bihar kanoogo vacancy 2022

Bihar special survey kanoongo Vacancy 2022 Apply Now 758 Post-बिहार में कानूनगो बहाली शुरू तुरंत अप्लाई करें।

Bihar special survey kanoongo Vacancy 2022: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पदों पर बम्फर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है बिहार के सभी सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास आवेदन कर सकते हैं ,एक साथ इतने पदों पर बहाली बहुत दिनों बाद शुरू हो रही है। आवेदकों के लिए सुनहरा मौका है बिहार में टेक्निकल डिग्री कोर्स डिप्लोमा में सिर्फ सिविल में डिप्लोमा के आवेदकों के लिए है आवेदकों पास कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Bihar kanoongo Vacancy 2022 : Short Overview

Bihar kanoongo Vacancy 2022 : Short Detail 

DLRS Bihar Recruitment 2022 Various post

Post Name:-  special survey kanoongo
Post Published Date: 19th October 2022
Post Type: Job   (Government on contract basis)

Application & Exam Date

Application start  21th October 2022
Application close date  16th November 2022
Application mode  Online
Admit Card  N/A
Exam Date  N/A
Merit Date  N/A

Application Fee

GENERAL/OBC N/A
EWS N/A
SC/ST N/A
PH OH N/A
Eligibility Criteria  Diploma In Civil Engineering.
Official website  Click Here

Bihar special survey kanoongo Vacancy 2022: Category Wise Reservation

बिहार कानूनगो बहाली प्रकिया के अंतर्गत आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है। आवेदक कोटिवार रिक्तियों की सँख्या जानने के लिए निचे दिए गए टेबल को देख कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आरक्षण कोटिवार रिक्तियाँ /Category Wise Reservation

General 302
EWS 64
EBC 127
BC 91
BC (F) 32
SC 135
ST 07

Bihar special survey kanoongo Vacancy 2022: Eligibility Criteria.

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का किसी भी मान्यता कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग विषय से डिप्लोमा पास होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम 2 साल का अनुभव (एक्सपेरिएंस) होना चाहिए।

Bihar special survey kanoongo Vacancy 2022: Age Criteria

बिहार कानूनगो बहाली प्रक्रिया में आवेदकों का आयु सीमा निर्धारण कोटिवार निचे में टेबल में दिया गया है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष दिनांक 01 .01 .2022 तक होनी चाहिए।
  • अनारक्षित पुरुष के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होना चाहिए।
  • अनारक्षित महिला ,पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला /पुरुष) के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (महिला /पुरुष ) के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए।

Maximum Age Criteria

General Male 37
General Female 40
BC Male 40
BC Female 40
EBC Male 40
EBC Female 40
Sc/St (Male/Female )  42

PM Kisan 12th Installment Released Chek Now : जारी हुई पी.एम किसान की 12वीं किस्त तुरंत चेक करें। 

Bihar special survey kanoongo Vacancy 2022: Document

बिहार कानूनगो बहाली के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसमें आवेदकों को अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

  • फोटो (Photo size should be less than 50 kb. (Preferred dimension : 200 x 230 px).)
  • सिग्नेचर (Signature size should be less than 20 kb. (Preferred dimension : 140 x 60 px).)
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 12 वीं का मार्कशीट
  • डिप्लोमा मार्कशीट
  • अनुभव प्रमाण पत्र

Bihar special survey kanoongo Vacancy 2022: PAYMENT /SALARY

Bihar special survey kanoongo Vacancy 2022 के लिए चयनित कानूनगो का मानदेय सरकार द्वारा निर्धारित होगा। जिसमें 36000 /-(मानदेय 29202 .50 EPF and ESI सरकार का अंशदान 2797 .50 मोबाइल लैपटॉप और इंटरनेट खर्च की पूर्ति -4000 प्रतिमाह 12 माह के लिए )दिया जायेगा।

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2022-23 IIT के स्टूडेंट को मिलेगा 45000 हजार का स्कॉलरशिप

How to online for bihar special survey kanoongo vacancy 2022| बिहार कानूनगो बहाली के लिए ऑनलइन आवेदन कैसे करें।

बिहार कानूनगो बहाली प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। आवेदकों से अनुरोध है आवेदन करने से पूर्व अपने सारे डॉक्मेंट को स्कैन कर निर्धारित साइज में रख लें। आवेदक के पास एक रेगुलर उपयोग होने वाला ईमेल id और मोबाइल नंबर जरूर होना चाहिए। आइये जानते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में।

आवेदक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर https://state.bihar.gov.in/lrc/CitizenHome.html पर क्लिक करना होगा। बायें साइड में apply now बटन पर क्लिक करें।

अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आवेदन करने से पूर्व की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई है। आवेदक इसे पढ़ कर आगे बढ़ें।

पेज खुलने पर आवेदक सभी जानकरी को पढ़ कर click here to register पर क्लिक करें।

kanoongo vacancy 2022

इस पेज पर आवेदक को बहाली से सम्बंधित पोस्ट चुन कर आगे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करना होगा। उसे बाद फिर से लॉगिन कर पर्सनल डिटेल ,एजुकेशनल डिटेल इत्यादि को भर कर फॉर्म सब्मिट करना होगा।

नोट-आवेदन पूरी तरह से भरने के बाद प्रिंट को संभाल कर रखें।

ये भी पढ़ें।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2022-23 सिंगल गर्ल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

Panasonic Ratti Chhatr Scholarship 2022-23 IIT के स्टूडेंट को मिलेगा 45000 हजार का स्कॉलरशिप

Apply Online

Click here

Join whatsaap

Click here

Join Telegram

Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version