PM Surya Ghar Yojana Registration 2024

PM Surya Ghar Yojana Registration 2024 : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए आवेदन करें।

PM Surya Ghar Yojana 2024 :- अब हर घर में होगा अपना बिजली। देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा पीएम सूर्य घर योजना की शुरुवात की गई है। इस योजना के जरिये माध्यम वर्ग के परिवारों को सोलर पैनल दिया जायेगा। सोलर पैनल के जरिये घरों में बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। इस योजना से माधयम वर्ग के परिवारों को बढ़ते बिजली के बिल छुटकार मिलेगा। PM Surya Ghar Yojana Registration की जानकारी दी जा रही है।

pm surya ghar yojana details | pm surya ghar yojana in hindi,

पीएम सूर्य घर योजना के लिए चयनित लाभार्थी को 300 यूनिट तक की बिजली फ्री दी जायेगी। इस योजना के जरिये देश के करोड़ों घरों बिजली की आपूर्ति हो पायेगी। यदि आप पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी को पाना चाहते हैं तो आपको पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। स्टेप बाय स्टेप आपको पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।

PM Surya Ghar Yojana 2024 | pm surya ghar yojana kya hai?

pm surya ghar yojana in hindi :- देश में आज भी बिजली लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है। साथ ही बिजली की बढ़ती दर भी लोगों के परेशानियों की मुख्य समस्या है। लोगों को साफ और स्वच्छ बिजली सस्ते दर पर उपलब्ध हो सके इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की शुरुवात की गई है। इस योजना के जरिये सोलर सिस्टम से घरों में बिजली आएगा। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए केंद्र से 75000 हजार करोड़ का बजट तैयार किया गया है। इस योजना का लाभ के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

pm surya ghar yojana subsidy

पीएम सूर्य घर योजना के जरिये लाभार्थी सब्सिडी दिया जायेगा। सब्सिडी राशि की जानकारी आप लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। पीएम सूर्य घर योजना में 1 kw के सोलर सिस्टम पर 30000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। 2 kw के सोलर सिस्टम पर 60,000 रुपए और 3kw सोलर सिस्टम पर 78000 रुपए की सब्सिडी दे रही है।

सोलर सिस्टम की कैपिसिटीकीमत (बिना सब्सिडी के)कीमत (सब्सिडी के साथ)
1 Kw60,00030,000 रुपये (30,000 रुपये subsidy)
2 Kw1,20,00060,000 रुपये (60,000 रुपये subsidy)
3 Kw1,80,0001,02,000 रुपये (78,000 रुपये subsidy)
4 Kw2,24,0001,61,000 रुपये (54,000+9,000 रुपये subsidy)
5 Kw3,00,0002,28,000 रुपये (54,000+18,000 रुपये subsidy)
6 Kw3,60,0002,55,000 रुपये (54,000+27,000 रुपये subsidy)
7 Kw4,20,0003,52,000 रुपये (54,000+36,000 रुपये subsidy)
8 Kw4,80,0003,81,000 रुपये (54,000+45,000 रुपये subsidy)
9 Kw5,40,0004,32,000 रुपये (54,000+54,000 रुपये subsidy)
10 Kw6,00,0004,83,000 रुपये (54,000+63,000 रुपये subsidy)

PM Surya Ghar Yojana 2024 के लिए आवश्यक योग्यता | pm surya ghar yojana eligibility

  • इस योजना का लाभ भारत नागरिक को मिलेगा।
  • माधयम एवं गरीब वर्ग की परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

PM Surya Ghar Yojana 2024 के आवश्यक दस्तावेज

यदि आप PM Surya Ghar Yojana लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास आवश्यक दस्तावेज अवश्य चाहिए।

  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

PM Surya Ghar Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आपको pm surya ghar yojana registration online करने के लिए PM Surya Ghar Yojana के ऑफिसियल पोर्टल को करना होगा। या आप सीधे https://pmsuryaghar.gov.in/ में गूगल में टाइप करके सर्च कर हैं। pm surya ghar yojana online apply करने से पहले सभी डॉक्यूमेंट को अपने पास अवश्य रख लें।

  • अब यहाँ आपको वेबसाइट के होम पेज पर Apply For Rooftop Solar के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने पर आपको Registration for Login के निचे रजिस्ट्रेशन सेक्शन में आपने स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ,पावर कंपनी ,और कंस्यूमर नंबर डालना होगा।
  • निचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी पूरी जानकारी और सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक अपलोड करना होगा।
  • सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके फाइनल प्रिंट निकल कर रख लें।

साराँश

दोस्तों उम्मीद है आप सभी को ये जानकारी पसंद आयी होगी। स्कॉलरशिप ,नौकरी ,बिज़नेस ,खेती-बाड़ी , की जानकारी आपको रेगुलर दिया जाता है। आप हमारे सोशल प्लेटफॉर्म से अवश्य जुड़ें।

Home PageClick Here
TelegramClick here
whatsapp groupClick here
Instagramclick here
ऑनलाइन अप्लाई करेंक्लिक करें

  1. pm surya ghar yojana website

    pm surya ghar yojna websit is https://pmsuryaghar.gov.in/

  2. pm surya ghar yojana me 1kw par kitna subsidy milta hai?

    pm surya ghar yojana me 1kw ka cost 60000 hai jis par 50% subsidy milta hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *