Barauni refinery scholarship 2023

Barauni refinery scholarship 2023 | बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना-2023 , दसवीं और 12वीं के सभी छात्र अप्लाई करें। मिलेगा 2 लाख तक का स्कॉलरशिप

Barauni refinery scholarship 2023 :- यदि आप भी लम्बे समय से बरौनी रिफाइनरी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए परेशान थे। तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

barauni refinery scholarship 2023 in hindi अब आपको पढ़ाई के लिए पैसों की चिंता नहीं होगी। बरौनी रिफाइनरी स्कॉलरशिप के जरिये आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। बरौनी रिफाइनरी अपने CSR Corporate Social Responsibility के जरिए सामाजिक कार्यों को करती है। इस योजना के जरिये बहुत सारे सामाजिक कार्यों में बरौनी रिफाइनरी अपना सहयोग प्रदान करता है। जिसमें सोलर लाइट लगवाना ,गर्मी में चापाकल लगवाना ,विकलाँगों की मदद करना ,गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करना इत्यादि और भी बहुत सारे कार्य हैं जिनमें बरौनी रिफाइनरी अपनी भागीदारी निभाता है।

यदि आप भी किसी कारणवश अपनी पढ़ाई के लिए पैसोँ का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं ,या गरीबी की वजह से अपनी पढ़ाई करने में असमर्थ हो रहे हैं ,तो आपको बरौनी रिफाइनरी स्कॉलरशिप के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए। आप सभी स्टूडेंट से निवेदन है की बरौनी रिफाइनरी की पूरी जानकारी को अवश्य पढ़ें। इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे।

Barauni refinery scholarship 2023 overview

Post NameBarauni refinery scholarship
Post TypeScholarship
Scholarship Type CSR
Year 2023
Scholarship for 10th&12th class student.
Scholarship Apply modeOffline
Scholarship start date Start
Scholarship close date 25 October 2023

बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना-2023 उदेश्य क्या है।

barauni refinery scholarship 2023 बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना-2023 का उद्देश्य वैसे सभी गरीब और मेधावी स्कॉलरशिप प्रदान करना है जिससे सभी छात्र अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें। यह स्कॉलरशिप सभी जाति ,धर्म और समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रों के लिए है।

Barauni refinery scholarship 2023 in hindi :- बरौनी रिफाइनरी स्कॉलरशिप 2023 के जरिये स्टूडेंट अपने उच्च शिक्षा का सपना पूरा कर सकते हैं। यदि वे रेगुलर कोर्स या किसी प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी करना चाहते हैं तो उन्हें barauni रिफाइनरी स्कॉलरशिप के जरिये स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

बरौनी रिफाइनरी स्कालरशिप 2023 के लिए कौन -कौन अप्लाई कर सकते हैं।

बरौनी रिफाइनरी स्कॉलरशिप 2023 के लिए 10 वीं पास और 12 वीं सभी स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उन्हें किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से (सी.बी.एस.सी बिहार बोर्ड ,आईसीएसई ) पास होना अनिवार्य है।

बरौनी रिफाइनरी स्कॉलरशिप दसवीं पास स्टूडेंट के लिए | barauni refinery scholarship for 10th class 2023

बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना के जरिये 10वीं पास स्टूडेंट को आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दिया जायेगा। barauni refinery scholarship for 10th class , आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट जिनका परिवारिक आय 1 लाख रूपये सालाना है वे सभी अप्लाई कर सकते हैं।

Eligibility Criteria for 10th class student :-

  • स्टूडेंट भारत के नागरिक हों और बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी होना चाहिए।
  • छात्र की पारिवारिक सालाना आय 1 लाख रूपये से कम हो।

Total scholarship :- 85

  • शीर्ष रैंकधारक छात्र – 40
  • शीर्ष रैंकधारक छात्रा – 40
  • दिव्यांग छात्र :- 05

Scholarship Ammount

सभी चयनित छात्रों 11 वीं और 12 वीं को प्रत्येक साल 25000 रूपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • स्वाभिप्रमाणित दसवीं का मार्कशीट फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड का फोटोकॉपी

बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना 12वीं के लिए

बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना के जरिये बारहवीं पास सभी मेधावी स्टूडेंट को स्कॉलरशिप उपलब्ध कराया जायेगा। वैसे सभी स्टूडेंट जो बारहवीं बाद किसी प्रोफेशनल और रेगुलर कोर्स की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें स्कॉलरशिप दिया जायेगा।

Eligibility Criteria for 12th student :-

  • स्टूडेंट भारत के नागरिक हों और बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी होना चाहिए।
  • छात्र की पारिवारिक सालाना आय 1 लाख रूपये से कम हो।

Total scholarship :- 15

  • Science :- 05
  • commerce :- 05
  • Arts :- 05

Scholarship Ammount

  • 3 साल के अवधी वाले किसी भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए एक मुश्त 2,00,000 लाख रूपये दिए जायेंगे।
  • गैर -प्रोफेशनल कोर्स (बीए ,बीएससी ,बी कॉम ) के लिए एक मुश्त 1,00,000 लाख रूपये दिये जायेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

  • स्वाभिप्रमाणित दसवीं का मार्कशीट फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड का फोटोकॉपी

आवेदन करने प्रक्रिया barauni refinery scholarship 2023 apply

आवेदन करने के लिए सभी छात्रों को A 4 साइज के पेपर पर अपनी सभी जानकारी को उपलब्ध कराना होगा। जिसमें

  • स्टूडेंट का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • वर्तमान पता
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल
  • मोबाइल नंबर
  • उत्तरीन क्लास नाम
  • विषय एवं प्राप्त अंक एवं अधिकतम अंक
  • विद्यालय का नाम और पता
  • विद्यालय का नाम एवं पता
  • अभिवावक का वार्षिक आय
  • रंगीन फोटो (चिपकायें )
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • पिता / अभिवावक का हस्ताक्षर

आवेदन का पता :-

नोट – आवेदक अपनी सुविधा हेतु स्वयं भी बरौनी रिफाइनरी के पते पर जाकर जमा कर सकते हैं।

पता – वरिष्ठ हिंदी अधिकारी ,कॉर्पोरेट संचार एवं हिंदी कार्यालय ,इंडियन आयल कॉपोरेशन लि ,बरौनी रिफाइनरी ,बेगूसराय -851114 (बिहार) फोन नंबर – 06243 -275285 /275232 .

ध्यान दें।

  • बिना आय प्रमाण पत्र के आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। पुराना आय प्रमाण पत्र नहीं लगायें।
  • अलग -अलग बोर्डों के अंकों को समतुल्य करने के लिए पूर्व स्वीकृत पद्धति का पालन किया जायेगा।
  • आवेदन में दी गयी जानकारी गलत पाये जाने पर छात्रवृति निरस्त कर दी जायेगी। और क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।
  • किसी प्रकार के विवाद में बरौनी रिफाइनरी का निर्णय अंतिम और मान्य होगा।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2023 है।

आवेदन का प्रारूप

  1. बरौनी रिफाइनरी स्कॉलरशिप में कितना रुपया मिलता है।

    बरौनी रिफाइनरी स्कालरशिप में 12th क्लास पास स्टूडेंट को 2 लाख और दसवीं पास 25000 रूपये मिलता है।

  2. क्या बरौनी रिफाइनरी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है?

    बरौनी रिफाइनरी स्कॉलरशिप के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता है।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। आप सभी अपने दोस्त परिवार में इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें। इसी तरह की और जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें।

whatsapp groupClick here
TelegramClick here
facebook pageClick here
pinterestClick here
Home pageclick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version