psanvi.tech-bihar-physical-teacher-2022

 bihar sharirik shikshak bahali । physical teacher vacancy। bihar physical teacher bahali latest 2022

bihar sharirik shikshak bahali । physical teacher vacancy। bihar physical teacher bahali latest news 2022 की सारी जानकारी >बिहार में शारीरिक शिक्षक की भर्ती बहुत ही दिनों से अटकी हुई  थी जिसका इंतजार शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी  कई वर्षों से कर रहे थे।  जिस तरह से अन्य शिक्षकों की  बहाली हो रही थी। इन अभ्यर्थीयों में  शारीरिक शिक्षक बनने की  बेसब्री भी बढ़ती जा रही थी। जिस दिन का इंतजार अभ्यर्थी वर्षों से कर रहे थे अब उनके दुख के दिन खत्म होने जा रहे हैं जी हाँ बिहार सरकार ने 8386 शारीरिक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।आइए जाने इसके  बारे में

psanvi.tech

शारीरिक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक अभ्यर्थी की आवश्यकता 

किसी भी बच्चे का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब उसे स्कूल में बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा भी मिले शारीरिक शिक्षा के तहत बच्चों को स्कूल में कई शारीरिक क्रियाकलाप कराए जाते हैं जिससे बच्चों के शरीर में स्फूर्ति आती है बच्चों के शरीर में ताजगी रहती है बच्चे शारीरिक प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं और आगे कई पदक जितने के काबिल बनते हैं जितना बच्चों के लिए बेंच पर पढ़ाई करना आवश्यक है उतना ही खेलकूद शारीरिक व्यायाम योग भी जरूरी है शारीरिक गतिविधि के क्रियाकलाप में भाग लेने से बच्चों के शरीर का विकास तेजी से होता है। 

शारीरिक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक अभ्यर्थी भर्ती  आवेदन संबंधित जानकारी

राजकीय मध्य विद्यालय में 8386 शारीरिक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली की जाएगी जिसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 

 शारीरिक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक अभ्यर्थी भर्ती आवेदन की प्राप्ति

सभी अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र भरकर कार्यालय में जमा करना होगा। नियोजन इकाई के सदस्य सचिव द्वारा 29 अप्रैल को अभ्यर्थियों की औपबंधित  मेधा सूची तैयार की जाएगी। 

आपत्ति का निराकरण। 

 29 अप्रैल को मेधा सूची एनआईसी पोर्टल पर लोड कर दिया जाएगा।किसी भी अभ्यर्थी को अपने मेधा सूची संबंधित आपत्ति दर्ज  करना होगा। वैसे सभी अभ्यर्थी 29 अप्रैल से 5 मई तक कार्यालय में अपना आपत्ति  जमा कर सकते हैं 9 मई को सभी आपत्तियों का निराकरण करते हुए नियोजन इकाई के द्वारा फाइनल मेघा सूची एनआईसी पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *