10th ke bad karen graphic design

10वीं के बाद करें ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स: जानिए फीस, कॉलेज की डिटेल और सैलरी

10th ke bad karen graphic design जैसा की आप सभी जानते हैं समय के साथ कोर्स की माँग में बदलाव होते रहते हैं ,आज से कुछ सालों पहले इंजीनियरिंग में मैकेनिकल कोर्स का बहुत डिमांड था। उसके बाद फिर कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की माँग होने लगी तो ,तब लोगों कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने लगे।

500 Rupye Ki SIP आपको करोड़पति बना सकता है आइसे करें शुरुवात,पूरी जानकारी।

10th ke bad karen graphic design अब लोगों के बिच में ग्राफिक डिजाइनर की माँग बहुत बढ़ गया है। इसकी माँग बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यूट्यूब ,इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म मार्केट में आ गए हैं।

अगर भी कुछ अलग दिशा में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे ग्राफिक डिजाइनर और इनका क्या काम होता हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए छात्रों को क्या करना चाहिए और इस कोर्स का एडमिशन प्रोसेस क्या है, एलिजिबिलिटी, फीस क्या है और इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास क्या करियर स्कोप होता है।

यदि आप 10 वीं / या 12 पास हैं तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स में आपको एकदम बेसिक से फोटोशॉप, फोटो एडिटिंग जैसे विषय पढ़ाए व सिखाए जाते हैं। वैसे सभी स्टूडेंट जिनको क्रिएटिव फोटो एडिटिंग ,डिजाइनिंग का शौक है उनके लिए करियर का शानदार ऑप्शन हो सकता है।

ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स क्या है?

graphic design :- ग्राफिक डिजाइन एक तरह की आर्ट है इसकी बारीकियों को सिखाने के लिए इसके कोर्स तैयार किये गए है ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स में आपको डिजाइन प्रिंसिपल, ड्राइंग, कलर थियोरी, एसथेटिक्स स्किल, प्रिटिंग पेरामिटर, 2 डी और 3 डी मोशन ग्राफिक्स आदि जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।

इसके अलावे आपको मूवी, वेब सीरीज, विज्ञापनों, डॉक्यूमेंट्री, टीवी सिरियल और फेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम,लिंक्डइन, व्हाट्सएप, पिंटरेस्ट, स्नैपचैट, स्नैपचैट, यूट्यूब,के लिए ग्राफिक डिजाइन सिखाया जाता है। इसके साथ ही आपको adobe illustrator, adobe photoshop, adobe indesign, quarkXpress, coreldraw जैसे डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर भी सिखाये जाते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग में कितने प्रकार की कोर्स कराये जाते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स में दो तरह के कोर्स कराये जाते हैं डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स आइये जानते हैं इन कोर्स के बारे में।

ग्राफिक डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स :- एक साल या उससे अधिक समय वाले कोर्स को डिप्लोमा कोर्स भी कहा जाता है।

डिप्लोमा कोर्सएलिजिबिलिटी समय
ग्राफिक डिजाइन में डिप्लोमा10 वीं पास यह कोर्स दो साल का है, इसमें ग्राफ़िक्स का बेसिक और एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है.
ग्राफिक डिजाइन और इंटरैक्टिव मीडिया डिप्लोमा10 वीं पास इस कोर्स की अवधि एक साल है .इसमें मीडिया से संबंधित ग्राफिक आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है .
ग्राफिक डिजाइन में उन्नत डिप्लोमा10 वीं पास इस कोर्स की अवधि दो साल है. इसमें पैकिंग,पैकेजिंग और मल्टीमीडिया की एडवांस्ड कोर्स कराये जाते हैं।
ग्राफिक्स डिजाइन और डेस्कटॉप प्रकाशन में कार्यकारी डिप्लोमा10 वीं पास इस कोर्स की अवधि एक साल है इस कोर्स के तहत डेस्कटॉप पब्लिशिंग से संबंधित जानकारी दी जाती है.

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2021-22 |स्नातक पास स्टूडेंट को मिलेगा 50000 रूपये आवेदन शुरू है

ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कैसे करें।

ग्राफिक डिजाइनिंग बहुत सारी टेक कमापनियों के द्वारा ऑनलाइन भी करवाया जाता है जिसमे Udemy,Internshala,alison ,eduCBA ,coursera प्लेटफॉर्म से आप ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं इनमें पर आप फ्री में सीख सकते हैं।

ऑफलाइन कोर्स के लिए आपको कॉलेज में जाना होगा।

  • BIT Durg – Bhilai Institute of Technology, Durg
  • BSD Bangalore – Bangalore School of Design,
  • BWEC Bapatla – Bapatla Women’s Engineering
  • CGC Landran – Chandigarh Group of Colleges, Mohali
  • Chandigarh University – Chandigarh University,
  • INSD PUNE – International School of Design, Pune
  • LPU Jalandhar – Lovely Professional University,

और भी बहुत सारे कॉलेज हैं जहाँ आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग के कोर्स कर सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स

वहीँ 3 महीने से लेकर 11 महीने तक कोर्स को सर्टिफिकेट कोर्स भी कहा जाता है।

डिप्लोमा कोर्सएलिजिबिलिटी समय
ग्राफिक डिजाइन में सर्टिफिकेट एंड विज़ुअल डिज़ाइन10 वीं पास इस कोर्स की अवधि छह महीने से एक साल की है इस कोर्स में विजुअलाइजर की ट्रेनिंग दी जाती है.
सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफिक डिजाइनिंग10 वीं पास इस कोर्स की अवधि 10 महीने है, इसमें आपको बेसिक ट्रेनिंग दी जायेगी।
सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइन10 वीं पास इस कोर्स में छात्रों को फोटोशॉप, फोटो एडिटिंग जैसे विषय पढ़ाए व सिखाए जाते हैं।
सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफिक डिजाइनिंग10 वीं पास इस कोर्स में छात्रों को फोटोशॉप, फोटो एडिटिंग ,CorelDRAW सिखाये जाते हैं।

JN Tata Endowment Loan Scholarship In Hindi 2023-24 | अब विदेश में पढ़ने का सपना पूरा होगा

ग्राफिक डिजाइनिंग में नौकरी के अवसर

ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स के बाद लोगों के नौकरी की कमी नहीं होगी। मार्केट में दिन प्रति दिन इसकी माँग बढ़ती जा रही है बहुत डिजिटल कंपनिकंपनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी,मिडिया हाउस ,गेमिंग कंपनी , गेमिंग कंपनी में आपको नौकरी आसानी से मिल जायेगी। यहाँ आपको ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, लोगो डिजाइनर जैसी प्रॉफाइल के जॉब मिलेंगे। इसके अलावे आप फ्रीलांसर के तौर पर भी कमा सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

अगर आप एक नये ग्राफ़िक डिजाइनर और आपके पास 1 वर्ष से भी कम का अनुभव है तो साल का 2,40,000 तक की कमाई कर सकते हैं 1 वर्ष से अधिक की अनुभव पर आप 2 लाख से अधिक कितनी भी कमाई कर सकते हैं।

PM Free Solar Panel 2023 |सरकार दे रही है फ्री सोलर पैनल |प्रधानमंत्री (कुसुम) सोलर पैनल पात्रता, जाने योजना का लाभ कैसे लें?

ग्राफिक डिजाइन सीखने में कितना समय लगता है?

ग्राफिक डिजाइन को आप कितने दिनों में सीखते हैं ये आप पर निर्भर करता है। 1 साल से 3 साल तक समय लगता है। यदि आप एक बेहतरीन ग्राफिक डिजाइन बनना चाहते है तो आपको ग्राफिक डिजाइन का बैचलर कोर्स करना चाहिए।

ग्राफिक डिजाइन सीखने के लिए सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर कौन सा है?

फ़िलहाल में ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए सबसे अधिक उपयोग एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop) का किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version