Scholarship for sc students 2022-23 www.psanvi.tech

Scholarship for sc students 2022-23

Scholarship for sc students 2022-23, भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस विभाग द्वारा 2022 -23 सेशन के लिए 66 लाख 15 हजार स्कॉलरशिप की घोषणा की गई है। Scholarship for sc students 2022-23,PRE MATRIC SCHOLARSHIP 9वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के इस स्कॉलरशिप  को मैट्रिक-पूर्व (PRE MATRIC ) कहा जाता है। 

Scholarship for sc students 2022-23, POST MATRIC SCHOLARSHIP   :- 11 वीं  कक्षा से लेकर 12 वीं ,स्नातक ,डिग्री ,मेडिकल ,M TECH ,या किसी अन्य टेक्निकल  कोर्स ,की पढाई कर रहे छात्र POST MATRIC स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

PRE MATRIC SCHOLARSHIP ELIGIBILITY :

1 . प्रात्रता 

  • छात्र अनुसूचित जाति के हों। 
  • छात्र के माता -पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 2. 5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए। 
  • छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में 9 वीं या 10 वीं कक्षा में पढाई कर रहे हो। 
  • छात्रों को मिलने स्कॉलरशिप  की राशि वर्ष  3500 रूपये से 7000  रुपए
  •  दिव्यांग छात्रों शारीरिक रूप से दिव्यांग के लिए 10% अतिरिक्त भत्ता

2.  पात्रता

  • ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या अभिभावक सफाई तथा स्वास्थ्य संबंधित खतरनाक व्यवसाय   से जुड़े काम करते हैं जोशी मैन्युअल स्कैवेंजर पेन्नार डाइनर
  •  इनके अभिभावक माता-पिता की वार्षिक आमदनी के बारे में अस्पष्ट नहीं है
  •  छात्र मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक पढ़ाई कर रहे हो
  •  सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप के लिए सर्वाधिक गरीब परिवार का चयन करना शामिल है
  •  छात्रों को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप ₹3500  से लेकर ₹8000 तक की राशि दिए जाएंगे 
  • दिव्यांग छात्रों शारीरिक रूप से दिव्यांग के लिए 10% अतिरिक्त भत्ता

POST MATRIC SCHOLARSHIP ELIGIBILITY :

  • छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पढाई कर रहे हों। 
  • छात्र अनुसूचित जाति  से आते हों 

POST MATRIC SCHOLARSHIP के लिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज

  • कॉलेज AICTE अप्रूवल सर्टिफिकेट 
  • कॉलेज BONAFIDE  सर्टिफिकेट 
  • कॉलेज एडमिशन रसीद 
  • कॉलेज फीस (स्ट्रक्चर) रसीद

स्कॉलरशिप के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज दोनों के लिए 

  • आधार कार्ड की छाया प्रति
  •  जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  •  फोटो
  •  मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी
  •  बैंक खाता संख्या
  •  आईएफएससी कोड

पूर्व मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज

  • स्कूल का  एडमिशन रसीद 
  •  स्कूल फीस का रसीद
  •  पिछले साल का मार्क्सशीट 

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें। 

स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। आवेदन के लिए( NPS) NATIONAL SCHOLARSHIP PORTAL  नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के वेबसाइट पर जायें।  वेबसाइट ओपन होने पर CLICK HERE पर क्लिक करें।

WWW.PSANVI.TECH

क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा। दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

WWW.PSANVI.TECH

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। एक नया विंडो खुलेगा। जिस पर दिए गए सारी जानकरी को अच्छे से पढ़ें।

WWW.PSANVI.TECH

अच्छी तरह से पढ़ने के बाद निचे दिए गए चेक बॉक्स पर टिक करते हुए CONTINUE बटन पर क्लिक करें।

WWW.PSANVI.TECH

रेगिस्ट्रशन पेज खुलेगा। पेज पर दिए गये सारे कॉलम को अच्छी तरह से भरे। निचे सबमिट बटन पर क्लिक करें। जिसे के बाद आपके मोबाइल पर लॉगिन ID और पासवर्ड आयेगा। इस लॉगिन ID और PASSWORD डालें।

WWW.PSANVI.TECH

लॉगिन ID और पासवर्ड डालने पर फिर से नया पासवर्ड बनाने का विकल्प आएगा। छात्र नया पॉसवर्ड बना कर फॉर्म भरें। अगले 3 स्टेप में फॉर्म भरना होगा। सारी जानकारी अच्छे से भरते हुए पूरा फॉर्म भरें।

इसी प्रकार की जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हम से जुड़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *