Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 .

Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 Online Apply For 309 Post – विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग ,परिचारी भर्ती

बिहार सरकार के विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग के क्षेत्रिय कार्यालयों में परिचारी बहाली भर्ती निकाली गई है। इन रिक्त पदों की भर्ती के भारत के सुयोग्य नागरिक आवेदन कर सकते हैं ,आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 23 सितम्बर, 2022 से शुरु कर दिया गया है आप सभी आवेदक 31 अक्टूबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं परिचारी भर्ती में होने वाले प्रक्रिया के बारे में।

Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 ?

Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 : परिचारी बहाली प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 309 पदों पर बहाली की जानी है बहाली प्रक्रिया को आरक्षण के नियमों के अनुसार बहाल किया जायेगा। परिचारी वेतनमान level 1 होगा। न्यूनतम शिक्षा मैट्रिक या मैट्रिकुलेशन के समकक्ष होना चाहिए।

 

Short update :-Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022 

Post Name:-  Bihar Karyalay Parichari Recruitment 2022
Post Type :-  Job vacancy 
Job Type:-  Bihar goverment.
Name of the Department Department of Science & Technology, Govt. of Bihar
Name of the Post Karyalay Parichari

Application Detail

Application start :- 23rd September, 2022
Application Close date : 31st October, 2022
Official website :-  www.dst.bihar.gov.in
Application mode:- Online.

कोटिवार रिक्तियों की कुल संख्या को निचे टेबल में दर्शया गया है।

पद का नाम   रिक्त पदों की संख्या
  आरक्षणवार  रिक्तियो की कुल संख्या
कार्यालय परिचारी
  • अनारक्षित वर्ग – 99
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग – 24
  • पिछड़ा वर्ग – 0
  • अत्यन्त पिछड़ा वर्ग – 40
  • अनुसूचित जाति – 65
  • अनुसूचित जनजाति – 02
  • पिछड़े वर्गो की महिलायें – 08
  रिक्त पद – 238  
35 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण के साथ महिला उम्मीदवारो हेतु आरक्षणवार रिक्त पदो की संख्या
कार्यालय परिचारी
  • अनारक्षित वर्ग – 33
  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग – 07
  • पिछड़ा वर्ग – 0
  • अत्यन्त पिछड़ा वर्ग – 15
  • अनुसूचित जाति – 15
  • अनुसूचित जनजाति – 02
  • पिछड़े वर्गो की महिलायें – 00
   रिक्त पद – 71 पद
कुल रिक्त पदों की सँख्या  238 +71 =309 

आयु सम्बंधित जानकारी।

आवेदकों के आयु की गणना 01 -08 -2022 के आधार पर की जायेगी।

आयु   वर्ष 
न्यूनतम आयु सीमा   18 (अठारह) वर्ष ।
(1) अधिकतम आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग (पुरूष)  37 (सैंतीस) वर्ष
अनारक्षित वर्ग (महिला )  40 (चालीस) वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला)  40 (चालीस) वर्ष
अनु० जाति / अनु0 जनजाति (पुरुष / महिला)  42  (चालीस) वर्ष

चयन की प्रक्रिया

आवेदकों के मैट्रिकुलेशन अथवा समकक्ष प्रमाण पत्रों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेघासूची तैयार की जायेगी।

कोटिवार रिक्त पदों के अधिकतम 3 (तीन) गुणा अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया जायेगा एवं काउंसिलिंग के उपरांत योग्य अभ्यर्थियों के मैट्रिकुलेशन अथवा समकक्ष प्रमाण पत्रों की जाँच संबंधित बोर्ड से कराई जायेगी। जाँच के बाद अंतिम मेधा सूची पैनल तैयार किया जायेगा। मेधा सूची में अंकित नाम के अभ्यर्थी की नियुक्ति की जायेगी।

ये भी जरूर पढ़ें।

Bihar Civil Court ClerkRecruitment 2022 Online Form for 3325 Post All detail.
{APPLY NOW}L’Oréal India For Young Women In Science Scholarships 2022..
Bihar Civil Court peon/Orderly Recruitment 2022 Online Form for 1673 Post All detail.

Apply Online

Click Here

visit advertisement

Click Here

join whatsaap group

Click Here

Join Telegram channerl

Click Here

नोट :- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदक advertisement एक बार जरूर अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version