psanvi.tech rashan card

घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड पायें 2022

घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड पायें 2022 ,गरीबों के घर का चूल्हा तभी जलते हैं जब उनके पास सरकारी राशन हो जन वितरण प्रणाली के द्वारा जितने भी अनाज गरीबों को बांटा जाता है इन्हीं से बहुत सारे लोगों का गुजर बसर होता होता है कोरोना जैसे भीषण आपदा में भी लोगों के राशन में जन वितरण प्रणाली के द्वारा बांटे गए राशन का महत्वपूर्ण  योगदान रहा बहुत सारे गरीब परिवारों का गुजरा  हुआ। इस महंगाई के दौर में गरीबों का सबसे बड़ा सहारा जन वितरण प्रणाली के द्वारा मिलने वाले अनाज है परंतु अभी भी बहुत सारे गरीब परिवार ऐसे भी हैं जिनके राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं कई बार आवेदन करने के बाद भी इन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाता है गरीब लोग दलाल के चक्कर में फस कर पैसे तथा समय दोनों गवा देते हैं दलाल झूठ बोलकर 1000 से 2000 तक का चुना लगा देते है ऑफिस में फॉर्म जमा करने के पश्चात भी इन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाता है बहुत सारे राशन कार्ड के फॉर्म ब्लॉक/[प्रखंड  में रखे रखे-रखे  बेकार हो जाते हैं,
आम जनता की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए सरकार ने राशन कार्ड बनाने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया ऑनलाइन सुविधा होने पर गरीबों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा किसी भी वसुधा केंद्र साइबर कैफे से फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है आइए देखें ऑनलाइन फॉर्म भरने के दिशा निर्देश के बारे में

Table of Contents

Toggle

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन शुरू – जनवरी 2022

आवेदन शुल्क

राशन कार्ड की प्रक्रिया निशुल्क है

आवेदन संबंधित दस्तावेज

1. प्रत्येक सदस्य का आधार कार्ड का छाया प्रति
2. बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ की छाया प्रति जिस पर आवेदक का बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, नाम इत्यादि स्पष्ट रूप से अंकित हो
3. आवासीय प्रमाण पत्र की छाया प्रति
4. जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति
5. आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति
6. आवेदक का हस्ताक्षर और फोटो
7. एक परिवारिक फोटो जिसमें सभी लोगों का फोटो एक साथ हो
8. विकलांगता प्रमाण पत्र सिर्फ विकलांग लोगों के लिए

आवेदक के पास चालू मोबाइल OTP के लिए तथा चालू email-id  होना चाहिए।

नये राशन कार्ड के लिए 
क्लिक करें 
राशन कार्ड डाउनलोड करें 
क्लिक करें 
ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें 
क्लिक करें 
पासवर्ड भूल गए /खो गया 
क्लिक करें 
टेलीग्राम चैनल जॉइन करें 
क्लिक करें 
फेसबुक पेज ज्वाइन करें 
क्लिक करें 

आवेदन कैसे करें। 

ऑनलाइन आवेदन करते समय दिये  गए निदेशों को सही से पढ़ें। ऑनलाइन करने के लिए मोबाइल नंबर और email id डालें ,आवेदक अपना नाम इंग्लिश और हिंदी  भरें

 

उसके बाद मोबाइल पे OTP आएगा OTP डाल कर वैलिडेट पर क्लिक करें

OTP वैलिडेट करने के बाद BACK TO LOGIN  पर क्लीक करें। आधार नंबर और स्टेट ,डिस्ट्रिक सेल्क्ट कर रजिस्ट्रेशन करें।

 

इसी प्रकार धीरे -धीरे फॉर्म भरें। फॉर्म सब्मिट करने के बाद प्रिटं आउट निकल कर रख लें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version