Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022-23 in hindi.

Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022-23 in hindi.

Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022-23 in hindi. भारत देश प्रतिभा की कमी नहीं है यहाँ के खिलाड़ी का बोलबाला पुरे विश्व में किया जाता है। क्रिकेट ,भाला फेंक ,रनिंग ,या बॉक्सिंग में हमारे देश के खिलाड़ियों ने हमेशा देश सर ऊँचा रखा है। परंतु इस चमक के पीछे देश कई मेधावी खिलाडियों का सपना बिच रास्ते में टूट जाता है।

और खेल के प्रति लगाव रखने वाले खिलाड़ियों का हाल और भी बुरा हो जाता है। बहुत सारे खेलाड़ी ऐसे होते हैं जिन्हें खेल से इतना लगाव होता है की वे भूखे पेट भी खेलने को तैयार रहते हैं। लेकिन कमजोर आर्थिक स्तिथि के कारण ये अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं।

अगर इन खिलाड़ियों को सरकार के तरफ से थोड़ी सी भी मदद मिल जायेगी तो इन्हें अपनी मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता है। खिलाड़ियों के सपनों को पूरा करने के लिए Keep India Smiling Foundational Scholarship इनकी मदद करने को आगे आये हैं। आइये जाने पूरी जानकारी।

Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022-23 kya hai ?

Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022-23 के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों की मदद की जाती है सुदूर और पिछडे इलाके में रहने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ी जो मेहनती होने के साथ -साथ प्रतिभावान भी होते हैं। इन प्रतिभाशाली छात्रों का खेल से नाता नहीं छूटे इसके लिए Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022-23 के द्वारा खिलाड़ियों को फाउंडेशन के अलावे mentorship और करियर बनाने के लिए दिशा निर्दश दिया जाता है।

Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022-23

post name:- Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022-23
post type :-scholarship 2022-23
scholarship for sport person
Application begin01 sep 2022 
Application close31 Dec 2022

Eligibility Criteria: Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022-23

  • Applicant must have represented at state/national level in the last 3 years.
  • Applicant ranked should within the top 500 in the national ranking/ within the top 100 in the state ranking.
  • Applicant should be aged between 9 and 20 years as on 31st August 2022.
  • Applicant annual family income should be less than INR 5 Lakhs.
  • Applicant be affiliated with a Sports Coach or a recognized Sports Body/Federation/Academy.
  • Applicant Playing individual sports such as chess, boxing, athletics, swimming, badminton, cycling, gymnastics, martial arts, powerlifting, running, etc.

Document : Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022-23

  • Aadhar card
  • Passport size photo
  • Bank passbook
  • income certificate
  • 10th class marksheet
  • Scanned copy of latest highest achivement in sport ,certificate ,etc.
  • Proof of association and affiliation to recognized Sports Body/Federation/Academy

Benefit : Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022

 Selected sport applicant recived Rs.75000 per years.
Applicant will get Mentorship support from the Colgate KIS Program.

Terms and Conditions.

  • Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Programme for Sportsperson 2022 का आयोजन  Colgate-Palmolive (India) Ltd.के दवरा किया जाता है।
  •  सभी स्टूडेंट अपना अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अपने केटेगरी चयन सावधानीपूर्वक करेंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदक ये न सोचें उनका सिलेक्शन होना तय है।
  • प्राप्त आवेदन का चयन कमिटी के द्वारा तय किया जायेगा।
  • सभी आवेदक ऑनलाइन करने पूर्व सारे डॉक्मेंट को उचित साइज में स्कैन करके उपलोड करेंगे।
  • किसी भी प्रकार के त्रुटि के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
  • गलत मकसद से स्कॉलरशिप हासिल करने वालों के ऊपर क़ानूनी कार्यवाई की जायेगी।
  • चयनित आवेदक को टेक्निकल टीम खुद कॉल किया जायेगा।
  • रेगुलर स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदक का बेहतर प्रदर्शन करते रहना अनिवार्य है।
  • स्कॉलरशिप में किसी भी प्रकार से बदलाव और स्कॉलरशिप को चालू रखने और बंद रखने लिए कंपनी स्वतंत्र है।

ये भी जरूर पढ़ें।

Apply for online scholarship please click on button

प्यारे पाठकों सभी लिए हमेशा नये स्कॉलरशिप लाने कोशिश रहती है। हमारी कोशिश होती है की कम शब्दों में आप सभी को सटीक जानकारी उपलब्ध करा सकूँ। बेवजह के आर्टिकल लम्बे लिखने से आप का कीमती समय बर्बाद होता है। आप सभी निवेदन है ऐसी तरह अपना प्यार बनाये रखें। रेगुलर अपडेट लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने लिए निचे बटन पर क्लिक करें।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने लिए निचे बटन पर क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *