HCL Techbee kya hai,salary,job,ki jankari

12वीं के बाद ये कोर्स आपकी जिंदगी बदल देगा। होगा लाखों की कमाई ,HCL Techbee kya hai,salary,job,ki jankari

12वीं के बाद ये कोर्स आपकी जिंदगी बदल देगा। होगा लाखों की कमाई ,HCL Techbee kya hai,salary,job,ki jankari :- यदि आपने भी 12 की परीक्षा पास कर लिया है या रिजल्ट का इंतजार कर हैं साथ ही भविष्य में करियर को लेकर परेशान हैं। समझ में नहीं आ रहा है की आगे कौन से फील्ड में जाए। जिससे कम समय में एक अच्छी जॉब मिल जाये। साथ ही पढ़ाई भी चलती रहे। यदि आप भी आइसे ही किसी कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं जो 12 वीं के बाद सीधे नौकरी के लिए आपको तैयार करता है वो मात्र 12 महीने के अंदर तो आपको HCL Techbee के बारे में जरूर जानना चाहिए। आइए जाने के 12 वीं के  बाद एक प्रोफेशनल करियर कैसे बनायें। 

अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं या 12वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो आप भी HCL TechBee जॉइन कर सकते हैं,

HCL Techbee प्रोग्राम क्या है? | hcl tech bee kya hai? | hcl techbee kya hai?

hcl techbee kya hai :- एचसीएल के द्वारा 12वीं पास युवाओं के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी IT प्रोग्राम चलाये जाते हैं। इस प्रोग्राम के जरिये उन युवाओं का चयन किया जाता है। जो आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं। और 1 से डेढ़ साल में पैसे कामना चाहते हैं। इस आईटी प्रोग्राम के जरिये युवाओं को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से रिलेटेड सभी प्रकार के कोर्स कराये जाते हैं। कोर्स के दौरान ही युवाओं को इंटर्नशिप भी कराये जाते हैं। जिससे उन्हें स्टिपेन्ड भी मिलता है। 12 पास पास सभी स्टूडेंट एचसीएल टेक बी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। एग्जाम में पास होने पर स्टूडेंट ट्रेनिंग कर सकते हैं।

HCL Techbee का उद्देश्य क्या है?

इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़े शिक्षा प्रदान करना है। जिससे आने वाले दिनों में स्टूडेंट को  नौकरी मिलने में परेशानी ना हो। HCL Techbee प्रोग्राम बहुत ही छोटे स्तर से स्टूडेंट को तैयार करता है जो सरकार के “कौशल भारत” मिशन को भी बढ़-चढ़कर योगदान देता है। 

HCL Techbee | एचसीएल टेकबी का कोर्स कितने महीने का होता है?

एचसीएल टेक बी का प्रशिक्षण कोर्स 12 महीनों का होता है इस दौरान बच्चे को बेसिक सॉफ्टवेयर टूल्स,इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट,सॉफ्टवेयर की जानकारी और ट्रेनिंग दिया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें जीवन कौशल के मूल्यों  के सिद्धांत को सिखाया जाता है। 

HCL Techbee,एचसीएल टेकबी कोर्स के बाद किस प्रकार के जॉब मिलते हैं? 

HCL Techbee कोर्स के बाद सभी छात्रों को एचसीएल द्वारा टेक बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों में जॉब ऑफर किये जाते हैं इसके साथ ही इन्हें एचसीएल में जॉब मिलता है। HCL Techbee के बाद छात्रों को software developer, analyst, design engineer,data engineer,support और process associate का जॉब मिलता है।

HCL TechBee कोर्स चालू करने का मकसद क्या है

देश में हजारों की सँख्या में सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं जिनसे हर साल लाखों बच्चे पास होते हैं जिनके पास सिर्फ डिग्री होती है। स्किल के नाम पर कुछ नहीं होता है। इन कॉलेज के द्वारा बच्चों को सिर्फ थ्योरी पढ़ाया जाता है। बहुत सारे कॉलेज में सही फैकल्टी भी नहीं होते हैं। प्रैक्टिकल के नाम पर उनके पास जीरो अनुभव होता है। हर साल आईटी कंपनियों में आईटी पेशेवरों की मांग बढ़ती जा रही है।

इन्ही सारी परेशानियों को देखते हुए छात्रों को HCL ने इस कोर्स को लांच किया है ,जिससे प्रोफेशनल आईटी पेशेवरों को तैयार किया जा सके।

HCL TechBee ELIGIBILITY CRITERIA ?

  • आवेदक भारत का निवासी हो। 
  • गणित /व्य्वसाय गणित के साथ 12 में 60 %अंकों से परीक्षा पास हो ,
  • वैसे छात्र जिन्होंने 12 वीं की परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। 

HCL TechBEE 2022 Exam Pattern kya hai ?

किसी भी एग्जाम के पैटर्न को अच्छी तरह से समझना जरुरी होता है क्योंकि एग्जाम पैटर्न पता होने पर आपको एग्जाम के समय अपने समय का सही से उपयोग कर सकते हैं किस सब्जेक्ट पर कितना टाइम देना है इसमें एग्जाम पैटर्न का बहुत महत्व होता है। एग्जाम में प्रश्नो को 3 सेक्शन में बाँटा गया है। प्रत्येक क्वेश्चन के लिए 1 अंक निर्धारित है कुल प्रश्नो की संख्या 112 है।

SectionsNumber of questionsNumber of Marks
Logical Reasoning4040
Verbal and Non-verbal Reasoning3636
Quantitative Aptitude3636
Total 112112

HCL TechBEE Syllabus / HCL tech bee syllabus

HCL TechBEE Syllabus की जानकारी निचे दिया जा रहा है। आप सभी सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करके एग्जाम को अच्छी तरह कर पायेंगे।

  • Verbal Reasoning – Critical Reading, Sentence Completion, Sentence Correction.Paragraph Forming,
  • Quantitative Reasoning – Arithmetic, Geometry, Algebra, Statistics, Interpreting Quantitative Information.
  • Logical Reasoning – Deductive and nonverbal reasoning, odd elements, spatial visualization,analytical puzzles, perspective-taking.mechanical reasoning,

HCL TECH BEE की चयन प्रक्रिया क्या है | HCL TechBee selection process.

HCL TechBee में सिलेक्शन के लिए एचसीएल द्वारा HCL SAT ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जाता है। सभी छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है। पूरी प्रक्रिया को तीन चरणों में संपन्न किया जाता है।

  • HCL SAT ऑनलाइन टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • काउंसलिंग

HCL SAT ऑनलाइन टेस्ट :- HCL SAT का आयोजन ऑनलाइन किया जाता है ,सभी छात्रों को ऑनलाइन टेस्ट देना होता है जोकि 12वीं के syllabus पर आधारित होता है।

इंटरव्यू :- HCL SAT परीक्षा पास करने के बाद सभी छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में पास होने के बाद सभी छात्रों को अगले चरण के लिए बुलाया जाता है।

काउंसलिंग :- HCL TechBee परीक्षा का यह अंतिम चरण है जिसमें छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है ,जिसके बाद सभी छात्र एडमिशन लेते हैं। और TechBee प्रोग्राम के माध्यम से IT में करियर के लिए प्रशिक्षण शुरू किया जाता है।

ये भी पढ़ें

psanvi.tech

HCL TECH BEE के द्वारा वित्तीय छूट 

यह कोर्स पूरी तरह से बच्चोँ के लिए बनाया गया है अगर कोई भी छात्र अपने ट्रेनिंग के दौरान 90 %अंक या उस से अधिक अंक प्राप्त करता है तो उसकी फीस 100 % माफ होगी।  उसी प्रकार 85 -90 % अंक लाने वाले बच्चों को फीस  में से 50 % की छूट मिलेगी। 

HCL TECH BEE कोर्स के क्या फायदें हैं। 

  • जैसे ही बच्चे HCL का क्लास ज्वाइन करते हैं उसी महीने से Class room training के साथ इंटर्नशिप के दौरान 10000 रूपये की स्टाइपेंड दिया जाता है। 
  • HCL TECH BEE प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले विधार्थियों को उनकी  ट्रेनिंग पूरी होने के बाद HCL टेक्नोलॉजी में फुल टाइम नौकरी मिलती है छात्रों को नौकरी की समस्या ख़त्म हो जाती है। 
  • HCL TECH BEE के द्वारा छात्रों को अनुमानित प्रारंभिक वेतन  1.7 से 2.2 लाख रूपये प्रति वर्ष मिलता है। 
  • छात्रों को HCL टेक्नोलॉजी के साथ काम करते हुए BITS pilani, Amity university ,Sastra university जैसे नामी संस्था से ग्रेजुएशन कराया जाता है।
  • आईटी सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए HCL Techbee कार्यक्रम देश के कई शहरों- नोएडा, लखनऊ, नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद, मदुरै और विजयवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है। 

HCL Techbee प्रोग्राम के लिए आवेदन कैसे करें। hcl techbee registration process ?

आवेदक सबसे पहले HCL Techbee के वेबसाइट पर जायें। वेबसाइट पर दिये गये फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन करें।  

निष्कर्ष

उम्मीद है आप सभी को ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा। यदि आप सभी को किसी कोई प्रश्न पूछना होगा तो निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। आपके प्रश्नो का जवाब दिया जायेगा।

whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here
  1. HCL TechBee kya hai?

    HCL TechBee ek IT field se related cours hai jisme . student ko software development ke cours karaye jata han.

  2. HCL TechBee ke benefits kya hai ?

    HCL TechBee curse ke daruan chhatron ko 10000 hajar rupye ka stipend diya jata hai. sath hai job ready banaya jata hai.

  3. Hcl tech bee kya hai salary ?

    एचसीएल टेक बी में शुरुवाती सैलरी 10 हजार दिया जाता है।

  4. hcl tech bee kya hai in hindi?

    एचसीएल के द्वारा 12वीं पास स्टूडेंट के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी IT प्रोग्राम चलाये जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *