12th ke bad cyber security course यदि आपने भी 12वीं की परीक्षा पास किया है। और आगे कैरियर बनाने को सोच रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा है की मार्केट में अभी कौन से कोर्स की अधिक माँग है और उससे रिलेटेड जॉब में कितनी कमाई है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यहाँ आपको मार्केट सबसे ज्यादा डिमांड होने वाले कोर्स के बारे में बताया जायेगा। अभी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड साइबर सिक्योरिटी जॉब का है।
आज दूनिया लाखों लोग किसी न किसी सोशल मीडिया का प्लेटफार्म का इस्तेमाल जरूर करते हैं। और आपने कई बार सुना होगा की लोग साइबर क्राइम ,साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। रोजाना लाखों की संख्या में लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
जब कभी कोई व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहता है तो उसे लॉगिन करने के लिए उस प्लेटफार्म पर अपनी गोपनीय जानकरी को साझा करना पड़ता है जैसे मोबाइल नंबर ,जन्म तिथि ,आधार कार्ड नंबर ,ईमेल, पता ,फिंगर प्रिटं इत्यादि। कई बार गलत तरीके से ये सभी जानकारी साइबर क्राइम करने वालों के हाँथ लग जाती है इन गोपनीय डाटा से उन लोगों को साइबर क्राइम क्राइम करने में आसानी होती है।
इस ठगी का शिकार कोई भी हो सकता है भले ही कोई नौजवान युवक ,प्रोफेशनल ,बेरोजगार व्यक्ति क्यों ना हो। रोज नए -नए तरीके से लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं।
साइबर क्राइम से बहुत सारी कम्पनियाँ भी बहुत परेशान हैं रोज इन कंपनियों पर लाखों की संख्या में साइबर अटैक किये जाते है ,इनमें ज्यादा तर अटैक बाहर के देशो से किये जाते हैं ,साथ लोकल स्तर अटैक किये जाते हैं।
आज पुरे दुनियाँ में साइबर क्राइम को देखते हुए मार्केट में प्रोफेशनल साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की माँग बहुत अधिक है। और इनकी सैलरी भी बहुत अधिक है। यदि आप भी साइबर सिक्योरिटी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यही सबसे बढियाँ मौका है आइये जानते हैं साइबर सिक्योरिटी के बारे अधिक विस्तार से। 12 ke bad cyber security course in hindi
साइबर सिक्योरिटी क्या है। | cyber security course kya hai in hindi
सुरक्षा के वैसे इंतजाम जिसके अंतर्गत सभी कंप्यूटर डिवाइस ,डिजिटल डिवाइस तथा इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी सरकारी संस्थान ,कंपनी और व्यक्ति के गोपनीय जानकारी को सुरक्षित रखने का काम किया जाता है उसे साइबर सिक्योरिटी कहा जाता है।
{आसान भाषा में समझे तो } किसी भी कंपनी या आम आदमी के निजी और गोपनीय डाटा जो किसी भी डिजिटल डिवाइस ,कंप्यूटर ,लॅपटॉप या अन्य किसी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। उसे किसी भी प्रकार से चोरी , क्षति होने से बचाने के लिए किये गये सुरक्षा के इंतजाम को साइबर सिक्योरिटी कहा जाता है। आमतौर पर इसे साइबर सुरक्षा भी कहा जाता है।
साइबर सिक्योरिटी क्यों जरुरी है ?
साइबर सिक्योरिटी बहुत जरुरी होता है। साइबर अटैक (हैकर) करने वाले आपके निजी और गोपनीय डाटा पर विभिन्न तरीकों से हमला कर सकते हैं उनका सीधा मकसद आपको हानि पहुँचाना होता है साइबर अटैक करने वाले आपके डिवाइस पर वायरस से हमला कर सकते हैं। ये आपके निजी जानकारी को चुरा सकते हैं। आपके बैंक अकाउंट ,वेबसाइट ,को हैक कर सकते हैं आपके सिस्टम को बर्बाद कर सकते हैं। किसी भी कंपनी के लिए उसका डाटा बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसीलिए साइबर सिक्योरिटी का होना बहुत जरुरी होता है।
ये भी पढ़ें
12th के बाद साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कैसे बने | 12th ke bad cyber security course
यदि आपकी रूचि कंप्यूटर क्षेत्र में है और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप 12th के बाद साइबर सिक्योरिटी के कोर्स कर साइबर एक्सपर्ट बन सकते हैं। अभी वर्तमान समय में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की बहुत माँग है। बड़ी -बड़ी कम्पनियाँ साइबर एक्सपर्ट को बहुत ही शानदार पैकेज ऑफर करती है। साइबर सिक्योरिटी के कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।
साइबर सिक्योरिटी के कोर्स के प्रकार
साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कोर्स डिप्लोमा ,बैचलर डिग्री ,मास्टर और पीएचडी तक के कोर्स कराये जाते हैं। आप अपनी योग्यता के अनुसार कोर्स को सकते हैं।
12th के बाद साइबर सिक्योरिटी बैचलर डिग्री कोर्स कितने साल का होता है।
12th के बाद आप साइबर सिक्योरिटी में बैचलर की डिग्री कोर्स कर सकते हैं। 4 साल का यह कोर्स आप किसी भी प्राइवेट और सरकारी संसथान से कर सकते हैं।
cyber security course in hindi list
आइये जानते हैं साइबर सिक्योरिटी के कोर्स बारे में
- Bachelor of Engineering(Hons) – Cybersecurity Engineering
- Bachelor of Science in Cybersecurity Bachelor of Science inCybersecurity and Criminal Justice
- Bachelor of Science in Cybersecurity and Economics
- Bachelor of Computer Science (Cybersecurity) Bachelor of Science inEthical Hacking andCybersecurity (Hons)
- Bachelor of Information Technology (Network andCybersecurity Systems)
- BSc (Hons) Cyber security
- Bachelor of Technology in Forensic Investigation: Digital Forensics and Cybersecurity
बैचलर डिग्री कोर्स / UG साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज के लिए योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+2 पास होना चाहिए।
- छात्र का विषय PCM (फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,गणित ) मुख्य रूप से होना चाहिए।
- छात्रों का 10+2 में कम से कम 50 % अंक अवश्य होना चाहिए।
- देश के सरकारी कॉलेज दे B Tech कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE MAINS, BITSAT, AP EAMCET, JEE advanced इत्यादि प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा।
- प्राइवेट संस्थान से B Tech के लिए आपको किसी -किसी संस्थान में उनके प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। बहुत जगह बिना प्रवेश परीक्षा के भी एडमिशन हो सकता है।
Top cyber security college in india
- ndian Institute of Technology (IIT) Bombay
- Indian Institute of Technology (IIT) Delhi
- Indian Institute of Technology (IIT) Madras
- Indian Institute of Technology (IIT) Kharagpur
- Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur
- Indian Institute of Information Technology (IIIT) Bangalore
- Indian Institute of Information Technology (IIIT) Hyderabad
- National Institute of Technology (NIT) Trichy
- National Institute of Technology (NIT) Durgapur
- National Institute of Technology (NIT) Surathkal
there are many other colleges in India that offer cyber security courses. Some of these colleges include:
- Birla Institute of Technology and Science Pilani (BITS Pilani)
- Manipal Academy of Higher Education (MAHE)
- Amity University
- Symbiosis International University
- JNU
- Delhi Technological University
- VIT University
- PES University
- KIIT University
- UPES
cyber security course by goverment college and फीस
College | Course | Fees |
---|---|---|
Indian Institute of Technology (IIT) Madras | M.Tech in Cyber Security | ₹1,00,000 |
Indian Institute of Technology (IIT) Bombay | M.Tech in Cyber Security | ₹1,00,000 |
Indian Institute of Technology (IIT) Delhi | M.Tech in Cyber Security | ₹1,00,000 |
National Institute of Technology (NIT) Trichy | M.Tech in Cyber Security | ₹50,000 |
National Institute of Technology (NIT) Warangal | M.Tech in Cyber Security | ₹50,000 |
सिक्योरिटी कोर्सेज जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
साइबर सिक्योरिटीज पढ़ाई के बाद आपको बेहतरीन सैलरी पैकेज वाले जॉब आसानी से मिल जायेगा। आज हरेक छोटी -बड़ी कंपनी ,ऑफिस में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का जॉब खाली है।
देश की सरकारी कम्पनियाँ ,पावर प्लांट ,nuclear पॉवर प्लांट ,देश की सुरक्षा व्यवस्था, फ़ौज , Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram, Youtube, इत्यादि की सुरक्षा में साइबर एक्सपर्ट की बड़ी भूमिका होती है। देश की सरकारी और प्राइवेट कंपनी साइबर एक्सपर्ट को अच्छी सैलरी देती है।
साइबर सिक्योरिटी पैकेज | cyber securtiy package
- Entry-level: ₹4.8 Lakhs to ₹6.0 Lakhs per year
- Mid-level: ₹7.2 Lakhs to ₹10.0 Lakhs per year
- Senior-level: ₹12.0 Lakhs to ₹16.0 Lakhs per year
- Executive-level: ₹18.0 Lakhs to ₹24.0 Lakhs per year
साइबर सिक्योरिटी पैकेज प्राइवेट कंपनी | साइबर सिक्योरिटी सैलरी
Company | Average Salary |
---|---|
Accenture | ₹12.5 Lakhs per year |
Cognizant Technology Solutions | ₹11.8 Lakhs per year |
HCL Technologies | ₹10.0 Lakhs per year |
Infosys | ₹9.5 Lakhs per year |
Wipro | ₹9.0 Lakhs per year |
सारांश
दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह की और भी जानकरी स्टार्टअप ,पढ़ाई ,के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते हैं।
whatsapp group | Click here |
Home page | click here |
facebook page | Click here |
Click here | |
Telegram | Click here |
- बिहार में बीज डीलर बनने का सुनहरा मौका: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | Bihar Block Beej Dealer Apply Online 2024
- इन 8 तरीकों से google se paise kaise kamaye । आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
- घर बैठे पैसा कैसे कमाएं: आसान और प्रभावी तरीके | Ghar baithe paise kaise kamaye.
- कमाल के हैं ये AI टूल जरूर इस्तेमाल करिये। AI tools kya hai ? | Top 10 ai tool in hindi.
- Gau Palan Yojana Bihar 2024-25: गाय खरीदने के लिए सरकार दे रही है ₹8 लाख ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
can we learn cyber security courses after 12th science ?
yes you can learn cyber security courses after 12th science.
can we learn cyber security courses after 12th commerce?
there are some online course avialble cyber security courses after 12th commerce.