nmms scholarship 2022 -23

National Means Cum Merit Scholarship Scheme |NMMS Scholarship 2022-23,Apply last date 30-sep-2022.

National Means Cum Merit Scholarship Scheme |NMMS Scholarship 2022-23,Apply last date 30-sep-2022,document,benefits, ki puri jankri,

NMMS Scholarship 2022: नेशनल मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। दिनांक 20 सितंबर से 30 सितंबर 2023 तक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं एन0एम0एम0एस स्कॉलरशिप योजना 2023 से जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में।

NMMS Scholarship 2023 kya hai ?


National Means Cum Merit Scholarship Scheme (NMMS ) की शुरुआत मई 2008 में शुरू की गई थी। इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र जिनको गरीबी की वजह से अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ने को मजबूर होना पड़ता है।

सरकार को इन छात्रों की अधिक चिंता होती है। सरकार कक्षा 8 में ड्रॉप आउट परिस्तिथियों को रोकने और माध्यमिक स्तर की पढ़ाई को जारी रखने साथ -साथ उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है।

राज्य सरकार से सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकायों के सभी स्कूल जो 9 से 12 तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रतिवर्ष ₹12000 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है। राजस्थान के साथ-साथ स्कॉलरशिप सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए निर्धारित किया गया है।

अधिकांश राज्य / केंद्र शासित प्रदेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करते हैं। जबकि कुछ राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में, छात्रों को स्कूलों के माध्यम से NMMS आवेदन पत्र 2022-23 भरने की आवश्यकता होती है। NMMS Application Form 2022-23 भरने के लिए, छात्रों को आवश्यक दस्तावेज और फीस जमा करके NMMS Registration 2023 पूरा करना होगा। उनके पास आय और जाति प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

National Means Cum Merit Scholarship Scheme 2022 -23 short view.

National Means Cum Merit Scholarship Scheme 2022 -23

Post Name : National Means Cum Merit Scholarship Scheme 2022 -23
Post Category :- Scholarship
Application Begin 20 september 2022
Application End date :- 22 september 2022
Scholarship Available for Class 8th 12th.

Examination Detail

Admit Card Notified .
Examination DateNov-Dec 2022
Result Notified .

Eligibity Criteria :National Means Cum Merit Scholarship Scheme 2022 -23

  • Those candidates who want to apply for this scholarship should be a student of class VII.
  • The applying student must have secured at least 55% marks in class VII and it has been kept 50% for the reserved student.
  • This scholarship will be provided only meritorious and needy student of India only.
  • In this scholarship, such students can apply who should be studying regularly in class VIII in government school or in government schools.
  • In order to continue with the scholarship in higher secondary school, the student has to secure a minimum of 60% marks in the class 10th board examination.
  • The student has to secure minimum 55% marks in class 11th to continue with the scholarship in class 12th. 5% relaxation is given to reserved categories.
  • The annual income of the student’s family should not exceed Rs 1.50 lakh.

Document :National Means Cum Merit Scholarship Scheme 2022 -23

  • Age Proof of Student  Aadhar card, birth certificate.
  •  Bonafide Student Certificate from School.
  • Domicile/ Permanent residence Proof
  • Passing certificate/ marksheets.
  • Mobile Number
  • Email Id
  • Bank Account Details

Benefits:- 

Rs. 12,000/ Years,  for Class 9/10 Or 11/12 .

स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

  • NMMS Yojana 2023 के लिए आवेदन करने वाला विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में या राजकीय विद्यालयों में आठवीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ाई करना अनिवार्य है।
  • इस स्कॉलरशिप योजना के लिए 7वीं पास छात्र /छात्रायें आवेदन कर सकते हैं आवेदक का सातवीं कक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होना चाहिए। अलावा आरक्षित वर्गों के लिए यह 50% रखा गया है
  • यह योजना के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए है।
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए छात्रों को दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कम से कम 60% अंक लाना अनिवार्य है।
  • विद्यार्थी को कक्षा 12वीं में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए 11वीं में न्यूनतम 55% अंक लाने होंगे। आरक्षित वर्गों को 5% की छूट दी गई है
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल /कॉलेज Bonafide Student Certificate from School/college
  • पिछले साल का मार्क्स शीट
  • आय प्रमाण पत्र ,
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • बैंक पासबुक डिटेल

Apply online

Click Here

Join whatsapp group

Click Here

Join telegram 

Click Here

ये भी पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *