योग्यता ( वर्ग – 9 से लेकर 10 ) एंव दस्तावेज / प्रमाण पत्र,
- शैक्षणिक योग्यता ( वर्ग – 11 से लेकर 12 ) एंव दस्तावेज / प्रमाण पत्र,
- B.Ed / B.Ed M.Ed / D.El.Ed (वर्ग 1 से लेकर 5 ) एंव दस्तावेज / प्रमाण पत्र,
- B.Ed / B.Ed M.Ed / BA Ed / BSC ED (वर्ग 1 से लेकर 5 तक ) एंव दस्तावेजो व प्रमाण पत्र आदि।
- बिहार शिक्षक परीक्षा का आवेदन प्रिंट आउट
- फोटो -4
- आवेदन करते समय उपलोड किये गए दस्तावेजों का मूल कॉपी
- एडमिट कार्ड
नोट – सभी दस्तावेजों का 2 सेट में फोटोकॉपी करके प्लास्टिक के clear फाइल में रख लें। ध्यान रखें सभी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्टेड जरूर करें।
BPSC Teacher Document Verification date for class 11-12
बिहार शिक्षक परीक्षा होने के बाद से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस शुरू हो चूका है। क्लास 11 -12th के शिक्षक अभ्यर्थी के लिए दस्तावेजों के सत्यापन के लिए आदेश जारी होने के बाद ,सभी जिलों में वेरिफिकेशन सेण्टर बनाये गये हैं। जहाँ सब्जेक्ट के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन डेट निर्धारण किया गया है। सभी अभ्यर्थी अपने विषय के अनुसार सेण्टर पर जाकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते हैं।
BPSC Teacher Document Verification class 11-12th ke liy awashyk document
बिहार टीचर शिक्षक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 11 वीं और बारहवीं के शिक्षक अभ्यर्ती के पास ऊपर दिए डॉक्यूमेंट के अनुसार ही होगा। कुछ अन्य डॉक्यूमेंट का लिस्ट निचे दिया जा रहा है।
- बिहार शिक्षक परीक्षा का आवेदन प्रिंट आउट
- फोटो -4
- आवेदन करते समय उपलोड किये गए दस्तावेजों का मूल कॉपी
- एडमिट कार्ड
नोट – सभी दस्तावेजों का 2 सेट में फोटोकॉपी करके प्लास्टिक के clear फाइल में रख लें। ध्यान रखें सभी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्टेड जरूर करें।
साराँश
दोस्तों उम्मीदे है आप सभी को ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको हमारे वेबसाइट पर सरकारी योजना ,पढाई,स्कॉलरशिप से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाएगी। आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जरूर जुड़े।
whatsapp group | Click here |
Home page | click here |
facebook page | Click here |
Click here | |
Telegram | Click here |
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
BPSC Teacher Document Verification date for class 11-12th
BPSC Teacher Document Verification date for class 11-12th available on bpsc website .
BPSC Teacher Document Verification me kon kon sa document lagega?
BPSC Teacher Document Verification me document ki jankari ke liy aap hamare website visit kar sakte han